thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब  ने  सकारात्मक सोच द्वारा जीवन में सफलता पर एक अप्रत्यक्ष मीटिंग का आयोजन किया । इस में देश के कोने कोने से लोग शरीक हुए। इस में मुख्य वक्ता के रूप में बॉलीवुड के जाने माने स्टार यशपाल शर्मा एवं श्रेष्ठ अनुपम IAS  शामिल हुए। यशपाल शर्मा ने कहा इंसान यदि इरादो का पक्का हो तो वो किसी   भी मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन में किस तरह  कठनाईयों का सामना करते हुए मुकाम हासिल किया। इंसान को हमेशा एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए। वही श्रेष्ठ अनुपम ने  जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जीवन की सफलता में माता पिता के योगदान को नही भुलाया जा सकता। उन्होंने ने युवाओं से अपील की जो भी करे पूरी शिद्दत से करे जीवन में सफलता तय है। कारकर्म का संचालन जिला 322 E के GLT coordinator  लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पाल लायन  नम्रता सिंह ने किया । कैबिनेट सचिव लायन सपना सिंह, आई टी चेयरपर्सन लायन नेहा निखिल, लायन प्रदीप जालान, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज टण्डन एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में जुडकर कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम प्रेरणास्रोत होता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


SAVE WATER* मिशन के तहत आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर अनवरत बहते हुए नलकों की मरम्मत करवाने के साथ साथ नए नल की स्थापना करवाई।


एक नल मारवाड़ी टोला लेन, एक नल लाजपत पार्क ढेबर गेट पर एवं एक नल खर्मनचक स्थित काली स्थान के समीप लगाई गई।


तीनों जगहों पर बेहिसाब पानी की बरबादी हो रही थी और दिन रात हमेशा पानी पूरी धार से भारी मात्रा में बहता रहता था।


आगे भी संस्था ने शहर के विभिन्न जगहों पर इस तरह से बहते नलकों से पानी की बरबादी को रोकने का आह्वान लिया है।


इस अवसर पर अनुपम सिंघानिया, अभिषेक बाजोरिया, विशाल बाजोरिया, राजेश जैन, रितेश सहेला, प्रशांत सुचंती, ब्रजेश अग्रवाल, मनोज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नामांकन समिति की एक बैठक सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक में नामांकन हेतु तीसरी मेधा सूची 29 सितम्बर को जारी होगी। नामांकन 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाईन होगा तथा छात्र इसके साथ-साथ डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी कराते जाएंगे। 

प्राचार्य सभी ऑनलाइन एडमिटेड कैंडिडेट का वेरिफिकेशन कर उसकी सूचना कॉलेज पोर्टल पर 08.10.2021 तक अपलोड कर देंगे। 

छूटे हुए छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं एडिट हेतु पोर्टल 09-17 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। 


एसडी कॉलेज गौरीपुर का राज्य सरकार से जिन विषयों में संबंधन प्राप्त हुआ है। उन विषयों में छात्र ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं।


रिक्त बचे सीटों हेतु ऑनलाइन अप्लाईड कैंडिडेट्स सम्बंधित कॉलेज लके प्रिंसिपल से संपर्क कर 'पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर 18-25 अक्टूबर के बीच ऑन स्पॉट नामांकन करा सकते हैं। जिसकी सूची प्रिंसिपल 28 अक्टूबर तक यूएमआईएस को ईमेल से प्रेषित करेंगे। जहां से एप्रूवल के बाद ऑनलाइन प्रोविजनल एडमिशन 28 अक्टूबर तक सम्पन्न कर लेना है।


एमसीए में थर्ड लिस्ट से नामांकन के लउपरांत ऑन स्पॉट एडमिशन पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 29 .09.2021 से 03.10.2021 तक होगा।


कोटा का नामांकन भी ऑन स्पॉट नामांकन के साथ -साथ 18-25 अक्टूबर तक सूची अनुमोदन हेतु यूएमआईएस को भेजा जाना है। 28 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर लेना है।

सभी ऑन स्पॉट एडमिशन तथा कोटा एडमिशन का पेपर वेरीफिकेशन कर संबंधित प्रिंसिपल 05.11.2021 तक  सूची कॉलेज के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे तथा दिनांक 12.11.2021 से सत्र आरम्भ होगा।

जबकि 15.11.2021 से यूजी सत्र 2021- 2024 के पंजीयन की प्रक्रिया प्राम्भ होगी। इसके बाद किसी भी तरह की नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी।


बैठक में डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, यूडीसीए के डायरेक्टर प्रो. नेसार अहमद, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह और पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चेहल्लुम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था  के समुचित संधारण हेतु सदर अनुमंडल क्षेत्र,कहलगांव अनुमंडल  एवं नवगछिया में  अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।भागलपुर जिलांतर्गत विभिन्न अनुमंडल क्षेत्रों में समेकित रूप से कुल तीन सौ पचपन दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चेहल्लुम के अवसर पर दिनांक:29/09/2021 को निर्धारित जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता/अपेक्षित निगरानी का निदेश दिया गया है।

          चेहल्लुम पर्व के अवसर पर आवश्यक सूचनाओ के सम्प्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या:06412402082) दिनांक:28/09/2021 से 30/09/2021 तक तीन पालियो में कार्यशील रहेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डॉ राज सिंह की लिखी देशभक्ति गीत 'वंदे भारत' की हुई रिकॉर्डिंग


मुम्बई। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने डॉ राज सिंह द्वारा लिखी देशभक्ति गीत 'वन्दे भारत' को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम की आवाज़ में रिकॉर्ड किया। ओम मोशन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस अलबम के निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे हैं वहीं पंकज जयरथ लाइन प्रोड्यूसर हैं। 


आपको बता दें कि डॉ राज सिंह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में बतौर रीजनल डायरेक्टर पदस्थ हैं। साथ ही वे साहित्य जगत से भी जुड़े हुए हैं और अब तक उनकी लिखी सौ से भी अधिक कविताएं विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं। 

'वंदे भारत' म्यूजिक वीडियो के साथ डॉ राज सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

 

निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गीत समर्पित कर रहे हैं। इसकी वीडियो शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी तथा अगले महीने किसी अच्छे म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज कर दी जाएगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद के तत्वावधान में रेल यात्री सुविधा विषयक एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगंध की अध्यक्षता में आज हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई। 

बैठक में रेल यात्री सुविधा के विस्तार के बजाय रेल यात्री सुविधाओं में अत्यधिक कटौती करने रेल यात्रियों का आर्थिक दोहन करने बेवजह ट्रेनों का स्पेशल नाम देकर वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं दिव्यांगों बच्चों एवं डेली पैसेंजर के रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया गया है जो कदापि अनुचित अलोकतांत्रिक अनैतिक एवं व्यवहारिक है। 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सलीम सुगंध ने कहा कि रियायती टिकट को अविलंब बहाल नहीं किया गया तो रेल विभाग को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

पूनम जयसवाल एवं अनीता कुमारी ने कहा कि लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सुविधा पर रेल विभाग गंभीर नहीं है। 

अभियंता जफीर अहमद डॉ शमीम आलम एवं मुन्ना खान ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से सभी ट्रेनों को स्पेशल हटाकर नियमित करना चाहिए। 

बाल किशन कुमार एवं अरुण कुमार ने कहा कि भारत में चलने वाली साप्ताहिक कई सुपरफास्ट ट्रेनों को सप्ताह में दो बार चलाना चाहिए। 

कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अख्तर एवं महासचिव राशिद अंसारी ने कहा कि भाग भागलपुर से हावड़ा एवं पटना के लिए एक एक हाई स्पीड सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाना चाहिए। 

इस अवसर पर सर्वसम्मति से उपरोक्त प्रस्ताव को यदि रेल विभाग गंभीरता से नहीं लेगी तो अन्य सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों एवं आम जनता को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। 

इस अवसर पर सुनील कुमार एमजेड हक आमिर खान सत्यप्रकाश झा क मर्तबा कमर जहांगीर मोहम्मद औरंजेब मोहम्मद रज़ा खान मोहम्मद जाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे। 

सलीम सुगंध

राष्ट्रीय अध्यक्ष

मनवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ( केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों बिल अविलंब वापस ले -: डॉ चक्रपाणि हिमांशु  ) 

सेवा में

     संवाददाता महोदय

पूर्व घोषित भारत बंद का भागलपुर बंद आज शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा बंद का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया! बंद स्टेशन चौक भेरायटी चौक खलीफाबाग घंटाघर कोतवाली ततारपुर आदि जगह बैंक स्कूल बंद कराया गया बैंक में केनरा बैंक इलाहाबाद बैंक आईडीएफसी बैंक स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बाजार बंद कराया गया  स्कूल भी बंद कराया गया परीक्षा बाधित नहीं किया गया बंद में सभी वर्ग का सहयोग रहा बंद के दौरान बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल 

 1 कृषक मूल्य सेवा पर करार कानून

 2 आवश्यक वस्तु कानून 

 3  कृषि उत्पाद बाजार और वाणिज्य समबंधन कानून

 अविलंब वापस ले कृषि आंदोलन में शहीद सभी परिवार को पांच ₹500000 (पाचं लाख रूपये) मुआवजा दिया जाए इस देश में किसानों और मजदूरों को उद्योगपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है जबकि देश उद्योगपतियों से नहीं चलता जनता से चलता है जबकि इस देश में सबसे ज्यादा टेक्स किसान और मजदूर देते हैं इसीलिए कृषि व्यवस्था में सुधार के लिए राजद बड़ी लड़ाई लड़ेगी किसानों की आय को दोगुना किया जाए इस देश में भूमिहीन का नाम क्यों नहीं दर्ज होता है दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा उत्पादन देश भारत है तब पर भी गरीबी है सबसे कम अनाज उत्पादन डेनमार्क है जो दुनिया बदल सकता है लेकिन भारत में किसानों एवं मजदूरों को पूंजीपतियों के हाथों में देश का देश को निजीकरण कर देश के किसान मजदूर शिक्षित नौजवान को आत्महत्या करने को विवश हैं बाजार बंद के लिए व्यवसायिक वर्ग को धन्यवाद दिया बंद में शामिल विश्वजीत कुशवाहा, योगेश यादव, सोनाली सिंह, गौतम बनर्जी, दिवाकर मंडल, एजाज अंसारी ,गोपाल यादव, चांदनी कुमारी, मनजीत ठाकुर, मोहम्मद रेहान, हर्षवर्धन कुमार, सुमन कुमार ,प्रीतम कुमार , ब्राजेश कुमार ,कुणाल कुमार ,सोनू कुमार,  मोहम्मद उसमान ,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद पप्पू ,प्रीतम ठाकुर ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे

              आपका

      डॉ चक्रपाणि हिमांशु

  राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा में,


माननीय शिक्षा मन्त्री महोदय,

बिहार सरकार, पटना ।


विषय : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में हुए लाखों रुपए के कॉंपी खरीद घोटाला की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के सम्बन्ध में ।


महाशय,


उपरोक्त विषयक सन्दर्भ में अत्यन्त विनम्रतापूर्वक कहना है कि कोरोना काल में अत्यावश्यक नहीं रहने के बावजूद बगैर वित्त समिति तथा अभिषद की सहमति के पूर्व में खरीदे गए दर (05.00 रुपए प्रति कॉंपी) के दोगुने दर (09.80 रुपए प्रति कॉंपी) पर कॉंपी खरीद कर विश्वविद्यालय कोष से लाखों रुपए का बन्दरबाँट किया गया है ।


ज्ञात हो कि टीएमबीयू, भागलपुर में पूर्व में 05.00 रुपया प्रति कॉंपी की दर से विश्वविद्यालय को कॉंपी सप्लाई करने वाली स्थानीय एजेन्सी को दरकिनार कर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा अपने सम्पर्क के मधेपुरा के महेश्वरी प्रिन्टर्स एण्ड सप्लायर्स नामक एजेन्सी से कोटेशन मंगाकर उससे 09.80 रुपया की दर से 74,97,000 रुपए की 32 पेज वाली 7,65,000 कॉंपी खरीद कर कॉंपी खरीद घोटाला को अंजाम दिया गया है । 


एक साथ 2500000 रुपए से अधिक की खरीददारी नहीं कर पाने की वैधानिक बाध्यता के चलते यह खरीददारी तीन बार में 27 फरवरी 2021, 27 मार्च 2021 तथा 21 जून 2021 को की गई । तीनों बार 24,99,000 रुपए की 2,55,000 कॉंपी खरीदी गई । इस प्रकार कोटेशन पर इतनी बड़ी राशि की खरीददारी कर जहाँ एक ओर राज्यादेश के अनुसार जेम पोर्टल से खरीददारी के निर्देश का उल्लंघन किया गया वहीं दूसरी ओर इस खरीददारी के लिए वित्त समिति तथा अभिषद की भी सहमति नहीं ली गई ।


बगैर अभिषद तथा वित्त समिति की सहमति के कोटेशन पर पूर्व में सप्लाई किए जा रहे दर के दोगुने दर पर खरीददारी का विरोध होने पर विश्वविद्यालय द्वारा बाध्य होकर 24 जुलाई 2021 को टेन्डर निकालने के पश्चात विभिन्न एजेंसियों द्वारा टेन्डर डाले जाने के उपरान्त अन्तिम रूप से 03.85 रुपए की दर से कॉंपी सप्लाई का टेन्डर डालने वाली आगरा की एजेन्सी किड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का टेन्डर स्वीकृत हुआ ।


टेन्डर स्वीकृति के उपरान्त उक्त कम्पनी को दिनांक : 27 अगस्त 2021 को 14,63,000 रुपए की 32 पेज की 3,80,000 कॉंपी सप्लाई करने का ऑर्डर दिया गया । इसी पत्र के माध्यम से 04.75 रुपए प्रति कॉंपी की दर से 2,61,250 रुपए की 40 पेज वाली 55,000 कॉंपी तथा 01.00 रुपया प्रति कॉंपी की दर से 45,000 रुपए की 08 पेज वाली 45000 कॉंपी सप्लाई करने का भी आदेश दिया गया ।


इस प्रकार यदि 09.80 रुपए की दर से खरीदी गई 7,65,000 कॉंपी 03.85 रुपए के दर से खरीदी जाती तो विश्वविद्यालय का 74,97,000 रुपए की जगह मात्र 29,45,250 रुपए खर्च होता तथा विश्वविद्यालय का 45,51,750 रुपए लूटने से बच जाता । 


यदि यथाशीघ्र अत्यावश्यक  होने तथा टेन्डर प्रोसेस में विलम्ब होने की संभावना के वजह से कोटेशन के माध्यम से कॉंपी खरीद की मजबूरी होने के पश्चात 09.80 रुपए कॉंपी की दर से बाहरी एजेन्सी से कॉंपी खरीदने के बजाय पूर्व में 05.00 रुपए प्रति कॉंपी की दर से विश्वविद्यालय को कॉंपी दे चुके स्थानीय एजेन्सी को कॉंपी सप्लाई का ऑर्डर दिया जाता तब भी विश्वविद्यालय का 74,97,000 रुपए की जगह मात्र 38,25,000 रुपया खर्च होता तथा विश्वविद्यालय का 36,72,000 रुपया बच जाता ।


इस सन्दर्भ में पूर्व कुलपति महोदया, प्रो. नीलिमा गुप्ता को दिनांक : ............. तथा दिनांक ..............को दो-दो बार आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जाँच की कराने की मांग के बावजूद उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जो अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है ।


अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में कॉंपी खरीद के नाम पर किए गए महाघोटाला की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कझिया में बांध बनने से कम कम 100 बस्तियों के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा यह बातें आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने संथाल परगना विकास मंच के बैनर तले आयोजित कझिया बचाओ आंदोलन कार्यक्रम के जल सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने बताया कि कझिया में बांध बनने से निपनियां,शुंडमारा,बंका, 

मखनी, 

पंदाहा,जमनी पहाडपुर,रानीडीह, सरौनी ,कुरमीचक,पचरूखी, चीनाढाव,घाट पहाड़ पुर,मारखन,अमरपुर,सहित,करीब 40 पंचायत सब्जी उत्पादन का हब बन जाएगा तथा नदी में मछली पालन से किसान समृद्ध होंगें वहीं ,बोटिंग से मनोरंजन,भूमिगत जलस्तर बढने से पीने के पानी के लिए आसानी से पानी उपलब्ध होगा मगर राजनेताओ ने हमेशा इस गंभीर विषय की अनदेखी की जिससे भादों महीने में ही खेत फटने लगा और किसान पटवन के पानी के लिए त्राहिमाम कर रहा है वहीं नेमोतरी के किसान नीलकंठ वैध  ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा लगातार बालू उठाव से कझिया का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे खेतों के पटवन में काफी दिक्कत होती है,मौजूद किसान नेता कृष्ण कुमार रक्षित एवं विमल कुमार रक्षित ने कहा कि एक तरफ सरकार जल,जंगल,जमीन बचाने की बात करती है वहीँ दूसरी तरफ कझिया जैसी जीवन दायिनी नदी से बेरोकटोक बालू का तस्करी पर मौन हैं,भादो जैसे महीने में अन्नदाता किसान पटवन के पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं वहीं क्रान्तिकारी नेता मदन मंडल ने बताया कि गोड्डा के धरतीपुत्र नेताओं ने कभी भी बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने व अन्नदाता किसानों के पटवन जैसी गंभीर समस्या पर एक शब्द नहीं बोलते,जो कि चिंतनीय है इस मौके पर  मुन्ना साह, प्रेम प्रकाश साह, श्रवण यादव,गोपाल वैध,वकील मंडल  आदि मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा आनन्द राम ढँढानिया सरस्वती विद्या मन्दिर, भागलपुर में लायन्स इण्टरनेशनल की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन लायन्स इण्टरनेशनल के द्वारा लगभग 210 देशों मं प्रत्येक वर्ष 11से 13 वर्ष के स्कूल के बच्चों के बीच शांति और भाईचारे को बढाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का विषय WE ARE ALL CONNECTED  है। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्षा लायन बबीता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में आज जज के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनन्त कुमार सिंह एवं लायन्स इण्टरनेशनल जिला 322E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायनडाॅ.पंकज टण्डन हैं। संयोजक लायन ज्योति लाल,लायन अमिता मिश्रा, लायन किरण बैजवानी ने बतलाया कि कुल 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।  प्रथम स्थान के लिए आदित्य आनन्द, 8A, द्वितीय स्थान दिव्यांश मिश्रा 8A के लिए  एवं तृतीय स्थान के लिए अनन्या शर्मा    7C को पुरूस्कार प्रदान किया गया। आज इस कार्यक्रम में सचिव लायन पूनम टिबड़ेवाल,लायन सारिका खेतडीवाल,लायन ऊमा डालूका,लायन पल्लवी सिंहानिया,लायन अरूणिमा सिन्हा, लायन मोनिका बैजवानी ,स्कूल की ओर से रूपम रानी ,राज लक्ष्मी उपस्थित रहीं । जोनल चेयरपर्सन लायन रीतेश सहेला ने लायन फेमिना के सेवा कार्य की तारीफ की और बधाई दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने रैपर हितेश्‍वर को किया सम्‍मानित


पीएम मोदी को समर्पित करते हुए गाया था वंस अगेन मोदी, अब हो रहा वायरल


केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग के मंत्री सह वरिष्‍ठ भाजपा नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने आज रैपर हितेश्‍वर को सम्‍मानित किया। नकवी ने उन्‍हें प्रधानमंत्री पर बनाए उनके गाना वंस अगेन मोदी को लेकर अंगवस्‍त्र से सम्‍मानित किया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री रवि भी मौजूद रहे। मौके पर हितेश्‍वर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, युवाओं के आइकन हैं। उन्‍होंने देश – दुनिया में भारत का मान बढ़ाने का काम किया है। उनके नेतृत्‍व में भारत हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। ऐसे में यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैंने उनके लिए गाना वंस अगेन मोदी गाया है। उम्‍मीद है यह लोगों को खूब पसंद आयेगी और वे एक मजबूत व जिम्‍मेदार नेतृत्‍व की अहमियत समझेंगे।


लिंक : https://youtu.be/L7HjtwbUTDE


हितेश्‍वर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उनके कुशल नेतृत्‍व को लेकर एक जनजागृति वाले गाने का निर्माण किया। हितेश्‍वर ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। अब यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और वायरल हो रहा है। इस गाने को भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के अध्‍यक्ष एजाज देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। लिरिक्‍स कुणाल बिहारी का है और म्‍यूजिक रीवन सिंह का है। निर्देशक प्राण पांडा हैं। स्‍पेशल थैंक्‍स अभिषेक गजान को दिया गया है। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला में एकता कप्टा ने की पोषण माह -2021 कार्यक्रम की अध्यक्षता 


हिमाचल प्रदेश:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला स्थित कुसुम्पटी में  पोषण माह- 2021 अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक एकता कप्टा ने की।

उन्होंने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, पोषण वाटिका में पौधारोपण, स्थानीय व्यंजनों पर आधारित प्रदर्शनी व स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों पर लगाए गए स्टॉल का भी शुभारंभ किया।


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एकता कप्टा ने कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, वैसे ही हमारे दैनिक आहार में लवण, विटामिन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का होना आवश्यक है। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों तक पोषण की महत्ता का संदेश लेकर जाना है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए समग्र पोषण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिशुओं, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पर्याप्त पोषण उपलब्ध करवाना है। इसकी टैगलाइन "सही पोषण देश रोशन" रखी गई है। प्रदेश में भी विभाग के माध्यम से इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पोषण माह-2021 के दौरान प्रत्येक सप्ताह के लिए अलग विषय वस्तु (थीम) रखी गई है। इसमें 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गई। 8 से 15 सितंबर तक योग और आयुष सप्ताह मनाया गया। 16 से 23 सितंबर तक क्षेत्रीय पोषण किट आंगनवाड़ी लाभार्थियों के माध्यम से बांटी गई। 24 से 30 सितंबर तक गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पौष्टिक भोजन वितरण करवाया जा रहा है।

उन्होंने पोषण अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी की सराहना की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के साथ-साथ जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यों में भी उनका सराहनीय योगदान रहता है।

उन्होंने इस अवसर पर गोद भराई, अन्नप्राशन, बधाई संदेश, शगुन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया और पोषक तत्वों से निर्मित एक केक भी काटा। उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनों को पोषण की शपथ दिलाई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर"  आज के कार्यक्रम की मुख्य विषय वस्तु रही है। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला (शहरी) ममता पॉल, मशोबरा से रूपा राणा तथा स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थी।

समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आईसीडीएस तथा अन्य योजनाओं पर आधारित नाटियां एवं गंगी भी प्रस्तुत की। महिलाओं एवं बच्चों के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति राम भज शर्मा द्वारा की गई! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं आप अथवा स्वयं से पहले आप के सिद्धांत पर कार्य करती हैं! राम भज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रधानाचार्य कार्यालय,अधीक्षक कार्यालय,कक्षा कक्ष, स्टाफ रूम एवं विद्यालय परिसर,गमलों में लगे पौधे एवं एनएसएस वाटिका में लगे देवदार के पौधों की नेलाई, गुड़ाई तथा दीवारों में उगी घास की सफाई की गई ! जो स्वयंसेवक वैश्विक महामारी कोविड के कारण विद्यालय नहीं आ सके,उन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया! इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने अपने घरों से ही निबंध लेखन,नारा लेखन, पेंटिंग पौधारोपण, एवं योगा में ऑनलाइन हिस्सा लिया! स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, धर्मपाल शर्मा, दिलीप शर्मा, मनोज शर्मा, देवराज शर्मा, प्रताप चौहान,गोपाल ठाकुर, आत्माराम ठाकुर,कपिल देव सरस्वती, कल्याण वर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, अमित कुमार, लिपिक सुनील शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा एवं जगपाल ठाकुर मौजूद रहे!


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top