फौजी भाइ के लिए बहन का संदेश देता रितेश पांडे का गाना "राखी के दिन चल अइहs" हो गया रिलीज
फौजी भाइयों के लिए एक बहन का संदेश देता हुआ सुपर स्टार रितेश पांडे का प्यारा सा रक्षाबंधन पर गाना "राखी के दिन चल अइहs" रिलीज हो गया है। रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज वीडियो सांग को खूब पसन्द किया जा रहा है। गाने को एक थीम और कॉन्सेप्ट के अनुसार फ़िल्माया गया है। दिल छू लेने वाले गाने की विशेषता यह है कि इसमें एक बहन का फौजी भाई देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात है और इधर रक्षाबंधन पर उसकी बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेचैन है। फौजी भाइयों के लिए समर्पित गीत को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है।
लिंक
https://youtu.be/z-cqsbR4SBo
सुपर स्टार रितेश पांडे की आवाज का जादू इस गीत में महसूस किया जा सकता है। एक बहन के दर्द को और रक्षाबंधन की अहमियत को दर्शाते इस म्यूज़िक वीडियो को मार्मिक अंदाज में शूट किया गया है। इस गाने के खूबसूरत शब्दों को लिखा है आर आर पंकज ने जबकि आशीष वर्मा ने इसका संगीत तय्यार किया है। निर्माता राजीव पांडेय, निर्देशक सोनू वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: