कटिहार ---
*महाराष्ट्र में हो रहे घटनाक्रम पर लोजपा के कटिहार किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने दिया बड़ा बयान।*
कहा कि हमारे देश में चाहे कोई भी संगीता लागू क्यों ना हो जाए लेकिन बोलने की आजादी देश के हर व्यक्ति को है, इसे दबाया नहीं जा सकता। मीडिया की गिरफ्तारी को निंदनीय कदम बताया। मीडिया कर्मी स्वतंत्र है। वही बीएमसी के द्वारा कंगना राणावत के ऑफिस पर चला बुलडोजर पर कहा की मुंबई में अनेकों मकान अवैध है, जिस पर किसी के ध्यान नहीं है। संजय रावत के बयान अशोभनीय बताया । कहा कि संजय रावत और BMC को सिर्फ कंगना का ही ऑफिस दिखाई दिया और आसपास की घरे दिखाई नहीं दी ।BMC को दाऊद इब्राहिम को मुंबई के मिडी बाजार में अवैध सम्पत्ति नहीं दिख रही । यदि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं होती तो कंगना का भी हाल पूजा ठाकुर जैसा ही होता : अमर कुमार सिंह ।
कटिहार संवाददाता


0 comments: