राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 20 अप्रैल, 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से इलाज के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर मरीज के पास जाना होता है। एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा गया के सहायक औषधि नियंत्रक श्री राकेश नंदन सिंह से पूछे जाने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है। मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 04 तथा विवेक जांच केंद्र को 02 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है। 20 अप्रैल 2020 की तिथि में आज भी उनके पास 136 पीपीई कीट उपलब्ध हैं।
अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60अदद, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11अदद, एम्स हॉस्पिटल को 6अदद, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5 अदद, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 03 अदद, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 02 अदद, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 02अदद, डॉ बीके वर्मा (बोधगया)को 02 अदद, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 01अदद, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 01अदद, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 01अदद, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 01 अदद पीपीई किट की आपूर्ति की गई है।



0 comments: