उत्तरप्रदेश//
बढ़नी-सिद्धार्थनगर //
• *बीते शुक्रवार की देर रात ढेबरुआ पुलिस की बर्बरता व कारस्तानी*
• मशहूर शायर मुनव्वर राणा द्वारा महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबान से किये जाने बाद *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच* के कार्यकर्ताओं द्वारा *ढेबरुआ तिराहे* पर पुतला फूंकने बाद, मुकदमा दर्ज कराने थाने पर गए स्वदेशी जागरण मंच, गोरक्ष प्रांत युवा प्रमुख लालकेश्वर मणि त्रिपाठी, विभाग संयोजक गोरक्ष प्रांत शिवा जी, ब्लॉक संयोजक अमन पांडेय, लक्ष्मण यादव, शिवांशु मिश्रा, संजय, रामकिशुन, मनोज, मनोज, मिथलेश पांडेय, कन्हैया, पहलू, मनीराम यादव, श्याम सलोने, राकेश, राधेश्याम पाल, राम किशुन, राकेश गौतम सहित 31 कार्यकर्ताओ को ढेबरुआ एसओ दिनेश चंद्र चौधरी, एसआई अमित कुमार व शिवदास गौतम ने दी भद्दी गालियां, कोई वीडियो रिकार्डिंग व फोटो न खींच सके इसलिए सभी का मोबाइल छीन व थाना परिसर की सभी लाइट को बंद करवाकर सभी को कमरे में बंदकर पट्टे से की पिटाई
• *एसओ के विवादित बोल, कहा 'वहां अफगानिस्तान में तालिबान वाले आतंक मचाए हुए हैं और यहां आरएसएस वाले'। रायफल चोरी में मुकदमा दर्ज कर सबको अंदर कर दूंगा*
• शनिवार की देर शाम पीड़ित व आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देकर एसओ सहित दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का किया मांग
• कार्रवाई न होने पर आगामी 24 अगस्त से आमरण अनशन की दी चेतावनी
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।

























