जालंधर से विशाल की रिपोर्ट । भार्गव कैंप के पेशोरिया मोहल्ले में मोटरसाइकिल की युवक से मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया जिसके चलते कुछ युवकों ने एक घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिसमें 4 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए घायल पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि उसका बेटा गली में खेल रहा था इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आया उस युवक ने बेटे को मोटरसाइकिल के साथ टक्कर मार दी जब उसने इस बात का विरोध किया तो वह युवक एक दर्जन के करीब युवकों को साथ लेकर आया और उनके घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिस कारण वह उसकी पत्नी रीटा डिंपीका चंचला रानी भारत भूषण कृष्णा रानी ईटी लगने के कारण घायल हो गई इस हमले में पुरुषोत्तम और उसकी पत्नी रीटा को गंभीर चोटे आई हैं दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है उधर दूसरे पक्ष में भी मारपीट करने का आरोप लगाया है थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही




0 comments: