सुनील वारियर का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग सुनर दूल्हा 7th अक्टूबर नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धा इंटरटेनमेंट चैनल से सुबह 7:45 रिलीज होगा.
सुनील बारियर अपने दर्शकों के लिए रोज कुछ नये अलग-अलग तरह के सॉन्ग ला रहे हैं.
सुनर दूल्हा का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है और दर्शकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है. इस गाने का, इस गाने का सूट मुंबई में किया गया और सुनील वारियर कुर्ते में एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ में लीड एक्ट्रेस पूजा सोनी और पूजा सिंह है.
सुनर दूल्हा नवरात्रि सॉन्ग के राइटर मुकेश यादव है जिन्होंने अब तक हिट मशीन ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे सिंगर को गाना दे चुके हैं. इस बार सुनील वारियर धमाल करने वाले मुकेश यादव के सांग पर. इस गाने मे म्यूजिक डायरेक्टर शुभम यादव ने दिया है. गीत मुकेश यादव, पी ऑर ओ-
शाहिद आलम, पोस्टर डिजाइनिंग प्रवीण गुप्ता , कोरियोग्राफी महेश मनमानी , एडिटर शबेश यादव. गाना कोको रिकॉर्डिंग स्टूडियो गोरेगांव में रिकॉर्ड किया गया.
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: