बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन।
भागलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता
भागलपुर : भागलपुर घंटाघर भगत सिंह चौक पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,वहीं सरकार द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी केबिनेट के फैसले के विरोध में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार के नेतृत्व में जिला स्कूल से जुलूस निकालकर भगत सिंह चौक पर समापन किया गया,इसके साथ ही भगत सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ विरोधी नारेबाजी कर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि सरकार जो प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नया नियमावली कैबिनेट द्वारा जो पास किया गया है ,उक्त फैसले को सभी शिक्षक विरोध करती है,जबकि सरकार द्वारा ही बनाया गयी नियोजित शिक्षकों की नियमावली को दरकिनार कर दिया है।


0 comments: