आज रक्षाबंधन के दिन हमारी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के साथ मनाया गया रक्षाबंधन।
रक्षाबंधन का पर्व मुख्यतः भाई-बहन के बीच का त्यौहार होता है परंतु रक्षाबंधन के दिन हमें उनके प्रति भी कृतज्ञ होना चाहिए जो हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए दिन रात हर समय बिना रुके थके हर वक्त समर्पित भाव से समर्पित रहते हैं।
हर अनजान खतरों के बीच हम सबको सुरक्षा प्रदान करने के लिए धूप गर्मी बरसात हर मौसम में अपने घर परिवार की बिना चिंता किए हमारे परिवार की चिंता में समर्पित रहते हैं।
इस कोविड-19 काल में यह बात प्रत्यक्ष रूप से साबित हुई थी जिस समय हम सब अपनी सुरक्षा के लिए घरों में कैद हो गए थे तो यही लोग हमारे शहर की सुरक्षा के लिए हम सब की सुरक्षा के लिए दिन रात 24 घंटे खड़े रहकर हम सब को सुरक्षा प्रदान किया।
और हमेशा करते रहेंगे।
तो आइए इस रक्षाबंधन हम इन सब को रक्षा सूत्र बांधकर इनकी सेवा के प्रति कार्य के प्रति उनके समर्पण त्याग बलिदान कर्तव्य निष्ठा को नमन करते हैं।
इस हेतु मैंने आज इनको रक्षा सूत्र बांधा।।
चांद झुनझुनवाला
भागलपुर बिहार


0 comments: