जालंधर (विशाल )मंगलवार को सुबह से जालंधर में कोई भी करोना पाजिटिव नही आया था जिसके चलते लोग भी खुशी जाहिर कर रहे थे कि आज़ कोई भी मामला सामने नही आया। लेकिन देर शाम को एकदम से जालंधर में दिन ढलते हे करोना ब्लास्ट हुआ और पांच नए मामले सामने आ गए , जिनमें 2 मामले फिर से मीडिया हाउस से जुड़े हुए है , 2 नीला महल मोहल्ले से ओर 1 सैंट्रल टाऊन ईलाके से है । अब सेंट्रल टाउन को सील करेन की तैयारी शुरू हो जाएगी। वही मीडिया कर्मी कहा रहते है वो पता नही चला। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 53 हो गई है


0 comments: