thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी द्वारा आज भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 49 अखाड़ा कलबगंज में चितरंजन साह के घर से भूदेव राय एवं ललन राय के घर होते हुए अमोद साह के घर तक सड़क का निर्माण हेतु 14,99,800 /- रूपये मात्र की लागत से एवं वार्ड संख्या 49 शिवचरण लाल लेन कलबगंज काली स्थान से विनय स्वर्णकार के घर होते हुए नन्दू तांती के घर तक सडक निर्माण हेतु 14,99,700 /- रूपये मात्र की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक कोष से निर्माण होने वाली योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद 49 श्रीमती शशिकला देवी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह, रवीन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 14 उर्दू बाजार मुहल्ले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक कोष से 10,24,400 /- रूपये मात्र की लागत से निर्मित योजना राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मध्य विद्यालय उर्दू बाजार से लेकर मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, शिशुपाल भारती, वार्ड पार्षद अनिल पासवान घनश्याम प्रसाद गुप्ता, इकबाल खान, श्वेता सिंह, जयनंदन आचार्य, महेन्द्र ठाकुर, मुन्ना झा, सुरविन्द झा, भगवान यादव, गिरीश भगत, मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सर्वप्रथम दोनो वाडौँ के निवासियों ने माननीय विधायक श्री शर्मा का स्वागत

करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं उपर्युक्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए माननीय विधायक को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार ---

      *महाराष्ट्र में हो रहे घटनाक्रम पर लोजपा के कटिहार किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने दिया बड़ा बयान।* 


    कहा कि हमारे  देश में चाहे कोई भी संगीता लागू क्यों ना हो जाए लेकिन बोलने की आजादी देश के हर व्यक्ति को  है, इसे दबाया नहीं जा सकता। मीडिया की गिरफ्तारी को निंदनीय कदम बताया। मीडिया कर्मी स्वतंत्र है। वही बीएमसी के द्वारा कंगना राणावत के ऑफिस पर चला बुलडोजर पर कहा की मुंबई में अनेकों मकान अवैध है, जिस पर किसी के ध्यान नहीं है।  संजय रावत के बयान अशोभनीय बताया । कहा कि संजय रावत और BMC को सिर्फ कंगना का ही ऑफिस दिखाई दिया और आसपास की घरे दिखाई नहीं दी ।BMC को दाऊद इब्राहिम को मुंबई के मिडी बाजार में अवैध सम्पत्ति नहीं दिख रही  । यदि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं होती तो कंगना का भी हाल पूजा ठाकुर जैसा ही होता : अमर कुमार सिंह ।


कटिहार संवाददाता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 THE WAVE Short film  Reflects the Future of Covid 19, if We are not Vigilant.


The Wave will Reflect After the success of COVID-19 PSAs such as Hope, a heart touching story of a woman dealing with depression during the pandemic and a tribute to COVID-19 frontliners with Tomorrow Never Came, Zen Film Productions has now  released " The Wave", it is directed by Zenofar Fathima who is also the CEO of Zen Film Productions, is a suspenseful 10 minute short film that advises the select few who fail to abide by government mandated precautions to stay safe and be responsible, while also portraying a scenario that could occur due to the lack of patience after the end of the lockdown and relaxed restrictions in many nations. The PSA comes shortly after exceptional government efforts have been made to flatten the curve from all around the world, propagating the message that it is now in our hands to play our part ensuring their efforts are not in vain with the famous tagline #WeAreResponsible.  


The film not only mirrors a possible reality coupled with a poignant reminder to us all as we assimilate into the new normal, but it does so through a plethora of characters- one of them being Zenofar herself- who become intertwined in a story of fear and uncertainty, owed to their false perception that COVID-19 has come to an end. In doing so, there is a special emphasis on what external activities the public should pursue, as well as others that are not a necessity, and can thus be avoided to curb virus resurgence altogether. 


Another key highlight of the film is that it not only promises to educate the public on how we as a community must take responsibility to control future waves of the Coronavirus, but it also promises to keep audiences enthralled from start to finish.  “What is special about this film is, we aren’t just reminding people of the fact that the authorities have done their job and that we are now responsible,” says Zenofar. “But the movie is also sure to keep you on the edge of your seat, in a way that prompts everyone to realise the impact of their past and future actions in a COVID-19 world”. The Wave is set to release soon this week. Stay tuned to @zenofar_fathima on Instagram and House of Zen on YouTube for more updates.

Reporter . Shahid Alam 


This short film is under the patronage of Sheikha Hend Al Qasimi.


https://youtu.be/FU7gi-40FDg

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर

 

जिला सिरमौर में कोविड-19 सक्रंमण को फैलने से रोकने के लिए सिरमौर के हर घर में वितरित कि जाएगी होम्योपैथिक दवा


 तीन दिनो में नाहन व पांवटा सहिब क्षेत्र में वितरित कि जाएगी 45000 आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा

 

 जिला सिरमौर में कोविड-19 सक्रंमण को फैलने से रोकने के लिए तथा लोगो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा शी्रघ ही पूरे जिला में होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा को वितरित किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने दी।

उन्होने बताया कि अगले तीन दिनांे में जिला के कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र नाहन व पांवटा साहिब में 45 हजार होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण हर घर में किया जायेगा जिसके तहत पांवटा सहिब विधान सभा क्षेत्र में 30 हजार व नाहन के 15 हजार घरो में दवा का वितरण किया जायेगा।

उन्होने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अन्य विधियों के साथ-साथ होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का सेवन करने की सलाह दी है। यह दवा इम्युनिटी बूस्टर का कार्य करती है तथा खासी, बुखार, जुकाम व श्वसन संबंधी बिमारियों के इलाज में भी सहायक है।

उपायुक्त ने बताया की इस दवा की 6 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक (वयस्को के लिए) 4 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक (4 वर्ष से कम बच्चों के लिए) इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि दवा लेने के 30 मिनट पहले व 30 मिनट पश्चात् कुछ भी न खाए व पीये। इसके अतिरिक्त एक महीने के उपरांत इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सक के परामर्श से दोबारा ले सकते है। इस दवा को जीभ पर रख कर चुसना है तथा इस दवा को किसी भी अन्य दवा के साथ लीया जा सकता है। यह दवा बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तन पान कराने वाली महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, यह पूर्णतः सुरक्षित है।

गौरतलब है कि यह दवा कोरोना संक्रमण का ईलाज नही है लेकिन यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है जो कोरोना जैसी बिमारियों से लड़ने में मदद करती है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आठ कैन बियर के साथ  युवक गिरफ्तार।                                          कटोरिया थाना क्षेत्र के कलुआ मोड़ के समीप देवघर की ओर से आ रही स्कार्पियो को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवघर की ओर से आ रही है स्कॉर्पियो शराब तस्कर बाहर सप्लाई करने जा रहा है सुबह करीब 4:00 बजे गस्ती गाड़ी मैं कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक महेश झा कलुआ मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही है स्कॉर्पियो को रोका तो वह तेजी से भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा चालक सरोज कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव अभिषेक कुमार पिता दीनानाथ यादव गुलशन कुमार पिता शंभू यादव मुकेश कुमार स्वर्गीय पिता मोहन सिंह गोलू कुमार पिता सरवन यादव मनीष कुमार पिता योगेंद्र यादव गिरफ्तार कर थाना लाया गया सभी ग्राम गुन गुनिया थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर के निवासी है. 

बाँका से के पी चौहान.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में आज 28 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 1908  हो गया है । इसमें से 1673 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  228 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 07 कोरोना संक्रमित मरीज का मौत हो गया है ।

                  वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज कोविड -19 के 1543 नए मामले सामने आए हैं ।

 इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 

 153735 हो गया है । इसमें से 137271 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 15678 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 785 कोरोना संक्रमित मरीज का मौत हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रोड से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा

कटोरिया/बांका । कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच गुरूवार को मूलभूत सुविधाओं से महरूम वंचित प्रखंड के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत ढोढरी सोहड़ातरी खरकाना  वार्ड नं 2 के ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी  सड़क गली नहीं है। जिसके कारण सभी ग्रामीण को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।         आजादी के 73 साल बीत जाने  के बाद भी आज तक इस गांव में कोई सरकारी काम नहीं हो पाया है और सड़क का नामोनिशान नहीं है। साथ ही ग्रामीण पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक वापस नहीं आते हैं।  विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण अशोक यादव , राजू यादव   रहमान मियां ,हबीब मियां ,सेनुल अंसारी, सदीक , सलीम  आदि ग्रामीण शामिल हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर




नेपाली मटर की तस्करी जोरों पर 

बॉर्डर से कैसे हो रही है इटवा तक तस्करी 

कहीं सफेदपोश भी तो नहीं मिले, बॉर्डर से इटवा तक हर जगह चैराहों पर पुलिस भी मुस्तैद रहती है 

सुरक्षा एजेंसियों पर भी उठ रहे कई सवाल

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा में नेपाली मटर की तस्करी फिर जोरों पर है। कोरोना काल में पुलिस की भारी मुस्तैदी के बाद भी बॉर्डर से लेकर ढे़बरूआ, झकहिया होते हुए इटवा तक नेपाली मटर की तस्करी हो रही है। इटवा के दो व्यापारी द्वारा काफी दिनों से की जा रही है तस्करी। पुलिस भले इस मामले से अनजान बता रही हो लेकिन इस बात की चर्चा पूरे इटवा कस्बे में फैल चुके हैं। एक बार मधवापुर के पास में नेपाली मटर की गाड़ी पलट गई थी तब भी तस्करी को लेकर लोगों में काफी चर्चा थी। कोरोना संक्रमण काल में जहां बॉर्डर पूरी तरह से सीज है। रोटी बेटी का रिश्ता होने के बावजूद भी लोग नेपाल में जाने से परहेज कर रहे हैं। बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों से उनको खौफ सता रहा है। इसके बावजूद इतनी भारी मात्रा में नेपाली मटर की तस्करी कैसे हो रही है। यह सुरक्षा में लगे एजेंसियों के लिए भी एक सवाल खड़ा कर रहा है। आज आलम यह है कि क्षेत्र के कठेला चैराहे से लेकर सेमरी, संग्रामपुर, इटवा जैसे विभिन्न चैराहों पर विभिन्न किराना की दुकानों पर नेपाली मटर की सप्लाई भरपूर की जा रही है। लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। पैसा देने के बावजूद भी उन्हें नेपाली मटर मिल रहे हैं। बताया जाता है कि नेपाल में मटर की कीमत 40 से 45 रू. प्रति किलो है, जो तस्करी के द्वारा इटवा तक पहुंचाने के बाद इसकी कीमत 60 से 62 तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं इस काम में लगा हुआ तस्कर इस समय इटवा के विभिन्न स्थानों पर जमीनों का कारोबार भी शुरू कर दिया है। इसका कारोबार इटवा से लेकर बलरामपुर तथा बस्ती जनपद तक फैला हुआ है। यदि उसके संपत्तियों की जांच कर ली जाए तो दूध का दूध सब साफ हो जाएगा। इनके गोदाम की जांच कर ली जाए तो भारी मात्रा में नेपाली मटर बरामद किए जा सकते हैं। इसके अलावा संग्रामपुर के एक थोक विक्रेता के गोदाम में भी भारी मात्रा में नेपाली मटर मिल सकती है। बावजूद ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है और लगातार इस तस्कर ने इस छेत्र में अपना पैर जमा रखा है। पिकप गाड़ी मटर से लदे हुए कई बार आधी रात में इस व्यापारी के गोदाम में उतरती है। फिर भी स्थानीय पुलिस के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से यहां ब्लैक मार्केटिंग और नेपाली मटर की तस्करी जोरों पर है। बॉर्डर से इटवा तक नेपाली मटर इतनी भारी मात्रा में आए दिन कैसे सप्लाई हो रहा है, इसको लेकर बढ़नी बॉर्डर से लेकर ढेबरूआ झकहिया बैंक में लगे सुरक्षाकर्मी, सेमरी बैंक चैराहे पर लगे पुलिसकर्मी सहित इटवा पुलिस की आंखों के सामने अपने हिसाब से काम को अंजाम दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि इनके गोदाम पर छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में मटर बरामद किए जा सकते हैं। इटवा पुलिस तस्करों को पकड़ने में क्यों अस्फल साबित हो रही है। कहीं न कहीं इटवा पुलिस की मिलीभगत से ही की जा रही है तस्करी। सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंच पाती है पुलिस। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की मिलीभगत से की जा रही है तस्करी। बताते हैं कि एसएसबी के जवान आए दिन भारत नेपाल सीमा पर खुनुवा, ककरवा बार्डर पर तस्करों को पकडते हैं। लेकिन बढ़नी बार्डर पर तस्करों को छूट मिली है।. 



रिपोर्ट

सुमित शर्मा

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर बिग ब्रेकिंग*

*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*

पनकी थाना क्षेत्र में नहीं लग रहा दबंगों पर अंकुश।

खेत्री नेताओं के साए पर दबंग कर रहे खुलेआम गुंडागर्दी।

पनकी पड़ाव के निर्मल गौतम नामक युवक पर कुछ दबंगों ने किया जानलेवा हमला।

तथा उसी रात 2:00 बजे के लम सम उसके घर पर जाकर उन्हीं दबंगों ने दोबारा मारा पीटा तथा घर के बाहर खड़ी कार को लगा दी आग।

पुलिस की शह पर दबंगों ने दी उसको जान से मारने की धमकी।

पीड़ित पिछले रविवार से थाने चौकी के लगा रहा है चक्कर।

सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन नेताओं के दबाव में बना रहा है पीड़ित पर समझौते का दबाव।

मामला थाना पनकी क्षेत्र के पड़ाव का.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


हिमाचल प्रदेश में अभी सरकार ने  पंचायतीराज चुनाव की घोषणा नही की है लेकिन सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की पंचायत कोटी-उतरोउ से अलग बनी पंचायत बॉम्बल में पंचायत के लोगो ने सर्व सहमति से पंचायत का गठन कर लिया 

शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटी-उतरोउ से अलग बनी ग्राम पंचायत बॉम्बल के अंतर्गत आने वाले सभी छः गावँ के ग्रामीणों ने अपने इष्ट देव शिरगुल को साक्षी मानते हुए मन्दिर परिसर में सर्व सहमति से पँचायत प्रधान व उप-प्रधान का चुनाव कर लिया है

बॉम्बल पंचायत के गावँ बॉम्बल-1,बॉम्बल-2,भेड़ोल, कांडी-लाणी, टिम्बा बॉस व जिनाना बॉस निवासियों की मन्दिर परिसर में हुई एक खुमली मे सर्व सहमति से आगामी पँचायत चुनाव के लिए बॉम्बल पंचायत से प्रधान व उप-प्रधान का चयन कर लिया गया है जिसमे सर्व सहमति से गुमान सिंह को प्रधान तथा बिशन सिंह को उप-प्रधान चुना गया बॉम्बल पंचायत के लोगो गुमान सिंह ठेकेदार,मास्टर जगत सिंह,मास्टर सन्त राम,गुलाब सिंह चौहान,जगदीश चौहान ,प्रताप सिंह चौहान,चमेल सिंह चौहान,बाबू राम बहादुर सिंह,अमर सिंह शर्मा,श्याम सिंह फौजी,लाला रमेश,भगत राम शर्मा,अत्तर सिंह शर्मा,कंठी राम,धर्म सिंह ठाकुर,सूरत सिंह ठाकुर,धोंगु राम,भादर सिंह,शेर सिंह ने बताया कि हमने सर्व सहमति से अपनी पंचायत चुन ली है सर्व सहमति से ही पंचायत के गावो का विकास भी करवाएंगे 

पंचायत वासियो ने बताया कि इस चुनाव में न चाणक्य नीति का सहारा लिया गया और न ही लोटा- लूण का, आपसी प्यार व विश्वास से पंचायत का गठन कर लिया गया है उसी प्रकार सर्वसहमति से पेयजल,सड़क निर्माण व प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज कुमुद रंजन सिंह का स्थानांतरण खगड़िया जिला के जिला जज के पद पर हो गया है ।श्री सिंह के जिला जज बनने पर बाँका के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  श्री सिंह का प्रिंसिपल जज के रूप में एक वष॔ से कुछ अधिक का कार्यकाल रहा लेकिन वे इतने कम दिनों में ही अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के बीच  काफी लोकप्रिय हो गए । इसका मुख्य कारण उनका स्पष्टवादिता और न्याय प्रियता होना बताया ।

              जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष लीलाधर लाल, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, अम्बर मुखर्जी, मो•बशीर, संतोष कुमार सिंह, मो •आजम सईद, के अलावा राजीव कुमार सिंह, निर्भय सिंह आदि ने कहा 

की श्री सिंह का कार्यकाल जितना अच्छा बाँका में रहा इससे भी अच्छा कार्यकाल इनका खगड़िया में गुजरे ।

      * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 18 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की  संख्या बढ़कर अबतक 1880 हो गया है ।इसमें से 1651 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 222 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 07 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है ।

               वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1498 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बिहार में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 152192 हो गया है ।इसमें से 135791 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 15625 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 775 कोरोना संक्रमित मरीज की अबतक मौतें हो चुकी है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिलाके विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में जितीया पर्व के नहाय-खाय के दिन तालाबों में डूबने से 5 एक लड़की सहित चार लड़कों की मौत हो गयी ।

              अमरपुर प्रखंड के डुमरिया गाँव में ओवेश तांती के 15 वर्षीय पुत्र  बुद्धन तांती की रमजनियाँ पोखर में डूबने से मौत हो गई ।इसी प्रखंड के छोटी सिहुड़ी गाँव के बलुआ तालाब में डूबने से श्याम दास के 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हो गयी ।शंभूगंज प्रखंड में  बरौथा गाँव के सुदीन यादव के 18 वर्षीय पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।उधर बौंसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के हरना गाँव में हीरा लाल दास के 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार एंव 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई । 

              सनद रहे कि बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों में हरियाली योजना के तहत अनेकों तालाब बनवाया गया है और यह तालाब इतना गड्ढा खोदा गया है कि यह मौत का बनता जा रहा है ।क्योंकि ऐसे ही एक तालाब में करीब 15 दिन पूर्व कर्मा-धरमा पूजा के दिन शंभूगंज प्रखंड में डूबने से 5 बच्चियों की मौत हो गयी थी । * के पी चौहान बाँका ।



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top