लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा प्रस्तावित सघन बाढ़ राहत सेवा शिविर के प्रथम चरण में आज सखीचंद घाट, नया बाजार स्थित 50 जलमग्न घरों को सहायता पहुंचाई गई।
क्लब ने चूड़ा, दालमोठ, बिस्कुट, पानी बोतल, मोमबत्ती, माचिस के पैकेट बना कर सभी पीड़ितों में बांटे।
पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया ने जल निकासी के बाद फैलने वाली डेंगू जैसी बीमारियों के रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविर की भावी योजना के बारे में भी जानकारी दी।
द्वितीय चरण का बहुत जल्द आयोजन साहेबगंज मोहल्ले की ओर किया जाएगा।
इस अवसर पर संयोजक प्रशांत सुचंती, रेवन सर्राफ, विशाल बाजोरिया, ब्रजेश अग्रवाल, अविनाश साह, राजेश जैन, आलोक सिंघानिया, प्रीतम कुमार, सुनील झुनझुनवाला एवं अन्य उपस्थित थे।


0 comments: