बाँका । बाँका जिलाके विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में जितीया पर्व के नहाय-खाय के दिन तालाबों में डूबने से 5 एक लड़की सहित चार लड़कों की मौत हो गयी ।
अमरपुर प्रखंड के डुमरिया गाँव में ओवेश तांती के 15 वर्षीय पुत्र बुद्धन तांती की रमजनियाँ पोखर में डूबने से मौत हो गई ।इसी प्रखंड के छोटी सिहुड़ी गाँव के बलुआ तालाब में डूबने से श्याम दास के 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हो गयी ।शंभूगंज प्रखंड में बरौथा गाँव के सुदीन यादव के 18 वर्षीय पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।उधर बौंसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के हरना गाँव में हीरा लाल दास के 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार एंव 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई ।
सनद रहे कि बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों में हरियाली योजना के तहत अनेकों तालाब बनवाया गया है और यह तालाब इतना गड्ढा खोदा गया है कि यह मौत का बनता जा रहा है ।क्योंकि ऐसे ही एक तालाब में करीब 15 दिन पूर्व कर्मा-धरमा पूजा के दिन शंभूगंज प्रखंड में डूबने से 5 बच्चियों की मौत हो गयी थी । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: