दुर्गापूजा त्योहारों को लेकर यातायात एवं सुरक्षा को लेकर हुई विचार विमर्श
दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को लेकर यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले उपायों को लेकर आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को वार्ड 38 में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,भागलपुर की ओर से संवाद गोष्ठी पुलिस प्रशासन एवं व्यापारीगण के साथ चेम्बर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में चेम्बर अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला, महासचिव रोहित झुनझुनवाला, संयोजक अभिषेक जैन ,जॉनी संथालिया ,कोतवाली थाना अध्यक्ष रामप्रीत कुमार जी ,यातायात थानाध्यक्ष भागलपुर श्री बृजेश कुमार जी, उप महापौर श्री राजेश वर्मा भी ने शहर में जाम कैसे कम हो उसके बारे में अपना वक्तव्य रखा । उपमहापौर ने त्योहार के समय होने वाले जाम,उस दौरान बाजार में होने वाली असुविधा एवं यातायात की अव्यवस्था को बेहतर करने के कुछ सुझाव समाधान विचार साझा किया। साथ ही उन्होंने ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा इस संगोष्ठी आयोजन के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामूहिक प्रयास ही सार्थक होता है। सामूहिक तौर पर किए गए प्रयास एवं एक दूसरे की राय लेकर उठाए गए कदम से ही बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कोतवाली अध्यक्ष, यातायात निरीक्षक ने सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिससे बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस संगोष्ठी में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से श्री श्रवण बाजोरिया, बालमुकुंद गोयनका,पुनीत चौधरी, मनीष बुचसिया, गिरधर गोपाल मवांडिया ,आयुष केजरीवाल ,रवि सर्राफ ,राहुल अग्रवाल ,अंकित सराफ, दीपक श्रीवास्तव, निमित गोयनका और शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।


0 comments: