अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ पर बंगाली टोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक डिलर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी डीलर प्रभाकर साह को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ज्योति भारती के द्वारा ज़ख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर साह प्रखंड कार्यालय परिसर से बाईक पर सवार होकर अमरपुर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी बंगाली टोला के समीप बीच सड़क पर बच्चा दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी। डिलर जख्मी अवस्था में पड़ा किनारे पड़ा रहा। सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल लाया। वहीं सुचना मिलने पर एमओ रजनीश झा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी डिलर के परिजनों को दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि हादसे में डिलर के सिर पर गहरी चोट आई है जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.



















