जालंधर
से (वरुण)। अवैध खनन करने वालो पर कारवाई करते हुए देहात पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन से एक जेसीबी मशीन के अलावा 11 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरामद किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सूचना मिली कि शाहकोट के पास रामपुर में सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने सोमवार सुबह 3 बजे उस जगह पर छापा मारा तो मौके पर जेसीबी चला रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष 10 व्यक्ति मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की पहचान नाम चमन लाल निवासी रामपुर (शाहकोट) मुख्तियार सिंह उर्फ मड्डी निवासी रामपुर शाहकोट, वीरपाल उर्फ वीरू शाहकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पंढेर नकोदर, जस्सा भूपुर शाहकोट, तेजिंदर सिंह उचियान मल्लियन नकोदर, गोपी कपूरथला, गुरजीत सिंह सैदपुर शाहकोट, मांगी निमाजिपुर शाहकोट के तौर बताई जा रही है।



0 comments: