करतारपुर से
(विशाल)दानामंडी करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर है। तीन दिनों में 4100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद पनग्रेन ने की है। लेकिन शनिवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते सैकड़ों क्विटल गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका, उसको सुखाने के लिए रखा गया है।सरकारी एजेंसी पनग्रेन गेहूं को खरीद रही है, वहीं साथ ही साथ गेहूं को बोरियों में भरकर लिफ्टिग भी शुरू कर दी है। अब तक 2000 क्विटल की लिफ्टिग कर चुके हैं।वहीं मंडी सुपरवाइजर अमरीक सिंह, बोली इंचार्ज लव रैना ने बताया कि करतारपुर में गेहूं की आमद जारी है और पनग्रेन द्वारा मंडियों में आ रही गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है अब तक तीन दिनों में 4100 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंचने के बाद खरीद हो चुकी है। मंडी में कोरोना वायरस को देखते हुए शरीरिक दूरी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज गेहूं की खरीद मौके आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, पवन मरवाहा, नितिन गुप्ता, सुभाष चंद्र, जोगिदर पत्तड, विक्की भंडारी, सुखदीप सिंह, प्यारा सिंह, संजीव अग्रवाल, अजय धीर, हनी बस्सी, राजीव मरवाहा, प्रितपाल सिंह, मयंक गुप्ता, विजय कुमार, सोनू भंडारी, भूपेंदर सिंह, (सभी आढ़ती) इत्यादि मौजूद थे। 2000 क्विटल की लिफ्टिग की, पनग्रेन के गोदाम में किया शिफ्ट करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे पनग्रेन एजेंसी के इंस्पेक्टर प्रवीण सल्लन ने बताया कि तीन दिनों में 41 क्विटल गेहूं खरीदी जा चुकी है और 2000 क्विटल की लिफ्टिग भी की है जिसे करतारपुर स्थित पनग्रेन के गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार रात्रि को आई बारिश के कारण आज मंडी में पहुंची गेहूं में काफी नमी पाई गई। दो दिनों में 35 क्विंटल तथा आज 600 के करीब गेहूं की खरीद हुई है।
किसानों को नहीं आने देंगे समस्या : अरोड़ा
मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा ने कहा कि गेहूं की खरीद के मौके किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी एक-एक दाने की खरीद होगी। उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की है।


0 comments: