भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी द्वारा आज भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 49 अखाड़ा कलबगंज में चितरंजन साह के घर से भूदेव राय एवं ललन राय के घर होते हुए अमोद साह के घर तक सड़क का निर्माण हेतु 14,99,800 /- रूपये मात्र की लागत से एवं वार्ड संख्या 49 शिवचरण लाल लेन कलबगंज काली स्थान से विनय स्वर्णकार के घर होते हुए नन्दू तांती के घर तक सडक निर्माण हेतु 14,99,700 /- रूपये मात्र की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक कोष से निर्माण होने वाली योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद 49 श्रीमती शशिकला देवी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह, रवीन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 14 उर्दू बाजार मुहल्ले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक कोष से 10,24,400 /- रूपये मात्र की लागत से निर्मित योजना राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मध्य विद्यालय उर्दू बाजार से लेकर मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, शिशुपाल भारती, वार्ड पार्षद अनिल पासवान घनश्याम प्रसाद गुप्ता, इकबाल खान, श्वेता सिंह, जयनंदन आचार्य, महेन्द्र ठाकुर, मुन्ना झा, सुरविन्द झा, भगवान यादव, गिरीश भगत, मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सर्वप्रथम दोनो वाडौँ के निवासियों ने माननीय विधायक श्री शर्मा का स्वागत
करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं उपर्युक्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए माननीय विधायक को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।



0 comments: