बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा , नरकटिया - नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध सुरक्षित / बिहपुर , भागलपुर बिहपुर व खरीक प्रखंड के कई गांवों को गंगा के जलप्रलय से बचाने वाले नरकटिया - नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध पर पानी का अत्यधिक दबाव होने के बावजूद फ्लड कंट्रोल विभाग एवं सोनवर्षा समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों के मुस्तैदी की वजह से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।उक्त बातें बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी उर्फ श्रीहरि ने तटबंध की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद क ही निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी तटबंध पर पहुंचे थे शुक्रवार प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बीते दो दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी आने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है , लेकिन इस् के बाबजूद फ्लड कंट्रोल विभाग एवं सोनवर्षा समेत अन्य गांवों के ग्रामीण तटबंध पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि वे 18 अगस्त को जब लत्तीपुर से राघोपुर होते हुए भागलपुर जा रहे थे , तो का परिस्थिति अगर नरकटिया से नन्हकार बांध पर उत्पन्न होती है तो रास्ते में देखने के लिए मिला कि सड़क किनारे सुरक्षित जगह पाने के सोनवर्षा पंचायत के आमलोग भी अपना आशियाना ढूंढने के बजाय लिए लोगों में होड़ मची हुई है ।पूछने पर पता चला कि राघोपुर बांध में गंगा के कटाव से बांध को ही सुरक्षित करने के लिए तटबंध पर दो - तीन जगह चूहे के बिल से पानी का अत्यधिक रिसाव हो रहा पहुंचकर श्रमदान करने के लिए तत्पर हो जाते है ।इसी वजह से सोनवर्षा है।इसलिए बांध टूटने पर हम लोग अपना आशियाना बनाने के लिए समेत अन्य कई गांवों के लोग वर्ष 2003 / 2016 / 2019 और इस बार जगह को सुरक्षित कर रहे हैं । रंजीत चौधरी ने कहा कि वही इस तरह 2021 में भी गंगा के रौद्र रूप में आने के बावजूद भी सुरक्षित है ।


0 comments: