अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट ने पूरी की फ़िल्म "हत्यारा" की शूटिंग, 22 अगस्त से सोनभद्र में करेंगे "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग
अर्धांगिनी फेम वर्सटाइल ऎक्टर सूरज सम्राट ने अपनी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग छपरा बिहार में पूरी कर ली है। निर्माता निर्देशक बृजेश पाठक की इस फ़िल्म में सूरज सम्राट के साथ पल्लवी गिरी नजर आएंगी। यह एक्शन फिल्म नवम्बर में छठ पूजा के अवसर पर रिलीज की जाएगी। हत्यारा में सूरज सम्राट अंधे के चैलेंजिंग किरदार में दिखेंगे।
आपको बता दें कि सूरज सम्राट की फ़िल्म हत्यारा का पहला शेड्यूल फरवरी में।पूरा हुआ था। उसके बाद बिहार के छपरा जिला में इसका पांच दिवसीय सेकंड शेड्यूल कम्प्लीट किया गया। सूरज सम्राट इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारा की कहानी दर्शकों को झकझोर कर रख देगी। यह बदला और एक्शन से भरपूर एक एंटरटेनर सिनेमा है जिसमें मेरा रोल भी ऑडिएंस के लिए काफी नया और चौंकाने वाला होगा। हमने फ़िल्म को हंड्रेड पर्सेंट दिया है और उम्मीद है कि ऑडिएंस इसे पसन्द करेगी।"
इंदुचन्द्र फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म हत्यारा के लेखक, निर्देशक और निर्माता बृजेश पाठक, डीओपी एम नागेंद्र व मोहन कुमार, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डांस मास्टर पवन, संगीतकार दामोदर राव, सूर्यकांत सिंह, गीतकार शैलेश संगम, मनोज द्विवेदी हैं। फ़िल्म के कलाकार हैं सूरज सम्राट, पल्लवी गिरी, बबली नायक, उदय सिंघानिया, चाँदनी चुलबुल, गोपाल राय,मनोज द्विवेदी, तृषा खान, संजय वर्मा, सीमा सरगम, धर्मेंद्र धरम, अशोक कालरा, उदय श्रीवास्तव, राज कपूर शाही, अशुतोष, राहुल श्रीवास्तव।
गौरतलब है कि सूरज सम्राट की इस साल नवंबर दिसम्बर तक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जैसे किन्नर, तेरी दुल्हन सजाऊंगी, सूरज द रिवेंजर, हमदर्द, दिल तुझको पुकारे और हत्यारा। वे आगामी 22 अगस्त से सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में अपनी नेक्स्ट फ़िल्म "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: