धारावी के आर्थिक परिस्थिति से गरीब व् दिव्यांग स्कूल के बच्चों को महानगर पालिका जी/उत्तर विभाग के माध्य से बच्चो को ऑनलाइन शिक्षण में मद्त हेतु TAB वितरण की योजन चलाई जाने वाली है। इस योजन का लाभ धारावी के 5 से 9 तक के विद्धार्थी को मिलना चाईए । इस उद्देश्य से धारावी में स्थित सभी क्लाससे , व् शिक्षण संस्था के माध्य्म से धारावी के गरीब ,गरजू बच्चो को योजना का लाभ मिले इस विषय में आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) धारावी के क्लाससे में भेट देखकर योजन की जानकारी दी व् साथ में निवेदन पत्र भी दिया ।


0 comments: