thumbnail

बाँका जिला में लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का लगभग सही तरीके पालन के बाबजूद भी यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है ।खासकर पिछले तीन दिनोंमें सात कोरोना पोजिटिव मरीज की बढ़ोतरी हुआ है ।इनमें से सोमवार को दो ,कल मंगलवार को एक और आज बुधवार को भी चार कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है । आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धोरैया प्रखंड से तीन और रजौन से एक कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है ।बाँका जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाँका सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में चार व्यक्ति में कोरोना संक्रमित पाया गया है ।इनमें धोरैया प्रखंड के गचिया गाँव निवासी 50 वर्षीय पुरुष, इसी प्रखंड के विशनपुर गाँव के 38 वर्षीय पुरुष और इसी प्रखंड के बसबिट्टा गाँव निवासी 41वर्षीय पुरुष के अलावा रजौन प्रखंड के नवादा गाँव निवासी 18 वर्षीय नवयुवक के भी कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि आज की गयी है । कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से जिलावासियों में भय व्याप्त देखा जा सकता है । लेकिन जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि घबराने की बात नहीं है बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।हमलोग कोरोना को हराकर ही दम लेंगे । * के, पी, चौहान, बाँका ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका जिला में लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का लगभग सही तरीके पालन के बाबजूद भी यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है ।खासकर पिछले तीन दिनोंमें सात कोरोना पोजिटिव मरीज की बढ़ोतरी हुआ है ।इनमें से सोमवार को दो ,कल मंगलवार को एक और आज बुधवार को भी चार कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।
          आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धोरैया प्रखंड से तीन और रजौन से एक कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है ।बाँका जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाँका सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में चार व्यक्ति में कोरोना संक्रमित पाया गया है ।इनमें  धोरैया प्रखंड  के गचिया गाँव निवासी 50 वर्षीय पुरुष, इसी प्रखंड के विशनपुर गाँव के 38 वर्षीय पुरुष और इसी प्रखंड के बसबिट्टा गाँव निवासी 41वर्षीय पुरुष के अलावा रजौन प्रखंड के नवादा गाँव निवासी 18 वर्षीय नवयुवक के भी कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि आज की गयी है । कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से जिलावासियों में भय व्याप्त देखा जा सकता है । लेकिन जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि घबराने की बात नहीं है बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।हमलोग कोरोना को हराकर ही दम लेंगे । * के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

गाँव मीरपुर में पराली जलाने पर चार किसानों के खिलाफ केस जालंधर से विशाल की रिपोर्ट _गेहूँ की पराली को आग लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए मकसूदां पुलिस ने जिले के गाँव मीरपुर में चार किसानों पर केस दर्ज किये करनवीर सिंह, सुरमा सिंह, तरसेम सिंह, और अवतार सिंह गाँव मीरपुर के किसानों के ख़िलाफ़ धारा 188, 269 और 270 आई.पी.सी. और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा बी के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।मुख्य कृषि अधिकारी डा.सुरिन्दर सिंह ने बताया कि कृषि विकास अधिकारी डा.दिनेश कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मौके पर जा कर दौरा किया और मकसूदां पुलिस को गेहूँ की पराली को आग लगने सम्बन्धित सूचना दी गई।डा.सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिशनर -कम – जिला मैजिस्ट्रेट वरिन्दर कुमार शर्मा ने फ़ौजदारी विवरण संहिता 1973 की धारा 144 और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अंतर्गत गेहूँ की पराली को आग लगाने पर पाबंदी के आदेश पहले ही जारी किये थे। उन्होनें बताया कि गेहूँ की पराली को आग लगाने से कई ज़हरीले गैसें पैदा होती है। जिस का मानवीय स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने साथ-साथ वातावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होनें कहा कि फसलों के अवशेष को आग लगाने से धरती की उपजाऊ शक्ति का नुक्सान होता है और ज़मीन के कई पौष्टिक तत्व जल जाते हैं, साथ ही धुएं के कारण कई सड़क दुर्घटनाएँ होने का डर भी बना रहता है । उन्होनें कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के दौरान गेहूँ की पराली को जलाने से कोविड -19 से प्रभावित मरीजों को भी कई समस्याएँ पैदा हो सकतीं हैं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गाँव मीरपुर में पराली जलाने पर चार किसानों के खिलाफ केस

जालंधर से विशाल  की रिपोर्ट    _गेहूँ की पराली को आग लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए मकसूदां पुलिस ने जिले के गाँव मीरपुर में चार किसानों पर केस दर्ज किये
करनवीर सिंह, सुरमा सिंह, तरसेम सिंह, और अवतार सिंह गाँव मीरपुर के किसानों के ख़िलाफ़ धारा 188, 269 और 270 आई.पी.सी. और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा बी के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।मुख्य कृषि अधिकारी डा.सुरिन्दर सिंह ने बताया कि कृषि विकास अधिकारी डा.दिनेश कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मौके पर जा कर दौरा किया और मकसूदां पुलिस को गेहूँ की पराली को आग लगने सम्बन्धित सूचना दी गई।डा.सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिशनर -कम – जिला मैजिस्ट्रेट वरिन्दर कुमार शर्मा ने फ़ौजदारी विवरण संहिता 1973 की धारा 144 और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अंतर्गत गेहूँ की पराली को आग लगाने पर पाबंदी के आदेश पहले ही जारी किये थे।
उन्होनें बताया कि गेहूँ की पराली को आग लगाने से कई ज़हरीले गैसें पैदा होती है। जिस का मानवीय स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने साथ-साथ वातावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होनें कहा कि फसलों के अवशेष को आग लगाने से धरती की उपजाऊ शक्ति का नुक्सान होता है और ज़मीन के कई पौष्टिक तत्व जल जाते हैं, साथ ही धुएं के कारण कई सड़क दुर्घटनाएँ होने का डर भी बना रहता है । उन्होनें कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के दौरान गेहूँ की पराली को जलाने से कोविड -19 से प्रभावित मरीजों को भी कई समस्याएँ पैदा हो सकतीं हैं
Read More»

thumbnail

कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस मुलाजिम को नन्ही बच्ची ने पुष्प देकर किया सम्मानित जालंधर से विशाल की रिपोर्ट _ बस्ती दानिशमंदा कंटेनमेंट इलाके में कई दिनों से ड्यूटी कर रही हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण को आज मोहल्ले में रहने वाली एक नन्ही सी बच्ची ने पुष्प देकर सम्मानित किया इस नन्ही सी बच्ची ने गुलाब के फूल के साथ एक कार्ड भी दिया जिसमें लिखा हुआ था जय हिंद आपको बता दें कि जिस स्थान पर हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण ड्यूटी दे रही है वह रास्ता विधायक सुशील रिंकू के घर की तरफ जाता है इस इलाके में कोरोना की चपेट में कुछ लोग आ गए थे जिस कारण इस इलाके को सील कर दिया गया था हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण यहां पर हर रोज ड्यूटी पर तैनात होती है और लोग उन्हें आते जाते देखते रहते हैं कड़ी धूप में भी पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी दे रहे हैं कुलविंदर कल्याण के पति राकेश कल्याण वह भी हेड कांस्टेबल है और वह थाना 5 सुविधा सेंटर में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस मुलाजिम को नन्ही बच्ची ने पुष्प देकर किया सम्मानित

जालंधर से विशाल की रिपोर्ट    _  बस्ती दानिशमंदा कंटेनमेंट इलाके में कई दिनों से ड्यूटी कर रही हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण को आज मोहल्ले में रहने वाली एक नन्ही सी बच्ची ने पुष्प देकर सम्मानित किया इस नन्ही सी बच्ची ने गुलाब के फूल के साथ एक कार्ड भी दिया जिसमें लिखा हुआ था जय हिंद आपको बता दें कि जिस स्थान पर हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण ड्यूटी दे रही है वह रास्ता विधायक सुशील रिंकू के घर की तरफ जाता है इस इलाके में कोरोना की चपेट में कुछ लोग आ गए थे जिस कारण इस इलाके को सील कर दिया गया था हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण यहां पर हर रोज ड्यूटी पर तैनात होती है और लोग उन्हें आते जाते देखते रहते हैं कड़ी धूप में भी पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी दे रहे हैं कुलविंदर कल्याण के पति राकेश कल्याण वह भी हेड कांस्टेबल है और वह थाना 5 सुविधा सेंटर में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं
Read More»

thumbnail

भार्गव कैंप पेशोरिया मोहल्ले में बरसी इंटे जालंधर से विशाल की रिपोर्ट । भार्गव कैंप के पेशोरिया मोहल्ले में मोटरसाइकिल की युवक से मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया जिसके चलते कुछ युवकों ने एक घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिसमें 4 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए घायल पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि उसका बेटा गली में खेल रहा था इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आया उस युवक ने बेटे को मोटरसाइकिल के साथ टक्कर मार दी जब उसने इस बात का विरोध किया तो वह युवक एक दर्जन के करीब युवकों को साथ लेकर आया और उनके घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिस कारण वह उसकी पत्नी रीटा डिंपीका चंचला रानी भारत भूषण कृष्णा रानी ईटी लगने के कारण घायल हो गई इस हमले में पुरुषोत्तम और उसकी पत्नी रीटा को गंभीर चोटे आई हैं दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है उधर दूसरे पक्ष में भी मारपीट करने का आरोप लगाया है थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भार्गव कैंप पेशोरिया मोहल्ले में बरसी इंटे

जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।     भार्गव कैंप के पेशोरिया मोहल्ले में मोटरसाइकिल की युवक से मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया जिसके चलते कुछ युवकों ने एक घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिसमें 4 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए घायल पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि उसका बेटा गली में खेल रहा था इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आया उस युवक ने बेटे को मोटरसाइकिल के साथ टक्कर मार दी जब उसने इस बात का विरोध किया तो वह युवक एक दर्जन के करीब युवकों को साथ लेकर आया और उनके घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिस कारण वह उसकी पत्नी रीटा डिंपीका चंचला रानी भारत भूषण कृष्णा रानी ईटी लगने के कारण घायल हो गई इस हमले में पुरुषोत्तम और उसकी पत्नी रीटा को गंभीर चोटे आई हैं दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है उधर दूसरे पक्ष में भी मारपीट करने का आरोप लगाया है थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही


Read More»

thumbnail

आज दिनांक 13-05-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने सम्मानित जिला प्रशासन के लोगों को 200 पैकेट सूखा-राशन गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जरूरतमन्दों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया जो प्रत्येक पैकेट 5-5 Kg का है। गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट श्री बरनवाल जी ने कहा कि कोरोना के रूप में धरती पर अवतरित यह वायरस आज सर्वव्यापी हो चुका है, जो मानव जाति के लिए ख़तरे का संकेत है अगर इस आपदा व विपदा की घड़ी में हमलोग सजग व संयम होकर नहीं चलें, तो हमलोग इसके शिकार हो सकतें हैं। साथ ही जिला प्रशासन के लोगों से श्री बरनवाल ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि यदि और जरूरत पड़े, तो खाद्यान्न-सामग्री को उपलब्ध कराया जायेगा और जनसेवा के लिए आगे भी कोशिश जारी रहेगी, साथ ही श्री बरनवाल ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी-गणों ने जितना काम किया उनकी कितनी भी तारीफ़ की जाय कम होगी। साथ ही श्री राजू बरनवाल जी ने गया शहरवासियों से आग्रह कर कहा कि आप लॉक-डाउन का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगें, आप स्वस्थ रहेंगें, तभी हमारा जिला,बिहार और देश सुरक्षित रहेगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 13-05-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने सम्मानित जिला प्रशासन के लोगों को 200 पैकेट सूखा-राशन गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जरूरतमन्दों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया जो प्रत्येक पैकेट 5-5 Kg का है।

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

श्री बरनवाल जी ने कहा कि कोरोना के रूप में धरती पर अवतरित यह वायरस आज सर्वव्यापी हो चुका है, जो मानव जाति के लिए ख़तरे का संकेत है अगर इस आपदा व विपदा की घड़ी में हमलोग सजग व संयम होकर नहीं चलें, तो हमलोग इसके शिकार हो सकतें हैं। साथ ही जिला प्रशासन के लोगों से श्री बरनवाल ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि यदि और जरूरत पड़े, तो खाद्यान्न-सामग्री को उपलब्ध कराया जायेगा और जनसेवा के लिए आगे भी कोशिश जारी रहेगी, साथ ही श्री बरनवाल ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी-गणों ने जितना काम किया उनकी कितनी भी तारीफ़ की जाय कम होगी।
साथ ही श्री राजू बरनवाल जी ने गया शहरवासियों से आग्रह कर कहा कि आप लॉक-डाउन का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगें, आप स्वस्थ रहेंगें, तभी हमारा जिला,बिहार और देश सुरक्षित रहेगा।

Read More»

thumbnail

*ऑनलाइन लोक अदालत में समाधान किया गया है– मगध प्रमण्‍डल में के नि:शिक्ता लोगों का-राज्य नि: शिक्ता आयुक्त* रिपोर्ट धीरज गुप्ता गया गया के मगध डिवीजन के सभी पाच जिलो के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल जिलों के दिव्‍यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन लोक आदालत का आयोजन किया गया है आज इसकी जानकारी राज्य नि:शक्ताआयुक्त संजिव कुमार ने किया है! इस कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार को आज सुवह 11:00 बजे से मगध प्रमण्‍डल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं का समाधान किया गया। जिसमें आज मगध प्रमण्‍डल गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल के दिव्‍यांगजन अपने इन मामलो को देखा और हल किया गया है 1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, एवं 5.अन्‍य समस्‍यों से संबंधित शिकायत आनॅलाइन आदलत में किया गया और इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक किया गया था और मगध मण्डल के सभी दिव्यांग लोगों को बिहार नि:शक्ताआयुक्त ने तुरंत लेकर करवाई और उन्हें हर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं संबंधित जिला के अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करके हर दिव्यांग को इस समय हर पेशन, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ऑनलाइन लोक अदालत  में समाधान किया गया है– मगध प्रमण्‍डल में  के  नि:शिक्ता लोगों का-राज्य नि: शिक्ता आयुक्त*
रिपोर्ट धीरज गुप्ता गया
गया के मगध डिवीजन के सभी पाच जिलो के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल जिलों के दिव्‍यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन लोक आदालत का आयोजन किया गया है आज इसकी जानकारी राज्य नि:शक्ताआयुक्त संजिव कुमार ने किया है!
इस कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार  को आज सुवह 11:00 बजे से मगध प्रमण्‍डल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं का समाधान किया गया। जिसमें आज मगध प्रमण्‍डल गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल के दिव्‍यांगजन अपने इन मामलो को देखा और हल किया गया है
1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, एवं 5.अन्‍य समस्‍यों से संबंधित शिकायत आनॅलाइन आदलत में किया गया और
 इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक किया गया था और मगध मण्डल के सभी दिव्यांग लोगों को बिहार नि:शक्ताआयुक्त ने तुरंत लेकर करवाई और उन्हें हर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं संबंधित जिला  के अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करके हर दिव्यांग को इस समय हर पेशन, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए!



Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट। शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल बुधबार बाद दोपहर यकायक धराशाही हो गया जान माल का कोई नुकसान नहीं नही हुआ है इस पल का निर्माण पंचकूला चंडीगड़ की एक कंस्ट्रेशन कम्पनी कर रही थी बताया जा रहा कि पुल निर्माण में घटिया प्रयुक्त सामग्री के चलते यह पुल ढह गया सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी बी आर शर्मा ने बताया कि पुल के गिरने की सूचना मिलते ही वह क्षतिग्रस्त पुल के मौका मुवायने के लिए घटनास्टल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने से पहले ही पुल गिर गया इसके कारणों की जाँच की जाएगी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट।

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल बुधबार बाद दोपहर यकायक धराशाही हो गया जान माल का कोई नुकसान नहीं नही हुआ है
इस पल का निर्माण पंचकूला चंडीगड़ की एक कंस्ट्रेशन कम्पनी कर रही थी बताया जा रहा कि पुल निर्माण में घटिया प्रयुक्त सामग्री के चलते यह पुल ढह गया सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी बी आर शर्मा ने बताया कि पुल के गिरने की सूचना मिलते ही वह क्षतिग्रस्त  पुल के मौका मुवायने के लिए घटनास्टल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने से पहले ही पुल गिर गया इसके कारणों की जाँच की जाएगी

Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट । प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए सीमेंट के दाम प्रदेश की जनता पर कुठाराघात है यदि प्रदेश सरकार सीमेंट के दाम कम नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन मन्त्री श्याम सिंह चौहान ने जारी प्रेस व्यान मे बताई है संगठन मन्त्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को अपील पत्र भेजा गया है जिसमे त्वरित कार्यवाही करके सीमेंट रेट कम करने की मांग की गई है। हिमाचल प्रदेश खुद सीमेंट उत्पाद राज्य है बावजूद उसके प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों से अधिक रेट पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा मे हिमाचल के मुकाबले प्रति सीमेंट बेग 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है पंजाब व हरियाणा सरकार हिमाचल से सीमेंट खरीदकर आम जनता को लगभग 370-380 रुपये बेग उपल्ब्ध करवा रही है जबकी हिमाचल मे सीमेंट प्रति बेग 420-435 रुपये मिल रहा है। सीमेंट कम्पनियां प्रदेश के पहाडों को खोखला कर रही है पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है प्रदेश मे पेयजल स्त्रोत खत्म होते जा रहे है वनसम्पदा को भारी नुक्सान हो रहा है। जिसकी कोई कीमत सीमेंट उत्पाद कम्पनियां नही लगा रही है। एसीसी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, सीसीआई जेसी बड़ी कम्पनियां प्रदेश से उत्पाद कर रही है तथा अन्य राज्यों से अधिक रेट पर हिमाचल प्रदेश वासियों को ही सीमेंट बेच रही है बाहरी राज्य मे इन्ही कम्पनियों के रेट कम हो जाते है इसलिये मामला जनता की समझ से परे नजर आ रहा है प्रदेश सरकार को सीमेंट रेट की तरफ ध्यान देना होगा तथा जो कम्पनी अधिक सस्ता सीमेंट प्रदेश को उप्लब्ध करवाती है उसे ही सीमेंट उत्पाद करने की अनुमती देनी चाहीए। यदि सरकार सीमेंट रेट कम नही करती है तो प्रदेश की जनता सडकों पर आन्दोलन करने को विवश हो जाएगी प्रदेश सरकार को समस्या का समाधान करने के लिये अपीलपत्र भेजा गया है जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित खनन मन्त्री से समाधान् की मांग की गई है समाधान न होने पर प्रदेश मे लाकडाऊन खत्म होने के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की दलगत नीतियों के खिलाफ न्यायालय मे याचिका दायर की जाएगी। प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक इकाई जनता के साथ खडी है तथा जनता के अधिकारों पर कभी कुठाराघात नही होने देगी इसलिये सरकार प्रदेश मे सीमेंट के रेट कम कर जनता को राहत प्रदान करें।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।

प्रदेश सरकार  द्वारा  बढ़ाए गए  सीमेंट के दाम प्रदेश की जनता पर कुठाराघात है यदि प्रदेश सरकार सीमेंट के दाम कम नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन मन्त्री श्याम सिंह चौहान ने जारी प्रेस व्यान मे बताई है संगठन मन्त्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को  अपील पत्र भेजा गया है जिसमे त्वरित कार्यवाही करके सीमेंट रेट कम करने की मांग की गई है।
 हिमाचल प्रदेश खुद सीमेंट उत्पाद राज्य है बावजूद उसके प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों से अधिक  रेट पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा मे  हिमाचल के मुकाबले प्रति सीमेंट बेग 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है पंजाब व हरियाणा सरकार हिमाचल से सीमेंट खरीदकर आम जनता को लगभग 370-380 रुपये बेग उपल्ब्ध करवा रही है जबकी हिमाचल मे सीमेंट प्रति बेग 420-435 रुपये मिल रहा है।
सीमेंट कम्पनियां प्रदेश के पहाडों को खोखला कर रही है पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है प्रदेश मे पेयजल स्त्रोत खत्म होते जा रहे है वनसम्पदा को भारी नुक्सान हो रहा है। जिसकी कोई कीमत सीमेंट उत्पाद कम्पनियां नही लगा रही है।
 एसीसी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, सीसीआई जेसी बड़ी कम्पनियां प्रदेश से उत्पाद कर रही है तथा अन्य राज्यों से अधिक रेट पर हिमाचल प्रदेश वासियों को ही सीमेंट बेच रही है बाहरी राज्य मे इन्ही कम्पनियों के रेट कम हो जाते है इसलिये मामला जनता की समझ से परे नजर आ रहा है प्रदेश सरकार को सीमेंट रेट की तरफ ध्यान देना होगा तथा जो कम्पनी अधिक सस्ता सीमेंट प्रदेश को उप्लब्ध करवाती है उसे ही सीमेंट उत्पाद करने की अनुमती देनी चाहीए।
  यदि सरकार सीमेंट रेट कम नही करती है तो प्रदेश की जनता सडकों पर आन्दोलन करने को विवश हो जाएगी प्रदेश सरकार को समस्या का समाधान करने के लिये अपीलपत्र भेजा गया है जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित खनन मन्त्री से समाधान् की मांग  की गई है समाधान न होने पर  प्रदेश मे लाकडाऊन खत्म होने के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की दलगत नीतियों के खिलाफ न्यायालय मे याचिका दायर की जाएगी।
 प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक इकाई जनता के साथ खडी है तथा जनता के अधिकारों पर कभी कुठाराघात नही होने देगी इसलिये सरकार प्रदेश मे सीमेंट के रेट कम कर जनता को राहत  प्रदान करें।
Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है वही इस वैश्विक महामारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है! सिरमौर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक हिमाचल प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु और राज्य की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश की स्थिति अच्छी है! राम भज शर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग के आदेशों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर की तकरीबन सभी इकाइयां इस संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छोटे होने के कारण यूनिट्स के गोद लिए हुए गांव में ही सामाजिक दूरी एवं मास्क संबंधी जानकारी लोगों को दे रहे हैं! जबकि कार्यक्रम अधिकारी पंचायत, तहसील,उप तहसील एवं उपमंडल स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जागरूकता प्रदान कर रहे हैं और जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना है उन सभी व्यक्तियों को अपने हाथों से बनाए हुए मास्क दे रहे है! इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रामभज शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग कृष्ण पराशर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एवं हमेशा मास्क पहनने से संबंधित आग्रह किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट के प्रभारी डॉक्टर सौरभ से कोरोना वायरस से संबंधित वार्तालाप की डॉक्टर सौरभ का कहना है कि प्रत्येक दिन बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का चेकअप किया जा रहा है! तत्पश्चात रोहनाट बाजार एवं उपमंडल शिलाई के शिलाई बाजार में लोगों द्वारा की गई खरीददारी के समय सामाजिक दूरी से संबंधित उनका सहयोग किया गया! राम भज शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में क्या क्या गतिविधियां चलाई जा रही हैं से संबंधित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे और आगामी निर्देश देंगे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है वही इस वैश्विक महामारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है! सिरमौर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक हिमाचल प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु और राज्य की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश की स्थिति अच्छी है! राम भज शर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग के आदेशों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर की तकरीबन सभी इकाइयां इस संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के साथ  मिलकर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छोटे होने के कारण यूनिट्स के गोद लिए हुए गांव में ही सामाजिक दूरी एवं मास्क संबंधी जानकारी लोगों को दे रहे हैं! जबकि कार्यक्रम अधिकारी पंचायत, तहसील,उप तहसील एवं उपमंडल स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जागरूकता प्रदान कर रहे हैं  और जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना है उन सभी व्यक्तियों को अपने हाथों से बनाए हुए मास्क दे रहे है! इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रामभज शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग कृष्ण पराशर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एवं हमेशा मास्क पहनने से संबंधित आग्रह किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट के प्रभारी डॉक्टर सौरभ से कोरोना वायरस से संबंधित वार्तालाप की डॉक्टर सौरभ का कहना है कि प्रत्येक दिन बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों  का चेकअप किया जा रहा है! तत्पश्चात रोहनाट बाजार एवं उपमंडल शिलाई के शिलाई बाजार में लोगों द्वारा की गई खरीददारी के समय सामाजिक दूरी  से संबंधित उनका सहयोग किया गया! राम भज शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में क्या क्या गतिविधियां चलाई जा रही हैं से संबंधित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे और आगामी निर्देश देंगे!



Read More»

thumbnail

*शोभन सरकार ब्रह्मलीन, शोभन आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़* *कानपुर नगर अनुज तिवारी* कानपुर हिंदुस्तान के जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते असमय मृत्यु हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शोभन मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हर कोई शोभनसरकार के अंतिम दर्शन करना चाहता है, जिसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बता दें कि शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है.साधु शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले के हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभनसरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी. शोभनसरकार के बारे में सटीक जानकारी से ज्यादा किंवदंतियां प्रचलित हैं। इसकी वजह यह है कि शोभन सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम ही जाते हैं, भक्तों को भी दूर से ही दर्शन देते हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता काफी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर की करीब हर गाड़ी के शीशे पर ‘शोभनसरकार’ लिखा देखा जा सकता है। बहुत कम लोगों को पता है कि शोभन सरकार के नाम से प्रसिद्ध इन संत बाबा का वास्तविक नाम विरक्तानंद है। साल 2013 में शोभन सरकार ने फतेहपुर के रीवा नरेश राम बख्श के किले में 1000 टन सोने का खजाना दबे होने का दावा किया था। शोभन सरकार ने ये दावा एक सपने के आधार पर किया था। उनके इस दावे के बाद सरकार ने सोना निकलवाने के लिए उस जगह पर खुदाई भी करवाई। इस मामले पर उस समय खूब राजनीति हुई थी। खास बात यह रही कि वहां कोई खजाना नहीं मिला। खुदाई के दौरान ही केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच खजाने की बांट को लेकर खूब बयानबाजी भी हुई थी लेकिन जब खजाना नहीं निकला तो दोनों को ही इस मामले पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*शोभन सरकार ब्रह्मलीन, शोभन आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़*


*कानपुर नगर से अनुज तिवारी की रिपोर्ट      _

कानपुर हिंदुस्तान के जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते असमय मृत्यु हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शोभन मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
हर कोई शोभनसरकार के अंतिम दर्शन करना चाहता है, जिसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बता दें कि शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है.साधु शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले के हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभनसरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी.
शोभनसरकार के बारे में सटीक जानकारी से ज्यादा किंवदंतियां प्रचलित हैं। इसकी वजह यह है कि शोभन सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम ही जाते हैं, भक्तों को भी दूर से ही दर्शन देते हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता काफी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर की करीब हर गाड़ी के शीशे पर ‘शोभनसरकार’ लिखा देखा जा सकता है। बहुत कम लोगों को पता है कि शोभन सरकार के नाम से प्रसिद्ध इन संत बाबा का वास्तविक नाम विरक्तानंद है।
साल 2013 में शोभन सरकार ने फतेहपुर के रीवा नरेश राम बख्श के किले में 1000 टन सोने का खजाना दबे होने का दावा किया था। शोभन सरकार ने ये दावा एक सपने के आधार पर किया था।
उनके इस दावे के बाद सरकार ने सोना निकलवाने के लिए उस जगह पर खुदाई भी करवाई। इस मामले पर उस समय खूब राजनीति हुई थी। खास बात यह रही कि वहां कोई खजाना नहीं मिला। खुदाई के दौरान ही केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच खजाने की बांट को लेकर खूब बयानबाजी भी हुई थी लेकिन जब खजाना नहीं निकला तो दोनों को ही इस मामले पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।
Read More»

thumbnail

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। बाहर से आये लोगों के लापरवाही से ग्राम वासियो के लिए बन सकता है खतरा।* जहा एक ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कोरोना जैसे महामारी से दिन रात लडरहे है।वही जिले के गाओं में लगातार बाहरी लोगों आवागमन बना हुआ है।और कई मजदूर भी बाहर से आकर सीधे अपने गाँव जाकर घरो में घुस जाते है पूरा दिन गाँव मे घूमते रहते हैं।जब कि ग्राम के प्रधानों को सूचना देने के लिये कहा गया है।परन्तु ग्राम प्रधान कोई दिलचस्पी नही दिख रहे है।इटवा तहसील क्षेत्र के कई गाओं है जहाँ पर बिना कोरेण्टाइन के मजदूर अपने घर पर रह रहे है।और सुबह होते ही गाँव का भ्रमण करने लगते है।इनके आने से ग्रामीण काफी भयभीत है।लोगों की लापरवाही जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर सकता है।और सब को परेशानी में डाल सकता है।इटवा तहसील क्षेत्र में काफी मजदूर बाहर से आए है जिन्हें होम कोरेंटीन के लिए कहा गया है।सब अपने घर पर रहकर पूरे गाओं के लिए खतरा बने हुए है। रिपोर्ट । सुमित शर्मा INN न्यूज़ नेटवर्क।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग
न्यूज़ उत्तरप्रदेश
 सिद्धार्थनगर।

बाहर से आये लोगों के लापरवाही से ग्राम वासियो के लिए बन सकता है खतरा।*
          जहा एक ओर  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कोरोना जैसे महामारी से दिन रात लडरहे है।वही जिले के गाओं में लगातार बाहरी लोगों आवागमन बना हुआ है।और कई मजदूर भी बाहर से आकर सीधे अपने गाँव जाकर घरो में घुस जाते है पूरा दिन गाँव मे घूमते रहते हैं।जब कि ग्राम के प्रधानों को सूचना देने के लिये कहा गया है।परन्तु ग्राम प्रधान कोई दिलचस्पी  नही दिख रहे है।इटवा तहसील क्षेत्र के कई गाओं है जहाँ पर बिना कोरेण्टाइन के मजदूर अपने घर पर रह रहे है।और सुबह होते ही गाँव का भ्रमण करने लगते है।इनके आने से ग्रामीण काफी भयभीत है।लोगों  की लापरवाही जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर सकता है।और सब को परेशानी में डाल सकता है।इटवा तहसील क्षेत्र  में काफी मजदूर बाहर से आए है जिन्हें होम कोरेंटीन के लिए कहा गया है।सब अपने घर पर रहकर पूरे गाओं के लिए खतरा बने  हुए है।

   रिपोर्ट ।
सुमित शर्मा
INN न्यूज़ नेटवर्क।
Read More»

thumbnail

पीएम मोदी ने कहा कि लाकडाउन-4 बढ़ाने का फैसला देश मे 18 मई से पहले होगा* *पीएम ने 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकैज का किया ऐलान । आर्थिक पैकेज को जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: PM मोदी *20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत को एक गति देगा:पीएम मोदी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पीएम मोदी ने कहा कि लाकडाउन-4 बढ़ाने का फैसला देश मे 18 मई से पहले होगा* *पीएम ने 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकैज का किया  ऐलान । आर्थिक पैकेज को जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: PM मोदी *20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत को एक गति देगा:पीएम मोदी*
ब्यूरो रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

Breaking झारखंड जमशेदपुर जिला जमशेदपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी मंगलवार के दोपहर कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला इसकी पुष्टि कर दी और कहां है की चाकुलिया क्षेत्र में एक पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरा एरिया सील कर दिया गया है चाकुलिया को कंटेनमेंट जॉन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 के पुराना बाजार के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जोगीवाड़ा निवासी एक छात्र वहां पर भी पाया गया स्थानीय लोगों और प्रशासन के द्वारा पूरे एरिया को बांस बांधकर सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र छात्राएं 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थे उन्हें करो टाइम किया गया था आज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद दोनों पॉजिटिव छात्र-छात्राएं समेत 13 लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज बायोलॉजी लैब मैं 445 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच की गई थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था जिसमें 40 रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आया जिसमें दो लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिले के अब तक कुल 3376 लोगों का नमूना लिया जा चुका है इसमें 2910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया बाकी 413 नमूनों की जांच हो रही है जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Breaking
झारखंड जमशेदपुर
 जिला जमशेदपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी

 मंगलवार के दोपहर कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला इसकी पुष्टि कर दी और कहां है की चाकुलिया क्षेत्र में एक पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरा एरिया सील कर दिया गया है चाकुलिया को कंटेनमेंट जॉन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7  के पुराना बाजार के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जोगीवाड़ा निवासी एक छात्र  वहां पर भी पाया गया स्थानीय लोगों  और प्रशासन के द्वारा पूरे एरिया को बांस बांधकर सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र छात्राएं 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थे उन्हें करो टाइम किया गया था आज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद दोनों पॉजिटिव छात्र-छात्राएं समेत 13 लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज बायोलॉजी लैब मैं 445 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच की गई थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था जिसमें 40 रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आया जिसमें दो लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिले के अब तक कुल 3376 लोगों का  नमूना लिया जा चुका है इसमें 2910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया बाकी 413 नमूनों की जांच हो रही है

जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top