जालंधर से विशाल की रिपोर्ट _ बस्ती दानिशमंदा कंटेनमेंट इलाके में कई दिनों से ड्यूटी कर रही हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण को आज मोहल्ले में रहने वाली एक नन्ही सी बच्ची ने पुष्प देकर सम्मानित किया इस नन्ही सी बच्ची ने गुलाब के फूल के साथ एक कार्ड भी दिया जिसमें लिखा हुआ था जय हिंद आपको बता दें कि जिस स्थान पर हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण ड्यूटी दे रही है वह रास्ता विधायक सुशील रिंकू के घर की तरफ जाता है इस इलाके में कोरोना की चपेट में कुछ लोग आ गए थे जिस कारण इस इलाके को सील कर दिया गया था हेड कांस्टेबल कुलविंदर कल्याण यहां पर हर रोज ड्यूटी पर तैनात होती है और लोग उन्हें आते जाते देखते रहते हैं कड़ी धूप में भी पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी दे रहे हैं कुलविंदर कल्याण के पति राकेश कल्याण वह भी हेड कांस्टेबल है और वह थाना 5 सुविधा सेंटर में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं


0 comments: