thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा टाटा मैजिक को जप्त किया गया है। बता दें कि जगदीशपुर पुलिस ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सन्हौला मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के निकट वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था ।इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान टाटा मैजिक में धान का भूसा से भरा बोरा के अंदर छुपा कर रखा विभिन्न ब्रांड के 43 कार्टून शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से टाटा मैजिक के ड्राइवर झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत धनसार थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार को तथा खलासी धनबाद जिला अंतर्गत विनोद नगर निवासी सुमित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही टाटा मैजिक को भी जप्त कर लिया गया। इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लियें भागलपुर से सुमन भारती की रिपोर्ट.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments









सवाल सरकार ,BMC से ? कंगना राणावत के ऑफीस का थोडा़ सा हिस्सा टूटे तो देश भर में बवाल ?और गरीब के झोपड़ा टूटे तो कोई पूछने वाला नही ? जी हाँ ऐसा ही नजारा मुंबई में देखने को मिल रहा है। मुंबई गोरेगांव ईस्ट में उमर शैख पाडा हिरुबाई चाल दुरदर्शन सोसायटी के पास झोपड़े में बीना नोटिस बीएमसी ने लीगल झोपड़े तोड़े।

बता दें इन दिनों पुरे देश में कोरोना वायरस की महामारी चल रही है और मुंबई में बारिश का मौसम भी लगा हुआ है। ऐसे हालात में झोपड पट्टी,

के हिरुबाई चाल के हिरुबाई वसंत पवार, पीछले 1995 से तकरीबन 25 साल से वहां झोपड पट्टी में रेह रहे हैं। ईस झोपड़ पट्टी में तकरीबन 30 से 35 झोपड़े हैं और पुरे लीगल तरीके से हैं।

जब यहां दुरदर्शन सोसायटी बनी भी नहीं थी तबसे हिरुबाई चाल के लोग उस झोपड़ पट्टी में रेह रहे हैं। और सब पेपर भी हैं उनके पास फीर भी जान बुझकर गरीब बे सहारा लोगों को हैरान किया जा रहा है। और सर के छत छीनी जा रही है। अगर कंगना राणावत के घर को तोडा जाए तो बीएमसी को उसकी भरपाई करनी पड़ती है लेकिन गरीब बे सहारा लोगों के जो दिन रात एक करके महेनत करके पसीना बहाकर कमाके दो पैसा अपना मकान बनाने में लगाते हैं उनके झोपड़े तोड ने पर कौन भरपाई करेगा। क्युं गरीब बे सहारा लोगों को परेशान किया जा रहा है। झोपड़े तुट ने बाद ईन लोगों के चुले भी नहीं जले। बच्चों को खाना भी नसीब नहीं हुआ।

घर के पुरे सामान के साथ कपड़े, बर्तन, फरनीचर के साथ झोपड़े को तोड़ा गया। गैस सिलेंडर और बाटला भी हटाने का मौका नहीं दिया बीएमसी ने,

आखीर कब प्रसाशन ईन गरीब बेसहारा लोगों की बात सुनेगी। और कब गरीब बेसहारा लोगों को न्याय मीलेगा। यहां के नगर सेवक,आमदार और पुलिस कर्मी भी दुरदर्शन सोसायटी का साथ दे रहे हैं।ग़रीबों के साथ कोई नही झोपड़ पट्टी वालों की प्रसाशन से एक ही मांग है की बारीश का पानी भर जाने की वजह से यहां थोड़ा बांधकाम करवाया गया था लेकिन बीएमसी ने उस बांधकाम के साथ झोपड़े को भी तोड़ दिया है उसे वापस रिपैर करने की अनुमति दी जाए। कुछ रसूक दार लोगों की मिली भगत से ग़रीबों के झोपडों को तोड़वाया गया है

जिनका नाम निरजा प्रभाकर मेडम और मुजिंदार, ऐसा कहना है इन झोपड़ पट्टी वालों का. सरकार इन स्भी पर कड़ी से कड़ी करवायी करें ? 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट 

• हेदायत नियुक्त किए गए सीवाईएसएस के समस्तीपुर जिला मिडिया प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल।


• सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को सीवाईएसएस देगी जिम्मेदारी : सादिक़


छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से ही एक्टिव मूड में है। संगठन में नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ साथ अब सीवाईएसएस की नज़र क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले शिक्षकों पर है। इसी कड़ी में राज्य संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा ने ताजपुर निवासी व युवा शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हेदायत करीम को समस्तीपुर जिला मिडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। सादिक़ ने कहा है कि श्री करीम के संगठन में शामिल होने से ना केवल ताजपुर बल्कि जिला भर में संगठन की पकड़ छात्रों के बिच मज़बूत होगी। सादिक़ ने आगे कहा है कि सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को हम सीवाईएसएस के साथ लाकर जिम्मेदारी सौंप रहे हैं और आगे भी ये मुहिम जारी रहेगी।


श्री करीम को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने से ताजपुर सीवाईएसएस के कार्यकर्ताओं के बिच हर्ष का माहौल है। सीवाईएसएस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ एलकेभीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष मो. इश्तेयाक, प्रखंड सचिव मो. नदिम, महासचिव फैज, उपाध्यक्ष जाहिर राही, मो. सेराज आदि ने श्री करीम को बधाई दी है तथा संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा का आभार व्यक्त किया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 29 सितंबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नाथनगर शाखा का चुनाव आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा संरक्षक संजय अग्रवाल जी एवं सुनील बुधिया जी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बाजोरिया द्वारा शाखा द्वारा पिछले वर्ष किये गये सेवा कार्यो को लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय बताया गया। नए अध्यक्ष के रूप में सरसम्मति से हेमंत जैन का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु चुन लिया गया। गौतम बुधिया को सचिव और पंकज जैन को कोषाध्यक्ष का पदभार प्रदान किया गया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद अमित भुवानिया और मनोज चौधरी , सहसचिव रवि बाजोरिया और पीयूष जैन एवं सहकोषाध्यक्ष नीलमणि बाजोरिया को बनाया गया। शाखा संरक्षक संजय अग्रवाल जी और सुनील बुधिया जी द्वारा नवनिर्वाचित कमिटी को बधाई और शुभकामना प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बाजोरिया सहित तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। 

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए भागलपुर से सुमन भारती की रिपोर्ट 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चाचा ने भतीजे को घर से निकाला।                            कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में चाचा भतीजे के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में सौरव जसवाल पिता स्वर्गीय शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अनिरुद्ध चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी पंचानन चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे पिताजी 2 साल पूर्व ही स्वर्ग वास हो गया था। उसके बाद से मेरे चाचा ने मेरे नाम से एक ट्रैक्टर और मेरे पिताजी के नाम से एक बाइक अपने पास रख लिया है। जब मांगते हैं तो मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि हम को घर से निकाल दिया गया भी है अभी फिलहाल हम ननिहाल में रहते हैं श्याम बाजार में। किसी तरह काम धाम कर के जीवन गुजारा कर रहे हैं। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला में आज कोरोना पोजिटिव के 38 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गया है। इसमें से 2136 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 342 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 09 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

                       राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1439 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 181471 हो गया है। इसमें से 167890 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 12686 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 894 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

         * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जल्दी उठो, काम पर चलो आदि भागदौड़ भरी जिंदगी में मेंटल स्ट्रेस लाजिमी है। मेंटल स्ट्रेस की वजह से नशों का खिंचाव और इस वजह से नेत्र ज्योति का कमजोर पड़ना भी स्वाभाविक है। ऐसे में आँखों की देखभाल हमारी जिंदगी का एक बड़ा टास्क हो जाता है। 

                 आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के मुताबिक एक निश्चित आयु सीमा के बाद नेत्र ज्योति वैसे भी कमजोर पड़ने लगती है। इस नियमित  समस्या से निपटने के लिए सिर्फ दवा ही नहीं बल्कि योग क्रिया इससे कहीं ज्यादा लाभकारी सिद्ध होती है। योग पद्धति में त्राटक क्रिया इस समस्या का एक उचित और कारगर समाधान है। 

      युवा योगगुरू अभिषेक कुमार ने बाँका शहर के यौगिक सेंटर में नेत्र ज्योति संबंरधन पर आयोजित एक विशेष साधना सत्र में नियमित साधकों को यह जानकारी दी। 

        इन्होंने कहा कि त्राटक क्रिया के  

नियमित अभ्यास से मन की एकाग्रता 

 तर्क शक्ति में वृद्धि और याददास्त का  संमृद्ध संबर्धन होता है। 

         छात्र-छात्राओं और विशेष रूप से मानसिक कामकाज करने वाले के लिए यह क्रिया खास लाभकारी है। 

           यौगिक सेंटर में नियमित योग साधकों को त्राटक क्रिया की सैद्धान्तिक जानकारी देते हुए उन्हें अभ्यास भी कराया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह क्रिया आँखों को साफ करने तथा नेत्र ज्योति को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होती है। त्राटक क्रिया दीप, किसी निश्चित विन्दु या अरुणोदय पर दृष्टि एकटक कायम रखकर किया जाता है। 

         इस मौके पर संध्या कुमारी, वैद्य राम किशोर राय, राहुल कुमार, अजय, मोनू आदि उपस्थित थे।  *के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पाली हिल के ऑफिस को गिराए जाने के मामले में कंगना की याचिका पर कल बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हई, जिसमें हाई कोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर सवाल उठाए. कोर्ट ने पूछा कि कंगना के दफ्तर से पहले की लिस्ट पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं सुनवाई के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कंगना रनौत के वकील ने गाली साबित करने के लिए चलाई. आज संजय राउत के वकील इस पर जवाब देंगे.  

मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर हथौड़ा तो एक बार चला लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट का हथौड़ा बीएमसी की कार्रवाई पर बार-बार चल रहा है. जेसीबी मशीन से कंगना के दफ्तर के जो छज्जे तोड़े गए, उस पर बीएमसी ने पूछा कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी. कंगना मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को फटकार लगाते हुए पूछा है कि उसने पहले की लिस्ट पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की. 

इन्हीं सवालों पर कल बॉम्बे हाई कोर्ट में जमकर बहस हुई. वहीं कंगना ने भी ठान लिया है कि शिवसेना ने कंगना से जो पंगा लिया है, उसका वो हिसाब-किताब सूद-समेत वापस लिए बिना चुप नहीं बैठने वाली नहीं. और इसी को चुनौती देने के लिए कोर्ट में कंगना की टीम ने जमकर बहस की. 

कोर्ट में कंगना और शिवसेना की लड़ाई में कब, क्यों और कैसे कार्रवाई हुई, इस पर पूरी चर्चा हुई. कंगना के वकील की ओर से अदालत में पूरी जानकारी दी गई. कंगना के वकील की ओर से बताया गया कि कंगना रनौत की ओर से सरकार की आलोचना हुई थी. कंगना ने मुंबई पुलिस के काम पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से उन्हें पाठ पढ़ाने की बात कही गई थी. 

कंगना के वकीलों की कोशिश यही थी कि वे साबित कर सकें कि बीएमसी की कार्रवाई एक बदले की कार्रवाई थी और यही वजह है कि कंगना के तमाम ट्वीट की जानकारी भी अदालत में पेश की गई. इसी के साथ संजय राउत के एक ऑडियो क्लिप को भी अदालत ने सुना जिसमें संजय राउत ने कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल क्या था. 

पहले कंगना के वकील के तर्कों पर जज ने उनसे कंगना के सभी ट्वीट दिखाने को कहा गया. वो ट्वीट्स जिनमें कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच कैसे जुबानी जंग छिड़ी थी जिसके बाद ही ये पूरा मामला बढ़ता चला गया था, और कंगना के दफ़्तर पर बुलडोजर चलाने के बाद और भड़क उठा था. 

कंगना के वकीलों ने हाई कोर्ट को बताया कि बीएमसी से किसी ने भी दफ्तर का कभी मुआयना नहीं किया था और न ही कंगना को कोई मोहलत दी गई. इस दौरान वकील ने कंगना दफ्तर को हुए नुकसान की जानकारी पेश की, और बीएमसी की कार्रवाई से पहले और बाद की दफ्तर की तस्वीरें दिखाईं.  

इस दौरान कंगना के वकील ने दलील दी कि कंगना के दफ्तर में कोई नया काम भी जारी नहीं था. ऐसे में यदि कुछ अवैध था भी तो कंगना को उसे ठीक करने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए था. कोर्ट में कंगना के वकील भी पूरे एक्शन में थे. BMC की कार्रवाई पर वो पूरी तैयारी के साथ आज बहस कर रहे थे. वहीं इस पूरे मामले में संजय राउत की भूमिका को वो कठघरे में रखने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. 

कोर्ट के कहने पर कंगना के वकीलों ने कोर्ट को वह वीडियो क्लिप सुनवाई जिसमें राउत ने कंगना पर विवादित बयान दिया था. संजय राउत ने बिना नाम लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर कोर्ट में मौजूद संजय राउत के वकील ने आज हलफनामा दायर करने की बात कही, और ये भी साफ किया कि राउत ने जो भी कहा वो कंगना के बारे में नहीं कहा था ! 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार JSBCL डिपो एवं जिला के सभी खुदरा उत्पाद दुकानों में सहायक आयुक्त, उत्पाद की निगरानी में बीयर के स्टॉक की जांच की गई। जांचोपरांत JSBCL डिपो एवं खुदरा उत्पाद दुकानों में पाये गए Expired बीयर को जब्त किया गया।

डिपो से जब्त बीयर-

1) size 650ml – 4298पेटी & 69 बोतल

2) size 500ml – 11947पेटी & 194 बोतल

3) size 330ml – 10 पेटी & 17 बोतल

खुदरा दुकानों से जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 293 पेटी & 02 बोतल

2) 500 ml – 76 पेटी & 04 बोतल

3) 330 ml – 08 पेटी & 04 बोतल

बार एवं क्लबों से जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 12629 बोतल

2) 500 ml – 562 बोतल

3) 330 ml – 65 बोतल

कुल जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 5643 पेटी&76 बोतल

2) 500 ml – 12036 पेटी& 207 बोतल

3) 330 ml – 21 पेटी& 14 बोतल


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति ने की बैठक


पोटका थाना थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी श्री रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कोरोना महामारी के समय में दुर्गापूजा के उत्सव को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनाने पर चर्चा किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के 11 पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूजा समितियों ने पूजा में छोटा प्रतिमा स्थापित करने, मंदिर में संभावित भीड़ से बचने हेतु छोटे आकार का टेंट लगाने, विसर्जन हेतु 10 लोगों को शामिल करने की छूट देने, धीमा आवाज का माईक लगाने, नो मास्क-नो पूजा सहित अन्य प्रस्ताव रखा। अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा उसका पालन कर सादगी से पूजा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पार्षद प्रतिमा रानी मंडल, पूर्व पार्षद करुणामय मंडल, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम,होपना माहली,भागीरथी हांसदा,शंकर मुंडा,चंदन मंडल,यादवेंद्र भट्टाचार्य, पोल्टू मंडल,इम्तियाज, महेंद्र सिंह, भोल्टू झा,हरेमोहन गोप, सोमेन कु भगत, ग्विर विश्वरथ सिंह,सोमनाथ पाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आज उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आहूत किया गया। बैठक में वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य, पारिवारिक/सामाजिक बहिष्‍कार की शिकार महिलाओं को परामर्श, रेफरल और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने पर विमर्श किया गया। ज्ञातव्य हो कि वन स्टॉप सेंटर सखी योजना 25 फरवरी 2017 से पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित तटस्‍थ स्‍थान है जिसके एक छोर पर परिवार/समाज होता और दूसरे स्‍थान पर पुलिस और न्‍यायालय। बैठक में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानून को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विमर्श किया गया।

फ़रवरी 2017 से जुलाई 2019 तक वन स्टॉप सेंटर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध के अंतर्गत 292 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें घरेलू हिंसा के 196 मामले, दहेज संबंधी मामले 20, साइबर क्राइम 05, यौन शोषण 17, गुमशुदा 08 अन्‍य मामले 46 शामिल हैं।


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट 

शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया

समस्तीपुर 28 सितंबर '20

 शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को आइसा- इनौस ने सोमवार को समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के प्रतिमा पर नारेबाजी के बीच माल्यार्पण किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, मो० फरमान, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, मो० नूरैन, अमित कुमार, मनोज कुमार, मो० जावेद, रामाधार महतो, बिंदेश्वर दास, शिवजी राय, मुकेश कुमार, स्तुति, मनीषा कुमारी, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.

  बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगत सिंह का शक सही साबित हुआ. देश से गोरे अंग्रेजों को खदेड़ दिया गया. उसके जगह पर काले अंग्रेज सत्ता में आ गये. ये काले अंग्रेज देश के धरोहर लालकिला, रेल, जहाज, कोल इंडिया, बैंक, एलआईसी, एचपीसीएल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, चिकित्सा, वीमा आदि से जुड़े संस्थान बेच रहे हैं. ऐसी देश बेचवा काली ताकत को सत्ता से खदेड़कर भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ना होगा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पीएपी चौक पर  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई शुरू


जालंधर (विशाल )शहर के अति व्यस्त पीएपी चौक पर ट्रैफिक लाइट्स को खत्म कर राउंटअबाउट बनाने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को चौक के बीच में बने ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गिरा दिया गया। बीते लंबे अरसे से इसी ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम बैठकर ट्रैफिक करते थे।पीएपी चौक को जंक्शन के तौर पर विकसित करने की कवायद के तहत बरसाती पानी की निकासी के लिए भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं। चौक परिसर के मध्य में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई का कार्य खत्म कर लिया गया है। अब फ्लाईओवर के बिल्कुल नीचे दूसरी जगह पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया है। चौक में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने का प्रावधान है। इससे बरसात में पीएपी फ्लाईओवर के पास जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top