मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के समीप पुलिस ने आज रविवार के शाम को छापेमारी करके अपराध की योजना को बनाते हुए कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल दो देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस समेत लूट की बाइक बरामद की।बताया गया है कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतरजिला बाइक लूट के गिरोह का सदस्यों है जिसको लेकर बरुराज पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में बरुराज थाना के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने यह बताया कि बिरहिमा गांव स्थित सुगरिया मेला के पास में ही कुछ अपराधियों के जुटने और अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई जिसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



0 comments: