thumbnail

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह* गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट *राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl* *राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए विपदाओं को पूरी तरह छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl* *संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl* *आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।* *मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह*

 गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

*राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl*

*राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए  विपदाओं को  पूरी तरह  छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl*

*संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl*

*आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।*

*मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के  लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Read More»

thumbnail

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग   सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे, कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।   इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है. प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है. इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग

सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे,
कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है.
प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है.
इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये
एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर  /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार*

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में  मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।
Read More»

thumbnail

जालंधर में शाम ढलते ही करोना के 5 नए मामले आए सामने जालंधर (विशाल )मंगलवार को सुबह से जालंधर में कोई भी करोना पाजिटिव नही आया था जिसके चलते लोग भी खुशी जाहिर कर रहे थे कि आज़ कोई भी मामला सामने नही आया। लेकिन देर शाम को एकदम से जालंधर में दिन ढलते हे करोना ब्लास्ट हुआ और पांच नए मामले सामने आ गए , जिनमें 2 मामले फिर से मीडिया हाउस से जुड़े हुए है , 2 नीला महल मोहल्ले से ओर 1 सैंट्रल टाऊन ईलाके से है । अब सेंट्रल टाउन को सील करेन की तैयारी शुरू हो जाएगी। वही मीडिया कर्मी कहा रहते है वो पता नही चला। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 53 हो गई है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में शाम ढलते ही करोना  के 5 नए मामले आए सामने

जालंधर (विशाल )मंगलवार को सुबह से जालंधर में कोई भी करोना पाजिटिव नही आया था जिसके चलते लोग भी खुशी जाहिर कर रहे थे कि आज़ कोई भी मामला सामने नही आया। लेकिन देर शाम को एकदम से जालंधर में दिन ढलते हे करोना ब्लास्ट हुआ और पांच नए मामले सामने आ गए , जिनमें 2 मामले फिर से मीडिया हाउस से जुड़े हुए है , 2 नीला महल मोहल्ले से ओर 1 सैंट्रल टाऊन ईलाके से है । अब सेंट्रल टाउन को सील करेन की तैयारी शुरू हो जाएगी। वही मीडिया कर्मी कहा रहते है वो पता नही चला। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 53 हो गई है
Read More»

thumbnail

-भागलपुर जिले की जवारी पुर में आज गरीब सहायक लोको खाने सामग्री वितरण किया गया INTRO मैं साधना झा आज अपने निजी आवास पर भागलपुर में मजदूर जरूरतमंदों परिवारों के बीच राशन वितरण की काम की इस दौरान बरारी , रिफ्यूजी कॉलोनी , मायागंज मोहल्ला के रहने वाले सभी जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर एक छोटा सा सहयोग करने की कोशिश की और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया.. और लॉक डाउन 2 का पूर्ण पालन हो लोगों को समझाकर अपील की... इस वैश्विक महा बीमारी से अपना देश लड़ रहा है और वह जीतेगा लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहीं की हम सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा राष्ट्र सुरक्षित इस बात को समझाते हुए एक कदम एवं समाज के सभी समर्थ वान परिवार से भी गुजारिश है अपने आसपास एक परिवार वैसा परिवार जिसे इस वक्त हम सब की जरूरत है उस पर ध्यान दें इससे जब सब लोग ऐसा करेंगे हमारा देश में कोई भूखा नहीं सोएगा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर जिले की जवारी पुर में आज गरीब सहायक लोको खाने सामग्री वितरण किया गया


INTRO


मैं साधना झा आज अपने निजी आवास पर  भागलपुर में मजदूर जरूरतमंदों परिवारों के बीच राशन वितरण की काम की इस दौरान बरारी , रिफ्यूजी कॉलोनी , मायागंज मोहल्ला के रहने वाले सभी जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर एक छोटा सा सहयोग करने की कोशिश की और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया.. और लॉक डाउन 2 का पूर्ण पालन हो लोगों को समझाकर अपील की... इस वैश्विक महा बीमारी से अपना देश लड़ रहा है और वह जीतेगा लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहीं की हम सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा राष्ट्र सुरक्षित इस बात को समझाते हुए एक कदम एवं समाज के सभी समर्थ वान परिवार से भी गुजारिश है अपने आसपास एक परिवार वैसा परिवार जिसे इस वक्त हम सब की जरूरत है उस पर ध्यान दें इससे जब सब लोग ऐसा करेंगे हमारा देश में कोई भूखा नहीं सोएगा
Read More»

thumbnail

*गया में पीपीई कीट की नहीं है कोई कमी* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट गया, 20 अप्रैल, 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से इलाज के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर मरीज के पास जाना होता है। एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा गया के सहायक औषधि नियंत्रक श्री राकेश नंदन सिंह से पूछे जाने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है। मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 04 तथा विवेक जांच केंद्र को 02 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है। 20 अप्रैल 2020 की तिथि में आज भी उनके पास 136 पीपीई कीट उपलब्ध हैं। अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60अदद, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11अदद, एम्स हॉस्पिटल को 6अदद, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5 अदद, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 03 अदद, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 02 अदद, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 02अदद, डॉ बीके वर्मा (बोधगया)को 02 अदद, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 01अदद, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 01अदद, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 01अदद, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 01 अदद पीपीई किट की आपूर्ति की गई है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया में पीपीई कीट की नहीं है कोई कमी*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 20 अप्रैल, 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से इलाज के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर मरीज के पास जाना होता है। एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह के द्वारा गया के सहायक औषधि नियंत्रक श्री राकेश नंदन सिंह से पूछे जाने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है। मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 04 तथा विवेक जांच केंद्र को 02 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है। 20 अप्रैल 2020 की तिथि में आज भी उनके पास 136 पीपीई कीट उपलब्ध हैं।
अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60अदद, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11अदद, एम्स हॉस्पिटल को 6अदद, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5 अदद, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 03 अदद, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 02 अदद, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 02अदद, डॉ बीके वर्मा (बोधगया)को 02 अदद, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 01अदद, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 01अदद, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 01अदद, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 01 अदद पीपीई किट की आपूर्ति की गई है।

Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की करवाई में हथियार के साथ 5 बदमाशों को किया गया है गिरफ्तार। मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के समीप पुलिस ने आज रविवार के शाम को छापेमारी करके अपराध की योजना को बनाते हुए कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल दो देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस समेत लूट की बाइक बरामद की।बताया गया है कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतरजिला बाइक लूट के गिरोह का सदस्यों है जिसको लेकर बरुराज पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में बरुराज थाना के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने यह बताया कि बिरहिमा गांव स्थित सुगरिया मेला के पास में ही कुछ अपराधियों के जुटने और अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई जिसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की करवाई में हथियार के साथ 5 बदमाशों को किया गया है गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के समीप पुलिस ने आज रविवार के शाम को छापेमारी करके अपराध की योजना को बनाते हुए कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल दो देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस समेत लूट की बाइक बरामद की।बताया गया है कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतरजिला बाइक लूट के गिरोह का सदस्यों है जिसको लेकर बरुराज पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में बरुराज थाना के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने यह बताया कि बिरहिमा गांव स्थित सुगरिया मेला के पास में ही कुछ अपराधियों के जुटने और अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई जिसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

खरीफ /रबी मौसम 2019- 20 एवं 2020 -21 के धान/ गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान समय पर करने का निर्देश भी दिया है। सरकार ने गेहूं क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹1925 प्रति क्विंटल तय किया है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण कराने के प्रति जागरूक करें ताकि किसानों द्वारा निबंधन के पश्चात सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सके। तत्काल 121 पैक्स एवं 07 व्यापारमंडलों को गेहूं खरीद हेतु चिन्हित किया गया है। सहकारी बैंक को निर्देश दिया गया है कि 1 से 2 दिन में चयनित समितियों को कैश क्रेडिट दे दी जाए ताकि गेहूं खरीदने की राशि उपलब्ध हो सके ।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से बीते वर्ष के 20 डिफॉल्टर समितियों की सूची मांगी गई है ताकि उन पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।गेहूं अधिप्राप्ति के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। गेहूं क्रय हेतु स्थान का चयन का कार्य समय से पूर्व कर लें। गेंहू भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ।केंद्रों पर बोरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें ।साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान। स- समय करना होगा ।जिला सहकारिता अधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय के 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। वही धान अधिप्राप्ति के संबंध में बताया गया कि 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है ।जिसके विरुद्ध 22000 मीट्रिकटन चावल प्राप्त किया जाना था जो कि 11,000 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है ।इसे 15 जून तक हर हाल में प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी कुल 5460 किसानों से की गई है। धान अधिप्राप्ति का अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है ।बैठक में जिला आपूर्तिअधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक एसएफसी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खरीफ /रबी मौसम 2019- 20 एवं 2020 -21 के धान/ गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर  जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति  शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान समय पर करने का निर्देश  भी दिया है। सरकार ने गेहूं क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य  ₹1925 प्रति क्विंटल तय किया है ।जिला सहकारिता  पदाधिकारी को निर्देश दिया गया  कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण कराने के प्रति जागरूक करें ताकि किसानों द्वारा निबंधन के पश्चात सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा  सके। तत्काल 121 पैक्स एवं 07 व्यापारमंडलों को गेहूं खरीद हेतु चिन्हित किया गया है। सहकारी बैंक को निर्देश दिया गया है कि 1 से 2 दिन में चयनित समितियों को कैश क्रेडिट दे दी जाए ताकि गेहूं खरीदने की राशि उपलब्ध हो सके ।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से बीते वर्ष के 20 डिफॉल्टर समितियों की सूची मांगी गई है ताकि उन पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।गेहूं अधिप्राप्ति के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। गेहूं क्रय हेतु स्थान का चयन का कार्य समय से पूर्व कर लें। गेंहू भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ।केंद्रों पर बोरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें ।साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान।       स- समय करना होगा ।जिला सहकारिता अधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय के 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। वही धान अधिप्राप्ति के संबंध में बताया गया कि 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है ।जिसके विरुद्ध  22000 मीट्रिकटन चावल प्राप्त किया जाना था  जो कि 11,000 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है ।इसे 15 जून तक हर हाल में प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी कुल 5460 किसानों से की गई है। धान अधिप्राप्ति का अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है ।बैठक में जिला आपूर्तिअधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक एसएफसी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय राशन कार्ड विहीन परिवारों को जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय आपदा राहत केन्द्रों में मिलेगी बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधायें, बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर मिलेगी तमाम सुविधायें, शिविर में खाना बनाने वाले को दी जायेगी राशि प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाये जा रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रांति फैलाने वाले से दूर रहें   पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की अद्यतन स्थिति, राशन कार्डधारियों को दी जा रही 1,000 रूपये की सहायता राशि एवं गेहूॅ अधिप्राप्ति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि एवं अन्य मदद उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार चिन्हित परिवारों को राशन कार्ड निर्गत होने का इंतजार किये बिना सहायता राशि एवं अन्य मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाय और तत्पश्चात सूची के आधार पर उन्हें राशन कार्ड निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय।  मुख्यमंत्री ने गेहूॅ अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पैक्सों के माध्यम से गेहूॅ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायी जाय ताकि किसानों को उनके फसल का उचित लाभ मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ बाढ़ राहत शिविरों जैसी सुविधायें- बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर अन्य तमाम सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाय। शिविर में खाना बनाने वाले को अलग से पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुये आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या भी बढ़ायें। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।  समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1,386 लोगों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि लाॅकडाउन का पालन करने से कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मदद मिल रही है, साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सभी को सुरक्षित रखेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाना वाला खाद्यान्न की गुणवता एवं उसकी तौल सही हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेवार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।  मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रांति एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क एवं सावधान रहें। ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया निगरानी तंत्र न केवल नजर रख रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय

राशन कार्ड विहीन परिवारों को जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय

आपदा राहत केन्द्रों में मिलेगी बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधायें, बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर मिलेगी तमाम सुविधायें, शिविर में खाना बनाने वाले को दी जायेगी राशि

प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाये जा रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय

सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रांति फैलाने वाले से दूर रहें 

पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की अद्यतन स्थिति, राशन कार्डधारियों को दी जा रही 1,000 रूपये की सहायता राशि एवं गेहूॅ अधिप्राप्ति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि एवं अन्य मदद उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार चिन्हित परिवारों को राशन कार्ड निर्गत होने का इंतजार किये बिना सहायता राशि एवं अन्य मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाय और तत्पश्चात सूची के आधार पर उन्हें राशन कार्ड निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय।

मुख्यमंत्री ने गेहूॅ अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पैक्सों के माध्यम से गेहूॅ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायी जाय ताकि किसानों को उनके फसल का उचित लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ बाढ़ राहत शिविरों जैसी सुविधायें- बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर अन्य तमाम सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाय। शिविर में खाना बनाने वाले को अलग से पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुये आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या भी बढ़ायें। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।

समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1,386 लोगों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि लाॅकडाउन का पालन करने से कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मदद मिल रही है, साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सभी को सुरक्षित रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाना वाला खाद्यान्न की गुणवता एवं उसकी तौल सही हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेवार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रांति एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क एवं सावधान रहें। ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया निगरानी तंत्र न केवल नजर रख रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।




बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतका के आश्रित को चार लाख रूपये का अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश पटना :- नवादा जिले में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।   मुख्यमंत्री ने मृतका के आश्रित को अविलम्ब चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतका के आश्रित को चार लाख रूपये का अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

पटना :- नवादा जिले में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

मुख्यमंत्री ने मृतका के आश्रित को अविलम्ब चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

तीन दिन में पनग्रेन ने खरीदी 4100 क्विंटल गेहूं करतारपुर (विशाल)दानामंडी करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर है। तीन दिनों में 4100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद पनग्रेन ने की है। लेकिन शनिवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते सैकड़ों क्विटल गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका, उसको सुखाने के लिए रखा गया है।सरकारी एजेंसी पनग्रेन गेहूं को खरीद रही है, वहीं साथ ही साथ गेहूं को बोरियों में भरकर लिफ्टिग भी शुरू कर दी है। अब तक 2000 क्विटल की लिफ्टिग कर चुके हैं।वहीं मंडी सुपरवाइजर अमरीक सिंह, बोली इंचार्ज लव रैना ने बताया कि करतारपुर में गेहूं की आमद जारी है और पनग्रेन द्वारा मंडियों में आ रही गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है अब तक तीन दिनों में 4100 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंचने के बाद खरीद हो चुकी है। मंडी में कोरोना वायरस को देखते हुए शरीरिक दूरी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज गेहूं की खरीद मौके आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, पवन मरवाहा, नितिन गुप्ता, सुभाष चंद्र, जोगिदर पत्तड, विक्की भंडारी, सुखदीप सिंह, प्यारा सिंह, संजीव अग्रवाल, अजय धीर, हनी बस्सी, राजीव मरवाहा, प्रितपाल सिंह, मयंक गुप्ता, विजय कुमार, सोनू भंडारी, भूपेंदर सिंह, (सभी आढ़ती) इत्यादि मौजूद थे। 2000 क्विटल की लिफ्टिग की, पनग्रेन के गोदाम में किया शिफ्ट करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे पनग्रेन एजेंसी के इंस्पेक्टर प्रवीण सल्लन ने बताया कि तीन दिनों में 41 क्विटल गेहूं खरीदी जा चुकी है और 2000 क्विटल की लिफ्टिग भी की है जिसे करतारपुर स्थित पनग्रेन के गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार रात्रि को आई बारिश के कारण आज मंडी में पहुंची गेहूं में काफी नमी पाई गई। दो दिनों में 35 क्विंटल तथा आज 600 के करीब गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को नहीं आने देंगे समस्या : अरोड़ा मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा ने कहा कि गेहूं की खरीद के मौके किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी एक-एक दाने की खरीद होगी। उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तीन दिन में पनग्रेन ने खरीदी 4100 क्विंटल गेहूं

करतारपुर से
(विशाल)दानामंडी करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर है। तीन दिनों में 4100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद पनग्रेन ने की है। लेकिन शनिवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते सैकड़ों क्विटल गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका, उसको सुखाने के लिए रखा गया है।सरकारी एजेंसी पनग्रेन गेहूं को खरीद रही है, वहीं साथ ही साथ गेहूं को बोरियों में भरकर लिफ्टिग भी शुरू कर दी है। अब तक 2000 क्विटल की लिफ्टिग कर चुके हैं।वहीं मंडी सुपरवाइजर अमरीक सिंह, बोली इंचार्ज लव रैना ने बताया कि करतारपुर में गेहूं की आमद जारी है और पनग्रेन द्वारा मंडियों में आ रही गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है अब तक तीन दिनों में 4100 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंचने के बाद खरीद हो चुकी है। मंडी में कोरोना वायरस को देखते हुए शरीरिक दूरी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज गेहूं की खरीद मौके आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, पवन मरवाहा, नितिन गुप्ता, सुभाष चंद्र, जोगिदर पत्तड, विक्की भंडारी, सुखदीप सिंह, प्यारा सिंह, संजीव अग्रवाल, अजय धीर, हनी बस्सी, राजीव मरवाहा, प्रितपाल सिंह, मयंक गुप्ता, विजय कुमार, सोनू भंडारी, भूपेंदर सिंह, (सभी आढ़ती) इत्यादि मौजूद थे। 2000 क्विटल की लिफ्टिग की, पनग्रेन के गोदाम में किया शिफ्ट करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे पनग्रेन एजेंसी के इंस्पेक्टर प्रवीण सल्लन ने बताया कि तीन दिनों में 41 क्विटल गेहूं खरीदी जा चुकी है और 2000 क्विटल की लिफ्टिग भी की है जिसे करतारपुर स्थित पनग्रेन के गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार रात्रि को आई बारिश के कारण आज मंडी में पहुंची गेहूं में काफी नमी पाई गई। दो दिनों में 35 क्विंटल तथा आज 600 के करीब गेहूं की खरीद हुई है।

किसानों को नहीं आने देंगे समस्या : अरोड़ा

मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा ने कहा कि गेहूं की खरीद के मौके किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी एक-एक दाने की खरीद होगी। उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की है।
Read More»

thumbnail

अवैध माइनिंग करने वाले 2 काबू 10 फरार… जालंधर (वरुण)। अवैध खनन करने वालो पर कारवाई करते हुए देहात पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन से एक जेसीबी मशीन के अलावा 11 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरामद किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सूचना मिली कि शाहकोट के पास रामपुर में सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने सोमवार सुबह 3 बजे उस जगह पर छापा मारा तो मौके पर जेसीबी चला रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष 10 व्यक्ति मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की पहचान नाम चमन लाल निवासी रामपुर (शाहकोट) मुख्तियार सिंह उर्फ ​​मड्डी निवासी रामपुर शाहकोट, वीरपाल उर्फ ​​वीरू शाहकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पंढेर नकोदर, जस्सा भूपुर शाहकोट, तेजिंदर सिंह उचियान मल्लियन नकोदर, गोपी कपूरथला, गुरजीत सिंह सैदपुर शाहकोट, मांगी निमाजिपुर शाहकोट के तौर बताई जा रही है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अवैध माइनिंग करने वाले 2 काबू 10 फरार…

जालंधर

से  (वरुण)।  अवैध खनन करने वालो पर  कारवाई करते हुए देहात पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन से एक जेसीबी मशीन के अलावा 11 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरामद किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सूचना मिली कि शाहकोट के पास रामपुर में सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने सोमवार सुबह 3 बजे उस जगह पर छापा मारा तो मौके पर जेसीबी चला रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष 10 व्यक्ति मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की पहचान नाम चमन लाल निवासी रामपुर (शाहकोट) मुख्तियार सिंह उर्फ ​​मड्डी निवासी रामपुर शाहकोट, वीरपाल उर्फ ​​वीरू शाहकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पंढेर नकोदर, जस्सा भूपुर शाहकोट, तेजिंदर सिंह उचियान मल्लियन नकोदर, गोपी कपूरथला, गुरजीत सिंह सैदपुर शाहकोट, मांगी निमाजिपुर शाहकोट के तौर बताई जा रही है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top