thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


देश में लोगों ने गांधी को राजनीतिक लाभ के रूप में देखा,उनके विचारों को भूल गया।

 असहमति लोकतंत्र की विरासत है लेकिन वह तार्किक होनी चाहिए,गांधी के हिसाब से पंच  परमेश्वर को महत्वपूर्ण स्थान मिलना चाहिए, समाज में समरसता सिर्फ सत्ता तंत्र से संभव नहीं है।


   यह बातें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत स्वराज  से सुराज तक, गांधी से मोदी तक  विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान होटल रूप बिहार में कही।

 

  उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मन का राज ही स्वराज है गांधी का स्वराज सिर्फ आजादी मात्र नहीं।



मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम जी उपस्थित थे,उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज देश आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव को मना रही है,

और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार स्वराज की बात कर रही है इसलिए हमें प्रधानमंत्री जी के साथ सब का प्रयास के नारे को सफल करना होगा।


वहीं उन्होंने कहा कि हमें विदेशी मुगल आक्रांता बाबर और अकबर को महान बताकर पढ़ाया गया जबकि हमारे देश मैं महाराणा प्रताप से लेकर तिलकामांझी जैसे अद्भुत पराक्रमी योद्धा अवतार लिया था।


वहीं उन्होंने कहा कि वीर सावरकर व अंबेडकर के किताब पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गांधी के विचारों को दबाकर गांधी नाम जप कर सिर्फ सत्ता हासिल करने का कार्य लोगों ने किया था।


कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरवंश मनी सिंह ने कहा कि गांधी सामान्य व्यक्ति नहीं वह राजनीति के धर्म योद्धा थे।

सम्मान अपमान से ऊपर उठे गांधी युगों–युगों तक स्वीकार्य रहेंगे।


भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि भारत में कई तरह के विचारधारा के लोग फलते फूलते हैं और बिखरते हैं,लेकिन गांधी का विचार सदैव अमर रहेगा।


   इससे पूर्व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, प्रीति शेखर,नमन मिश्रा,आनंदराम ढनढानिया  के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा,दिलीप निराला ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा कर रहे थे।



   अपने अध्यक्ष संबोधन के दौरान जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय,नानाजी देशमुख ने गांधी के ग्राम दर्शन को आत्मसात किया और उसे लोगों तक पहुंचाने का काम किया। 

वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हमें खुद में गांधी तरासना होगा।


तत्पश्चात सभी लोगों ने बरारी सीढ़ी घाट पहुंचकर नमामि गंगे प्रकल्प के  जिला संयोजक डॉ आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में  पतित पावनी मां गंगा की पावन आरती की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, विपुल सिंह,जिला महामंत्री देवव्रत घोष, किरण सिंह, उमाशंकर, मनीष दास, इंदुभुषण झा, प्रिंस मंडल, श्वेता सिंह, डॉ अमित रंजन सिंह,मुकेश हरि, शैलेंद्र पासवान, कुणाल सिंह,दीपक शर्मा, आदित्य पांडे, बिरेश मिश्रा,ओम प्रकाश द्विवेदी, भोला मंडल, प्यारे हिंद, रंजीत यादव, जीवन कुमार, सुधीर भगत, विनोद सिंहा, मंतोष कापड़ी, नवीन चिंटू,पृथ्वीराज, आशुतोष ढिल्लो, बमबम पांडेय,रूबी दास,जिया गोस्वामी, योगेश पांडेय, आशीष सिन्हा, निरंजन साहा, विष्णु शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दुर्गापूजा त्योहारों को लेकर यातायात एवं सुरक्षा को लेकर हुई विचार विमर्श



दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को लेकर यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले उपायों को लेकर आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को वार्ड 38 में  ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,भागलपुर  की ओर से संवाद गोष्ठी पुलिस प्रशासन एवं व्यापारीगण के साथ चेम्बर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में चेम्बर अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला, महासचिव रोहित झुनझुनवाला, संयोजक अभिषेक जैन ,जॉनी संथालिया ,कोतवाली थाना अध्यक्ष रामप्रीत कुमार जी ,यातायात थानाध्यक्ष भागलपुर श्री बृजेश कुमार जी, उप महापौर श्री राजेश वर्मा भी ने शहर में जाम कैसे कम हो उसके बारे में अपना वक्तव्य रखा । उपमहापौर ने त्योहार के समय होने वाले जाम,उस दौरान बाजार में होने वाली असुविधा एवं यातायात की अव्यवस्था को बेहतर करने के कुछ सुझाव समाधान विचार साझा किया। साथ ही उन्होंने ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा इस संगोष्ठी आयोजन के लिए  सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामूहिक प्रयास ही सार्थक होता है। सामूहिक तौर पर किए गए प्रयास एवं एक दूसरे की राय लेकर उठाए गए कदम से ही बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कोतवाली अध्यक्ष, यातायात निरीक्षक  ने सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिससे बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस संगोष्ठी में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से श्री श्रवण बाजोरिया, बालमुकुंद गोयनका,पुनीत चौधरी, मनीष बुचसिया, गिरधर गोपाल मवांडिया ,आयुष केजरीवाल ,रवि सर्राफ ,राहुल अग्रवाल ,अंकित सराफ, दीपक श्रीवास्तव, निमित गोयनका और शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को।

नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने जनसंपर्क अभियान के तहत दौड़ा कर लोगों से मिलते हुए जनसमस्याओं को सुनें एवं समस्या के समाधान को लेकर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने पहले समाज को शिक्षित होने पर बातचीत किए,समाज के मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दिए, कैसे समाज को नई दिशा दे, कैसे जागरुक करें पर विचार किए , एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहें,।

इसके साथ ही नाथनगर जिला परिषद क्षेत्र दक्षिणी से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार समाजिक न्याय की एक मात्र उम्मीद नारी शक्ति घर घर तक सुख दुःख में पहुंचने वाली  श्री मति रिंकू राज के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगें।

जन जन की यही पुकार नहीं चाहिए नोटों का राज हमें चाहिए रिंकू राज।

साथ में नाथनगर जिला परिषद क्षेत्र दक्षिणी के भावी उम्मीदवार श्री मति रिंकू राज,चतुरी दास,राजू यादव,भवेश यादव, मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

निवेदक -

चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभी तक जीते गए मुखिया की सूची

1.शाहजंगी पंचायत से बीबी तरन्नुम

2. ईमामपुर पंचायत से ईसरत बानो

3. खीरी बांध पंचायत से अजय राय

4 .जंमनी पंचायत से मोहम्मद चांद

5 .बैजानी पंचायत से नवल सिंह


6.सन्हौली पंचायत मुखिया प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद मरगूब


7.बलुआचक पुरैनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में मुकेश मंडल


8. पुरैनी उत्तरी पंचायत मुखिया प्रत्याशी के रूप में बिल्किस प्रवीण


9. पुरैनी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शांहबाज

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुम्बई के प्रेस क्लब में एक यूनिक रियलिटी शो "हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स" हुआ लांच !



शो के ऑर्गनाइजर्स 2 बच्चे शम्स राठौड़ और जयंत बगदा हैं


रियलिटी शोज़ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज मुम्बई में एक अनोखे किस्म का रियलिटी शो "हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स" (Hum Hai Gully Guys Boys & Girls)

लांच किया गया। इस टैलेंट हंट शो की खास बात यह है कि इसके ऑर्गनाइजर्स 2 बच्चे शम्स राठौड़ और जयंत बगदा हैं। इस  रियलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुम्बई के प्रेस क्लब में किया गया जहां मीडिया की भारी संख्या मौजूद थी।


इस टैलेंट हंट इंडिया 2021) आगामी फैशन शो में सभी प्रकार के कलाकारों को मौका मिलेगा। इसमे हिस्सा लेने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इस मे भाग लेने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होगी और इस मे न कोई टेक है, न कोई रीटेक और कोई ऑडिशन नहीं। इस अनोखे फैशन शो में रैंप वॉक, रियलिटी शो, कोरियोग्राफी, फोटोशूट, मेक ओवर, ग्रूमिंग शामिल रहेगी। 


ऑर्गनाइजर शम्स राठौड़ ने बताया कि ये शो 3 दिन तक चलता रहेगा। तो अगर आप कलाकार हैं तो आप पंजीकरण करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

3 दिनों के होने वाले इस इवेंट में फ्री रजिस्ट्रेशन होगा, ऑडिशन नहीं लिया जाएगा। यह शो मुम्बई के किसी बड़े रिसोर्ट या फाइव स्टार होटल में होगा। 


सलमान खान द्वारा एंकर किए जा रहे शो बिग बॉस का फैसला 3 महीने बाद होता है जबकि हम हैं गली गाइस का फ़िनाले ग्रूमिंग के साथ 3 दिनों में रखा जाएगा। 


इस रियलिटी शो के लॉन्च पर इससे जुड़े कई लोग मौजूद रहे। ऑर्गनाइजर्स बच्चे शम्स राठौड़ और जयंत बगदा के अलावा नदीम शेख, प्रिया बगदा, इकबाल वोरा, प्रिया राठौड़, नितिन तायड़े (अध्यक्ष मारिया क्रिकेट अकादमी आज़ाद मैदान), मुश्ताक चनावाला (वाईस प्रेसिडेंट) उपस्थित रहे।


यह रियलिटी शो अपने आप मे एक अलग तरह का कॉन्सेप्ट रखता है जहां पहली बार ऐसा हो रहा है कि दो कम उम्र के बच्चे इस तरह के फैशन शो, रैम्प वॉक का आयोजन कर रहे हैं। दोनो बच्चों शम्स और जयंत की बातों में जो कांफिडेंस दिख रहा था उससे लग रहा था कि दोनों ने काफी तैयारी की है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके माता पिता का इस पूरे मामले में काफी सपोर्ट रहेगा, क्योंकि परेंट्स ने उनकी बहुत हौसलाअफजाई की है और हम चाहते हैं कि देश भर की प्रतिभाएं इस प्रतियोगिता में भाग लें, हमारी टीम उनके टैलेंट को तराशेगी निखारेगी और उन्हें परफॉर्म करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहय्या करवाएगी।


प्रिया बगदा ने बताया कि इस रियलिटी शो के विनर्स को प्रिया फिल्म्स सिने विज़न के बैनर तले बनने वाले म्यूज़िक वीडियो और फिल्मों में अभिनय का चांस भी दिया जाएगा। प्रिया फिल्म्स सिने विज़न प्रेजेंट्स हम हैं गली गाइस में हिस्सा लेने के लिए और इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर डीटेल देख सकते हैं। 

www.priyafilmscinevision.com


इस रियलिटी शो में इवेंट मैनेजमेंट एंड पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा निभाई जा रही है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


धारावी के आर्थिक परिस्थिति से गरीब व् दिव्यांग स्कूल के बच्चों को महानगर पालिका जी/उत्तर विभाग के माध्य से बच्चो को ऑनलाइन शिक्षण में मद्त हेतु  TAB वितरण की योजन चलाई जाने वाली है। इस योजन का लाभ धारावी के 5 से 9 तक के विद्धार्थी को मिलना चाईए । इस उद्देश्य से धारावी में स्थित सभी क्लाससे , व् शिक्षण संस्था के माध्य्म से धारावी के गरीब ,गरजू बच्चो को योजना का लाभ मिले इस विषय में आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) धारावी के क्लाससे में भेट देखकर योजन की जानकारी दी  व् साथ में निवेदन पत्र भी दिया ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीलर से बहस होने पर राशन कार्ड हुआ रद्द गरीब दाने-दाने को मोहताज*


*भागलपुर*


*कहलगांव एसडीओ के आईडी से कट गई गरीब की राशन*


भागलपुर:भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के घोघा पंचायत के शंकरपुर खवासपुर गांव का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है शंकरपुर खवासपुर गांव की महेश्वरी देवी पति-श्री यादव ने बताया कि डीलर प्रेमलाल मंडल से बकवास होने के ठीक एक-ढ़ेर माह बाद मेरा राशन कार्ड से नाम कहलगांव एसडीओ के आईडी से डिलीट हो गया इपीडीएस वेबसाइट पर देखने पर राशन कार्ड फाउंड केंसील्ड बाय एसडीएम लिखने लगा।एसडीओ के आईडी से उड़ने का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित व्यक्ति इंटरनेट के वेबसाइट पर राशन कार्ड नम्बर-10220080001008020100 डालकर स्वयं अपनी आँखों से देखा पीड़ित का कहना है कि काफी दिनों से कहलगांव अनुमंडल का चक्कर काट चुके हैं और जल्द से जल्द अगर पीड़ित व्यक्ति का राशन नही मिलती हैं तो पीड़ित भागलपुर डीसी प्रेम सिंह मीणा को एक लिखित आवेदन देकर राशन कार्ड डिलीट करने व करवाने वाले के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाही करेंगे इधर पूर्व में हुए डीलर से बकवास के बारे में पीड़ित ने बताया कि डीलर काफी दबंग व्यक्ति है डीलर का मनोबल आजकल सातवे आसमान पर है जिसके कारण मेरी राशन कार्ड को भी रद्द करा दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हथियार के बल पर लाखों की लूट , छानबीन में जुटी पुलिस





सुल्तानगंज / प्रतिनिधि : भागलपुर में दिन पर दिन अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं जिले में चार  आईपीएस अधिकारी होने के बाद भागलपुर की विधि व्यवस्था पर सवाल उठता है , जिले में लूट ,हत्या , अपहरण,  दुष्कर्म जैसे मामला सामने आता ही रहता है ताजा मामला जिले के सुल्तानगंज प्रखंड की है जहां पर छह नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी बस स्टैंड के समीप सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लाखों रुपयों की लूट हथियार के बल पर कर लिया , स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना दोपहर के 2:30 की बताई जा रही है की जानकारी मिलने पर आनन फानन मैं बैंक के वरीय अधिकारी स्थापना प्रबंधक अभिषेक कुमार पहुंचे उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छह  हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर केसियार अजय कुमार झा से तकरीबन 29 22 600 रूपया लूट कर फरार हो गया है , मौके पर पहुंचे बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को इनकी सूचना दी , आनन-फानन में थानाध्यक्ष लाल बहादुर एवं डीएसपी गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , घटना की जानकारी पुलिस इकट्ठा कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी कर दी है , इधर घटना के बाद बैंक कर्मी में भय का माहौल बना हुआ है , घटना के बाद लोगों में काफी दशहत फैला हुआ है !

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ पर बंगाली टोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक डिलर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी डीलर प्रभाकर साह को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ज्योति भारती के द्वारा ज़ख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर साह प्रखंड कार्यालय परिसर से बाईक पर सवार होकर अमरपुर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी बंगाली टोला के समीप बीच सड़क पर बच्चा दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी। डिलर जख्मी अवस्था में पड़ा किनारे पड़ा रहा। सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल लाया। वहीं सुचना मिलने पर एमओ रजनीश झा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी डिलर के परिजनों को दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि हादसे में डिलर के सिर पर गहरी चोट आई है जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में   02/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु  आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को टीकाकरण के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने एवं टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार का निदेश दिया गया है।दिनांक:02/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान एक लाख से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है,तदनुसार शिक्षा विभाग, जीविका से भी टीकाकरण अभियान के तहत  निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की गई है।

सबौर स्थित मतगणना केंद्र परिसर में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की समुचित व्यवस्था  हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश सिविल सर्जन,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुस्तक का हुआ विमोचन।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ ममता कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक सीरियल्स (अनाज) का लोकार्पण गुरुवार को विभाग के सभाकक्ष में किया गया।

पुस्तक के लोकार्पण समारोह में न्यूट्रीशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भागलपुर चैप्टर के जॉइंट सेक्रेटरी व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रेणु रानी जायसवाल, डॉ ममता कुमारी, रविन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

पुस्तक वॉलनट पब्लिकेशन भुवनेश्वर से प्रकाशित हुई है। 135 पृष्ठ की इस पुस्तक में कुल आठ चैप्टर हैं। पुस्तक में महत्वपूर्ण कंटेंट के साथ-साथ आवश्यक टेबल और फिगर को भी समाहित किया गया है। यह पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गयी है। 

टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि यह पुस्तक होम साइंस के छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। पुस्तक में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले खाद्य पदार्थों से शरीर को मिलने वाले अवयवों की चर्चा विशेष रूप से की गई है। साथ ही पुस्तक के माध्यम से न्यूट्रिशन को बढ़ावा देने की हरसंभव कोशिश की गई है। लिहाजा होम साइंस के छात्रों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू 


एंकर...भागलपुर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज जगदीशपुर प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे है। प्रखंड में कूल 1 लाख 17 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कुल 14सौ 65 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कहीं से भी किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती हर एक बूथ पर की गई है। प्रखंड में कुल 82 मतदान केंद्रों को संवेदनशील वही 128 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है। जगदीशपुर के सभी 14 पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ हो गई है जहां बायोमेट्रिक सिस्टम से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है ..

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर में चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह के नेतृत्व में मंदिर में जाकर भजन मंडली को सम्मानित किया जा रहा है।


इसी कड़ी में बुढ़ानाथ मंदिर में नित भजन कीर्तन करने वाली स्थानीय महिलाओं की टोली को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।


जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह बताई की देश भर में चल रहे इस अभियान को हम लोग भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं,

सेवा करना हमारा धर्म है और अधिकार भी।

सम्मान कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने बातचीत में कहा कि बहुत ही सौभाग्य से हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं,भगवान से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दीर्घायु जीवन प्रदान करें।

मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, नारायणी मिश्रा, कुंदन कुमारी, जिला मंत्री मनीष दास, मनोज सिंह, मनोरमा सिंह ,प्रतिभा देवी, बीना देवी थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top