आठ कैन बियर के साथ युवक गिरफ्तार। कटोरिया थाना क्षेत्र के कलुआ मोड़ के समीप देवघर की ओर से आ रही स्कार्पियो को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवघर की ओर से आ रही है स्कॉर्पियो शराब तस्कर बाहर सप्लाई करने जा रहा है सुबह करीब 4:00 बजे गस्ती गाड़ी मैं कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक महेश झा कलुआ मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही है स्कॉर्पियो को रोका तो वह तेजी से भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा चालक सरोज कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव अभिषेक कुमार पिता दीनानाथ यादव गुलशन कुमार पिता शंभू यादव मुकेश कुमार स्वर्गीय पिता मोहन सिंह गोलू कुमार पिता सरवन यादव मनीष कुमार पिता योगेंद्र यादव गिरफ्तार कर थाना लाया गया सभी ग्राम गुन गुनिया थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर के निवासी है.
बाँका से के पी चौहान.



0 comments: