हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश में अभी सरकार ने पंचायतीराज चुनाव की घोषणा नही की है लेकिन सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की पंचायत कोटी-उतरोउ से अलग बनी पंचायत बॉम्बल में पंचायत के लोगो ने सर्व सहमति से पंचायत का गठन कर लिया
शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटी-उतरोउ से अलग बनी ग्राम पंचायत बॉम्बल के अंतर्गत आने वाले सभी छः गावँ के ग्रामीणों ने अपने इष्ट देव शिरगुल को साक्षी मानते हुए मन्दिर परिसर में सर्व सहमति से पँचायत प्रधान व उप-प्रधान का चुनाव कर लिया है
बॉम्बल पंचायत के गावँ बॉम्बल-1,बॉम्बल-2,भेड़ोल, कांडी-लाणी, टिम्बा बॉस व जिनाना बॉस निवासियों की मन्दिर परिसर में हुई एक खुमली मे सर्व सहमति से आगामी पँचायत चुनाव के लिए बॉम्बल पंचायत से प्रधान व उप-प्रधान का चयन कर लिया गया है जिसमे सर्व सहमति से गुमान सिंह को प्रधान तथा बिशन सिंह को उप-प्रधान चुना गया बॉम्बल पंचायत के लोगो गुमान सिंह ठेकेदार,मास्टर जगत सिंह,मास्टर सन्त राम,गुलाब सिंह चौहान,जगदीश चौहान ,प्रताप सिंह चौहान,चमेल सिंह चौहान,बाबू राम बहादुर सिंह,अमर सिंह शर्मा,श्याम सिंह फौजी,लाला रमेश,भगत राम शर्मा,अत्तर सिंह शर्मा,कंठी राम,धर्म सिंह ठाकुर,सूरत सिंह ठाकुर,धोंगु राम,भादर सिंह,शेर सिंह ने बताया कि हमने सर्व सहमति से अपनी पंचायत चुन ली है सर्व सहमति से ही पंचायत के गावो का विकास भी करवाएंगे
पंचायत वासियो ने बताया कि इस चुनाव में न चाणक्य नीति का सहारा लिया गया और न ही लोटा- लूण का, आपसी प्यार व विश्वास से पंचायत का गठन कर लिया गया है उसी प्रकार सर्वसहमति से पेयजल,सड़क निर्माण व प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा


0 comments: