*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*
पनकी थाना क्षेत्र में नहीं लग रहा दबंगों पर अंकुश।
खेत्री नेताओं के साए पर दबंग कर रहे खुलेआम गुंडागर्दी।
पनकी पड़ाव के निर्मल गौतम नामक युवक पर कुछ दबंगों ने किया जानलेवा हमला।
तथा उसी रात 2:00 बजे के लम सम उसके घर पर जाकर उन्हीं दबंगों ने दोबारा मारा पीटा तथा घर के बाहर खड़ी कार को लगा दी आग।
पुलिस की शह पर दबंगों ने दी उसको जान से मारने की धमकी।
पीड़ित पिछले रविवार से थाने चौकी के लगा रहा है चक्कर।
सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन नेताओं के दबाव में बना रहा है पीड़ित पर समझौते का दबाव।
मामला थाना पनकी क्षेत्र के पड़ाव का.




0 comments: