बाँका । बाँका जिला परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज कुमुद रंजन सिंह का स्थानांतरण खगड़िया जिला के जिला जज के पद पर हो गया है ।श्री सिंह के जिला जज बनने पर बाँका के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री सिंह का प्रिंसिपल जज के रूप में एक वष॔ से कुछ अधिक का कार्यकाल रहा लेकिन वे इतने कम दिनों में ही अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए । इसका मुख्य कारण उनका स्पष्टवादिता और न्याय प्रियता होना बताया ।
जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष लीलाधर लाल, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, अम्बर मुखर्जी, मो•बशीर, संतोष कुमार सिंह, मो •आजम सईद, के अलावा राजीव कुमार सिंह, निर्भय सिंह आदि ने कहा
की श्री सिंह का कार्यकाल जितना अच्छा बाँका में रहा इससे भी अच्छा कार्यकाल इनका खगड़िया में गुजरे ।
* के पी चौहान बाँका ।

0 comments: