thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर।।




सर कटी लाश मिलने से सनसनी...

ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम पचमोहनी निवासी विकास गुप्ता की इटवा आई टी आई कॉलेज के प्रथम फ्लोर पे गर्दन कटी हुई मिली 17 वर्ष विकास की लास।

परिजनों का कहना कि विकास सोमवार शाम लगभग चार बजे इटवा के निकाला था ।देर रात तक बिकास का वापस न आने पर परिजनों ने वच्चे को ढूंढना सुरु किया ,पूरे छेत्र व खास रिस्तेदार से पूछने पर भी जब कोई शिनाख्त नही मिली तो परिजन घर वापस गए ।सुबह फिर परिजन बच्चे को ढूंढने के लिए निकले किसी संदिग्घ व्यक्ति बताया कि किसी बच्चे  की लाश आई टी आई कॉलेज के पास पड़ी है, सूचना पाकर पहुंची इटवा। पुलिस लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस घटना से पूरे छेत्र में भई का माहौल बना हुआ है।


इटवा थानाक्षेत्र की घटना।



रिपोर्ट 

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *चलन्त न्यायालय  (लोक अदालत) में दिव्यांगजनो की समस्याओं का की गई सुनवाई  गया जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्ड मुख्यालय में 1050 अधिक परिवादों का किया गया निदान*



गया  दिव्यांगजनो के लिये गया  जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय का आयोजन आज सुबह 10 बजे से किया गया चलन्त न्यायालय का आयोजन सभी प्रखण्ड मुख्यालय में किया आदरणीय डॉ शिवाजी कुमार राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार ऑनलाइन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश किया और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया गया  है जिस में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलमंत कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नगर प्रखण्ड, रवि रंजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा, अभय कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानपुर, आनन्द प्रकाश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वजीरगंज, सतीश कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोधगया, परमानंद पंडित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फतेहपुर, कुन्दन कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेलागंज एवं रीता रानी अनुमंडलीय अध्यक्ष सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, सभी प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड जीविका प्रबंधक एव सभी प्रखण्ड के अंचला अधिकारी सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला बुनियाद केंद्र प्रबंधक एव अन्य अधिकारी एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड सचिव , समाजसेवी भी उपस्थित थे आज का न्यायालय में दिव्यांगता प्रमाणन पत्र रासनकार्ड कार्ड ,जॉब कार्ड ,दिव्यांगता पेंशन ,आवास योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा, ऋण,ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओं को निदान किया गया नगर प्रखण्ड गया में,205 परिवादों का निपटारा किया गया मानपुर प्रखण्ड में 115परिवादों का निपटारा किया गया है बोधगया प्रखण्ड में 190 परिवादों को निपटारा किया गया, टनकुप्पा प्रखण्ड में 136एवं  फतेहपुर प्रखण्ड में188,बेलागंज प्रखण्ड में 121 एव वजीरगंज प्रखण्ड में 95 परिवादों का निपटारा किया गया है और डॉ शिवाजी कुमार के द्वारा सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों का औचक निरक्षण किया गया और दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुना गया और प्रखण्ड स्तरीय सभी अधिकारियों को निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया है.


Read More»

thumbnail

फ़िल्म निर्माण में उतरे सुपर स्टार पवन सिंह, मकर संक्रांति पर किया अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म का मुहूर्त..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



पवन सिंह और रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फ़िल्म 'साइको सईयां' का हुआ भव्य मुहूर्त* 


बॉलीवुड में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले कई अभिनेता व अभिनेत्रियां इन दिनों फ़िल्म निर्माण के लिए अपना प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं। कुछ यही अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिला रहा है, जब भोजपुरी के सबसे सफल अभिनेता और लोकगायक पवन सिंह ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया है। पवन के प्रोडक्शन हाउस का नाम माँ अम्मा फिल्म्स है, जिसके बैनर तले मकर संक्रांति के अवसर एक धमाकेदार फ़िल्म 'साइको सईयां' का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ के साथ किया गया। वहीं, इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) हैं। 


फ़िल्म 'साइको सईयां' का निर्देशन इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक व सिनेमेटोग्राफर देवेंद्र तिवारी करेंगे। इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ रितेश पांडे लीड रोल में धमाल मचाने वाले हैं। दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। पवन सिंह के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो बथता कमरिया से चर्चा में आई अभिनेत्री डिम्पल सिंह फ़िल्म की फीमेल लीड हैं। उधर, फ़िल्म 'साइको सईयां' के मुहूर्त के बाद भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में चर्चा का बाजार भी गरम है। पवन और रितेश के फैन्स उन दोनों को साथ देखने को लालायित हैं, वहीं मेकर्स को भी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसका दावा यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा भी कर चुके हैं, कि फ़िल्म 'साइको सईयां' साल 2021 की बड़ी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म होगी। 


आपको बता दें कि फ़िल्म 'साइको सईयां' की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी। इस फ़िल्म के निर्माता अजीत सिंह हैं। निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा और सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं। कार्यकारी निर्माता विष्णु सिंह हैं। 

सनोबर ख़ान पटना से _

Read More»

thumbnail

आम्रपाली दुबे को खेसारीलाल यादव कहेंगे 'डोली सजा के रखना'

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'मेहंदी लगा के रखना' बाद रजनीश सिंह लेकर आ रहे हैं 'डोली सजा के रखना' 


भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे साल 2021 में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे दोनों जल्द ही फ़िल्म 'डोली सजा के रखना' में साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका निर्देशन रजनीश मिश्रा करेंगे। इस फ़िल्म की घोषणा मकर संक्रांति के बाद रजनीश मिश्रा ने कर दी है। इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण एक्टर सिंगर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ रजनीश मिश्रा का निर्देशन होगा। रजनीश इससे पहले भोजपुरी सिनेमा की दिशा और दशा बदलने वाली ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'मेहंदी लगा के रखना' बना चुके हैं और अब डोली सजा के रखना लेकर आ रहे हैं।


हालांकि इस बार रजनीश मिश्रा ने अपनी फिल्म डोली सजा के रखना में अपने चहेते सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट यूट्यूब की भोजपुरी सेंशसन आम्रपाली दुबे के साथ कास्ट किया है। आम्रपाली पहले भी खेसारी की फिल्मों में आंशिक तौर पर नज़र आईं हैं, लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी फ़िल्म का प्रधान किरदार होगी। इसको लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता का माहौल है।


आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में खेसारी लाल के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही है। खेसारी लाल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'नए साल में नयी शुरुआत 'डोली सजा के रखना'। उनके इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं और सभी जल्द ही इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फ़िल्म का निर्माण एस आर के म्यूजिक से हो रहा है। इसके लेखक निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा व सर्वेश कश्यप हैं।

सनोबर ख़ान पटना से _


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला में18 से 17 फरवरी तक चलाया जाएगा रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियान-उपायुक्त


जिला सिरमौर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए  जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021  तक रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियाना चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

 उन्होने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा रोड सेफ्टी सप्ताह को रोड सेफ्टी माह में बदल दिया गया है  और इस पूरे माह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम व शिविरों  का आयोजन किया जाएगा।

    उन्होने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त  पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, पैदल चलने वालों की समस्याओं की जाँच, पुलिस की मदद से तेज गति वाली गाड़ियों की चेकिंग, परिवहन संघों में सुरक्षा उपाय जागरूकता कार्यक्रम, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट के उपयोग के बारे में जागरूकता, वाहन फिटनेस के बारे में जागरूकता,  यातायात नियमों का पालन, सीट बेल्ट का प्रयोग, नेत्र जाँच शिविर, मुफ्त चश्मे का वितरण, खतरनाक और रैश ड्राइविंग के बारे में जागरूकता, डीलरों के साथ बैठक (वाहन खरीदार को दी जाने वाली पहली हाथ जानकारी), डीलर द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर खरीदार को निःशुल्क हेलमेट, पुलिस के सहयोग से नशे में गाड़ी चलाना आदि के बारे में लोगो को जानकारी दी जाएगी।

  उन्होने बताया कि इस पूरे माह के दौरान राजगढ, पांवटा साहिब में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करना, एचआरटीसी और निजी बस चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर, सड़क सुरक्षा राजदूत की नियुक्ति करना, मोटर बीमा पर कार्यशाला, कम बीम और उचित संकेतों के इस्तेमाल पर जागरूकता, व्यवहार संबंधी दृष्टिकोण और ई-परिवाहन व्यस्था पर कार्यशाला, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उचित प्रक्रिया पर कार्यशाला, सड़क सुरक्षा कानूनों पर शून्य सहिष्णुता तथा निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर (वीटराग मोटर्स द्वारा प्रायोजित)का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


21 जनवरी तक आगामी लोक सभा व विधानसभा चुनाव के लिए जिलावासी मतदाता सूची में अपने नाम की करे पुष्टि-डा0 परूथी


जिला सिरमौर में आगामी लोक सभा व विधान सभा चुनाव के लिए जिला के सभी पाँचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 55-पच्छाद (अ0जा०), 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी (अ0जा0), 58--पॉवटा साहिब व 59- शिलाई के मतदाता 21 जनवरी 2021 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि कर सकते है यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डा0 आ0के0परूथी ने दी।

उन्होने बताया कि अन्तिम रुप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 380384 मतदाता पंजीकृत है जिनमें से 198550 पुरुष मतदाता तथा 181834 महिला मतदाता है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी०एम०) के कार्यालयों में जिलावासियो के निरीक्षण के लिए आज से 21जनवरी 2021 तक उपलब्ध होगी।

उन्होने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2021 को पूर्ण कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को दिनांक 15जनवरी 2021 को अन्तिम रुप से प्रकाशित कर दी गई है।

उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया जाता है कि वे अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालय से अवश्य करे ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि  वेबसाईट " http://www-ceohimachal-nic-in "  में भी कर सकता है और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास पर आवेदन कर सकता है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 " पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा   

   धर्म है ।" : डा. राज कुमार नाहर 

-----------------------------------------------

 कुष्ठ रोगियों से प्यार करें , उन्हें कुष्ठ 

 रोगी कहकर संबोधित ना करें । वो 

भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ये 

रोग लाईलाज अब नहीं है। इनका सम्मान करें । डा. सच्चिदानंद सिंह साथी सच में  "कुष्ठ रोगी - प्रहरी " थे 

उन्होनें संपूर्ण जीवन शिक्षोथान के साथ ही कुष्ठ रोगियों की सेवा में बिता

दी . होली पर्व के अवसर पर उन्हें पुआ ,पुरी देना , गालों पर गुलाल लगाना , उनके जख़्म पर मरहमपट्टी

करना इस बात का प्रमाण है कि वास्तव में डा . साथी सामाजिक व 

सांस्कृतिक प्रहरी थे ये बातें  आज 

 

कुष्ठ नियंत्रण इकाई , गुलज़ार बाग़,

पटना 7 के सभागार में डा. साथी जी 

** की प्रथम पुण्य स्मृति ** दिवस पर 

स्वराँजलि द्वारा आयोजित श्रधांजलि  

सभा में कही । 

महासचिव डा. ध्रुव कुमार नें  डा . साथी को सदी का सच्चा संत ,कुष्ठ सेवक व  महान शिक्षाविद बताया .

उन्होनें कहा सच्चे अर्थो में सिर्फ़ 

वो नव समाज के निर्माता ही नहीं 

थे बल्कि विद्यार्थिओं के निर्माता थे,

"युवाओं के हमकदम " साथी थे। 

-----------------------------------------------

कुष्ठ रोगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा . पीयूष कुमार ,

डा . सुनीति सिन्हा नें समवेत 

स्वर में डा. साथी को महान चिंतक

लोकशिक्षक की संज्ञा दी। 

कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक व कुष्ठ सेवक 

मोहम्मद अली जो 35 वर्षों से कुष्ठ 

रोगियों की सेवा कर रहें हैं ,नें कहा 

सेवा - भाव मैनें बचपन से डा. साथी 

से सीखा और कुष्ठ रोग की पहचान 

व निदान पर विस्तार से चर्चा  की .

 डा. साथी के आत्मीय मित्र व लघुकथाकार अहमद रज़ा हाशमी नें 

आचार्य साथी को "सर्व धर्म प्रहरी " 

व इंसानियत का मसीहा  कहा । साथ ही इन्होनें कहा की वो युगपुरुष थे ,ऐसा संत सदियों में एकबार ही 

धरती पर अवतरित होते हैं। हम सभी 

उन्हें नमन करते हैं। 

** दूरभाष पर डा . साथी की पत्नी 

  डा. किरण सिन्हा , पारिजात सौरभ 

  पीक्की , मोनी , सोनी सहित पुरे परिवार नें समवेत स्वर में कहा डा.

साथी एक अच्छे पिता , पति के साथ 

ही बहुत ईमानदार " लोकसेवक " थे.

---------------------------------------------- 

---------------------------------------------

** इस पुनीत अवसर पर कुष्ठ रोगियों 

 भोजन कराने के साथ ही उन्हें एक थाली , गिलास उन्हें दानस्वरूप भेंट 

दिया गया । 

** प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर 

 "प्रेम - पुष्प  श्रधालूओ नें अर्पित 

किया । संयोजक अनिल रश्मि 

नें " रघुपति राघव रजा राम गाकर 

व  डा . साथी पर लिखी उनकी पुत्री 

प्रिया कमल रचित कविता : " मेरे पिता " .....का पाठ किया .

धन्यवाद ज्ञापन :आलोक चोपड़ा नें

किया ,मंच संचालन अनिल रश्मि नें

मौके़ पर प्रोफेसर बाला  लखेंद्र , प्रोफेसर डा . सूर्य प्रताप , शिवू शर्मा ,

ओम प्रकाश चौबे , डा. करुणा निधि , डा. दिलिप कुमार , रोहन ,अभिषेक ,

प्रिंस , डा. शीला कुमारी ,सुनीता रानी , नेक आलम नें भी उनके प्रति श्रधांजलि  अर्पित की . कार्यक्रम का  

समापन सर्वधर्म  प्रार्थना से हुआ ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा कम्बल वितरण*

गया मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे लोगों को इस ठिठुरती सर्दी से निजात दिलाने की एक छोटी सी पहल के उद्देश्य से गया एयरपोर्ट पर तैनात सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा सिकरिया मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पास जाकर कंबल वितरण किया गया है। गरीब परिवार एवम् बच्चों को पुलिस के मानवीय एवम् संवेदनशील छवि से रूबरू कराने के प्रयास के तहत उन्हें तिलकुट भी दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों के हाथों उपहार एवम् खाद्य सामग्री पाकर निर्धन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवम् आदर के भाव सहज रूप से छलक आए।गौरतलब है कि गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सह उप समादेष्टा बलवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में सी आईं एस एफ के अधिकारियों एवम् बल सदस्यों द्वारा विभिन्न मौकों पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं ताकि समाज के असहाय कमजोर लोगों में भी आत्मविश्वास एवम् राष्ट्रप्रेम की भावना का संचरण हो सके। कम्बल वितरण सी आईं एस एफ के इंस्पेक्टर पीयूष कुमार,सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, मुख्य आरक्षक सुरेन्द्र राम एवम् गंगा सागर तिवारी द्वारा किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हमपार्टी (से.)ने मकर संक्रांति पर किया भोज का आयोजन


गया। रेडक्रास सोसायटी समीप स्थित हमपार्टी(से.) के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र राय  राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक तौसीफुउर रहमान,जिलाध्यक्ष टूटू खान शामिल थे। इस दौरान सामूहिक रुप से चुड़ा,दही, तिलकुट,गुड़, व आलू-गोभी-मटर के सब्जी का वितरण किया गया। वक्ताओं ने ने शहरवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष टुटू खान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्णवाल,उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, महानगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी, वरिष्ठ नेता परीमल  सिंह,पप्पू खान, संजय सिंह, जिला प्रवक्ता दिवाकर, नारायण मांझी, संतोष सागर ,राम स्नेही मांझी, धर्मेंद्र मांझी नवल भैया सत्येंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे आजकल चुनाव का माहौल गरमागर्मी में है बीते दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा काफी सारी घोषणाएं हो रही है।

जिला परिषद के चुनाव के प्रचार में आज कांग्रेस विधायक हषर्वर्धन चौहान  ओर जिला परिषद की वार्ड नंबर तीन की कांग्रेस प्रत्याशी विद्या देवी शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा आयोजित किये गए शीत कालीन सत्र क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में मुख्य अतिथि रहे।

शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा मोमेंटो दे कर मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

धारवा पंचायत वासियों की मांग पर  शिलाई क्षेत्र के वर्तमान विधायक हर्षवर्धन  ने धारवा के लिऐ सामूहिक भवन की घोषणा, धारवा पंचायत के गांव बुदीयाणं कांडो के लिए मंदिर निर्माण के लिऐ एक लाख देने का आश्वासन दिया तथा धारवा क्रकेट ग्राउंड बड़ीधार के लिऐ दो लाख रुपये की घोषणा की तथा धारवा से बड़ालानी रोड को विधायक प्राथमिकता निधि में डालने का आश्वासन दिया गया तथा शिरगुल युवा मण्डल धारवा और धारवा के डिमेदार चमेल सिंह ने भेंट में दी राशि और विधायक हर्षवर्धन द्वारा  की गई घोषणाओं के लिऐ तह दिल से धन्यवाद किया और अपना कीमती समय निकलने के लिऐ आभार व्यक्त किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। दक्षिणी बिहार का सबसे बड़ा मेला बाँका जिला के बौंसी प्रखंड मुख्यालय के समीप मधुसूदन भगवान मंदिर और समुद्र मंथन में मथनी के रूप में काम करने वाले मंदार पर्वत के तरायी में स्थित पापहरणी के समीप लगता है। यहां लाखों की संख्या में बंगाल, उड़ीसा,झारखंड और बिहार आदि के धरमांवलंवी आते हैं और पुरे नियम-निष्ठा के साथ पूजा -पाठ  करते हैं। वैसे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा मेला पर रोक लगा दी गयी  है। इसलिए बौंसी मेला में सर्कस, थिएटर या मनोरंजन के लिए आने वाले तारा माची आदि भी नजर नहीं आ रहा है। हाँ खिलौने, लकड़ी के फर्नीचर, चकला-बेलना, दलघटनी, बच्चों के लिए तीन पहिया गाड़ी आदि लोहे का बना गड़ासा, टेंगारी, हंसुआ, छोलनी, कलछुल, ताबा, कढ़ाई आदि की दुकानें जरूर खुले हैं। लेकिन वो भीड़ नदारद है जो भीड़ प्रत्येक वर्ष जुटा करता था। 

           हाँ मंदार पर्वत के तरायी में पापहरणी  सरोवर के समीप हजारों की संख्या में सफा धर्मावलंवियों की भीड़ देखी जा सकती है, जो बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार आदि के विभिन्न क्षेत्रों से एक दिन पहले ही आ जाते हैं और बहुत ही नियम-निष्ठा के साथ पूजा -पाठ करते हैं। कड़ाके की ठंड भी उनके आस्था को डिगा नहीं पाता है। वैसे प्रशासन के द्वारा सफा धर्मावलम्बियों के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है। टेंट, सामिआना, दरी आदि का तो व्यवस्था किया ही गया है, सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। आज भी कयी प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए नजर आ रहे थे। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय बिहार प्रदेश इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की  जयंती मनाई गई। 

सनोवर खान स्टेट हेड बिहार की रिपोर्ट

गोपालगंज:कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था  कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार इकाई  द्वारा विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन गोपालगंज जिले के चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में किया गया । डॉ श्रीमती पल्लवी सहाय ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके द्वारा विश्व को दिए ज्ञान पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर आए वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने विवेकानंद की जीवन पर चर्चा  की । प्रमुख ने घोषणा की कि गोपालगंज जिले में पैदा हुए चित्रगुप्त श्रीवास्तव की याद में उनके गृह जिले गोपालगंज में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगी वाहिनी । इसके लिए पहले चरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है । इस अवसर पर मंच संचालन अभिजीत सिन्हा ने किया।    कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के जिला सचिव सह  अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल संगठन के प्रदेश उपध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 इस अवसर पर ई वीरेंद्र प्रसाद , अजय वर्मा , प्रशांत श्रीवास्तव ,  विकास गौरव , अभिजित गौरव , संदीप कुमार श्रीवास्तव, के साथ काफी संख्या में कायस्थ वाहिनी के लोग एवं अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सावन कुमार श्रीवास्तव ने दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  एमoयुoसीoसीo बाँका के  प्रांगण में ' राष्ट्रीय युवा दिवस ' के रूप में  स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंति  समारोह पूर्वक श्री संतोष कुमार रजक, शिक्षक अभ्यास मध्य विद्यालय बांका की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई तथा उनके उपदेशों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा गया संस्थान के निदेशक राजिक राज ने स्वामी जी के कथन को छात्र-छात्राओं के बीच उनके विचार को रखा और कहा उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर ले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथुन, मुस्तकीम, रौशन,प्रशांत,ध्रुव, विशाल,प्रीतम, ईशा, निधि, शानू ,प्रतीक, अभय,बादल इत्यादि  ने सफल बनाया । * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top