जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को।
नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने जनसंपर्क अभियान के तहत दौड़ा कर लोगों से मिलते हुए जनसमस्याओं को सुनें एवं समस्या के समाधान को लेकर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने पहले समाज को शिक्षित होने पर बातचीत किए,समाज के मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दिए, कैसे समाज को नई दिशा दे, कैसे जागरुक करें पर विचार किए , एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहें,।
इसके साथ ही नाथनगर जिला परिषद क्षेत्र दक्षिणी से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार समाजिक न्याय की एक मात्र उम्मीद नारी शक्ति घर घर तक सुख दुःख में पहुंचने वाली श्री मति रिंकू राज के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगें।
जन जन की यही पुकार नहीं चाहिए नोटों का राज हमें चाहिए रिंकू राज।
साथ में नाथनगर जिला परिषद क्षेत्र दक्षिणी के भावी उम्मीदवार श्री मति रिंकू राज,चतुरी दास,राजू यादव,भवेश यादव, मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।
निवेदक -
चंद्रशेखर प्रसाद यादव
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल
भागलपुर


0 comments: