thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रक्तदान शिविर का आयोजन


गया मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं मारवाड़ी पंचायत समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 40 यूनिट रक्तदान किया।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा श्वेता जैन ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी प्रायः बनी रहती है इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, लोगों में रक्त को लेकर बड़ा उत्साह है, उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्त सुर वीरों ने रक्तदान किया है व मगध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता व उनकी टीम को मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं।इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव गुंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मल्लिका अग्रवाल, सदस्य संतोष, रजनी, श्रद्धा,स्वाति, सारिका, रिंकी, वीणा, रश्मि, रिंकी जैन, नूपुर, प्रीति, खुशबू सहित अन्य मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सबके हमदर्द थे संत रविदास : मनोज कुमार .

-----------------------------------------------

मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 

आज प्राचार्य श्री मनोज कुमार      के 

नेतृत्व में संत रविदास की जयंती  मनाई गई ।  इस पुनीत अवसर पर   

प्राचार्य मनोज कुमार नें कहा संत 

रविदास ना सिर्फ़ वैचारिक क्रांति के 

अग्रदूत थे बल्कि सबके हमदर्द  थे । 

ऊंच नीच की भावना का कट्टर विरोधी थे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार 

सहित देव मुनि साह , दुधेशवर प्रसाद 

गुप्ता , जितेंद्र कुमार पल ,तलत जहाँ ,

मेहरून निशां ईमाम , डा .शीला कुमारी , स्वर्णलता नें भी आपने विचार  रखे।  मंच संचालन नेक आलम नें किया जबकि धन्यवाद 

ज्ञापन नितिन कुमार वर्मा नें किया .

इस आशय की जानकारी मीडिया 

प्रभारी अनिल रश्मि नें दी । प्रारंभ 

में रविदास जी के तैल चित्र पर पुष्प 

मालाएं अर्पित की  गईं। कार्यक्रम का 

समापन सर्व धर्म प्रार्थना से  हुआ .


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुलिस अधिकारी नदारद।


सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट



पटना :बिहार पटना की अंतर राजकीय मीठापुर बस अड्डा जहां से रोज हजारों बस, छोटी बड़ी सवारी गाड़ियां, मालवाहक, ऑटो एवं ट्रक रोज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है। लेकिन इनको नियंत्रण करने वाला कोई भी यातायात पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं है। आपको बता दें कि इसके पहले उस स्थान पर कितने ही दुर्घटना हो चुकी है। अधिकारी के अभाव में सिपाही ड्यूटी कर रहे हैं आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं कोई गाड़ी को देखने वाला नहीं है जिस गाड़ी का जिधर मन किया उसका हैंडल घुमा दिया। आए दिन यहां जाम और दुर्घटना अक्सर होती रहती है। सूत्रों से पता चला यहां पर अवैध वसूली भी होती है हालांकि इसका कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बेतरतीब तरीके से टेंपो और बस है जहां तहां खड़ी रहती है जिसके कारण रोज आने जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत उठाना पड़ता है बहुत सारे यात्री अपने वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं क्योंकि यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


Read More»

0 comments:

thumbnail

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...


 मुम्बई। भारत के सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज़ के बैनर तले 25 फरवरी 2021 को बॉलीवुड सिंगर देव नेगी और डॉ रीना मेहता के सुमधुर आवाज़ से सजी म्यूजिक अलबम 'मेरी आशिकी' को लॉन्च किया। इस एलबम में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की ऐशनी मेहता के साथ आदित्य सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है।  


इस एलबम में कंपोजर गुफी ने संगीत दिया है और गीत शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। 'बेचैनियां' अलबम की शानदार लॉन्चिंग के बाद डॉ रीना मेहता ने 'मेरी आशिकी' को भी बेहतर ढंग से लॉन्च किया है। उसी अवसर पर म्यूजिक की धुन पर सभी मेहमान जमकर थिरके।


 'मेरी


आशिकी' के वीडियो का  निर्देशन दबंग 3 के एसोसिएट डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने किया है। साथ ही सौरभ खत्री की खूबसूरत कोरियोग्राफी और बल्लू सलूजा ने बेहतरीन संपादन की है।

 

रीना मेहता और देव नेगी का कहना है कि पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत चीज जिसे देखा या सुना नहीं जा सकता है, लेकिन दिल से महसूस किया जा सकता है, उसे ही प्यार कहते हैं। इसी बात को पूरी प्रोडक्शन टीम द्वारा 'मेरी आशिकी' वीडियो में अच्छी तरह से दर्शाया गया है।

संवाददाता - शाहीद आलम 


**Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series .* 


The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is released, under the banner of India’s largest record label and film production company T Series. 


Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.


The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

     

जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए मिला पु़रस्कार

 जिला सिरमौर को किसान सम्मान निधि योजना के शिकायत निवारण श्रेणी में सफल कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला है। यह पुरूस्कार आज भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित पूसा कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया। यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश महेन्द्र सिंह ठाकुर व जिला प्रशासन सिरमौर की ओर से राजस्व अधिकारी नरायण चौहान व उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार ने प्राप्त किया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परुथी ने दी।

      उन्होने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत दिए गए पुरस्कारों के लिए भारत सरकार द्वारा तीन मुख्य मापदण्ड बनाए गए थे, जिसमें अधिकांश आधार प्रमाणीकरण, शिकायत निवारण व भौतिक सत्यापन शामिल थे। उन्हांेने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर किसान कॉर्नर में किसानों के लिए हेल्प डेस्क व शिकायत निवारण का मॉडयूल दिया गया जिसमें किसान सम्मान राशि से सम्बन्धित लगभग 100 शिकायतें जिला के किसानों द्वारा दर्ज की गई जिनका समाधान समयबद्ध किया गया।

उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में किसी भी किसान कि कोई भी शिकायत इस पोर्टल पर समाधान हेतु लम्बित नहीं है। जिला कि शिकायत हेतु निवारण औसत समय 3 दिन है जबकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए 7 दिन का अधिकतम समय निर्धारित किया गया है, जिसके लिए कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार सिरमौर को दिया गया।

डा0 परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर के लिए यह गर्व का विषय है कि पिछले तीन सालों में सिरमौर को यह पांचवा पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है। इससे पहले बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने, पॉलीब्रिक्स के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, मनरेगा के तहत जल संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने, प्रधानमंत्री कार्यालय में बन रही कॉफी टेबल बुक मंे पॉलीब्रिक्स को स्थान मिलने से सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है।

      उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका उद्ददेशय देश में छोटे और सीमांत किसानों को कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण व कृषि सम्बन्धी तथा घरेलु जरूरतों को पूरा करने हेतु सहायता प्रदान करना है। इसमें किसानों को सालना 6,000 रुपये (2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में) सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं। सिरमौर में अभी तक कुल 59430 किसान इस योजना का लाभ उठा रहें हैं जिन्हें अब तक 35 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि आबंटित की जा चुकी है। किसानों को इसके तहत अभी तक सरकार की ओर से 7 किश्ते जारी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 24 फरवरी, 2019 को किया गया था.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series . ..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series . 



The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is releasing on 25 th February 2021 under the banner of India’s largest record label and film production company T Series. 


Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.


The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

Reporter - Shahid Alam

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत में डॉन सिनेमा लाया इंडो-रशियन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स, नए विशाल कार्यालय का भव्य उद्घाटन*

 

मुम्बई। डॉन सिनेमा के संस्थापक और सीईओ महमूद अली ने रूसी कलाकारों और रूसी सरकार के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की। महमूद ने कहा कि डॉन सिनेमा अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ एक कदम और बढ़ गया है। यह हमारे लाखों दर्शकों के प्यार और स्नेह के साथ संभव हुआ और हम यह दर्जा प्राप्त कर चुके हैं।


 इस आयोजन की शुरुआत मुंबई में रूस के महावाणिज्य दूतावास के उप-वाणिज्य अधिकारी, जॉर्जी डायर द्वारा विशाल नए कार्यालय के उद्घाटन के साथ हुई, जो मुख्य अतिथि के रूप में थे और डॉन सिनेमा के साथ उनके जुड़ाव की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर मौजूद थे जाने-माने रूसी फिल्म कलाकार जिन्होंने रूस और भारत के बीच सभी तरह के कलाओं को बढ़ावा देने के इस संयुक्त प्रयास का हिस्सा बनने के लिए अपना रोमांच व्यक्त किया।


 मैं एक क्रिएटिव हेड के रूप में डॉन सिनेमा का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं और हमारे ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, मुझे रूस और भारत के बीच एक सहयोगी प्रयास स्थापित करने के अग्रणी निर्णय लेने के साथ अपने कार्य केंद्र का विस्तार करने की आवश्यकता महसूस हुई। 


महमूद अली ने आधिकारिक तौर पर इंडो रसियन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स की शुरूआत करते हुए घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय और रूसी संस्कृतियों के बीच समानताएं हैं और दोनों पक्षों में कलाकारों की प्रतिभा की प्रचुरता को देखते हुए, एक सहयोगात्मक प्रयास सिनेमा की दुनिया में कदम रखने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए नए प्रतिभाशाली युवाओं को पहचानने, विकसित करने और एक ब्रेक देने की कोशिश करेगा।


उसी अवसर पर मशहूर हस्तियों में रूसी अभिनेत्री रबियत बेयसोलतनोव्ना ओसेवा,  अभिनेता इकबाल खान, अज़ाज़ खान और कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति रही।



*Double Whammy! DON CINEMA brings Indo-Russian International School of Arts in India, Inaugurates its Grand New Spacious Office*

 

From Russia With Love!


This title of James Bond movie is apt for Mehmood Ali, the founder and CEO of DON CINEMA who announced their Collaboration with the Russian Artistes and the Russian Government. With sheer determination and hard work from DON Cinema, it has taken one step higher, "It would not have been possible with the love and affection of millions of our audiences that we have attained this status," exclaimed Mehmood Ali with great pride having expanded his company's workstation.  

 

The event began with the Inauguration of the Spacious new office by Georgii Drieer, the Vice-Consul of the Consulate General of Russia in Mumbai, who was the Chief Guest and he was all praises for their association with DON CINEMA. Present on the occasion were well known Russian Film artistes who expressed their thrill for being a part of this joint effort to promote all different types of Arts between Russia and India.  

 

"I feel blessed to be a part of DON CINEMA as a Creative Head, and with growing popularity of our Online OTT platform, I felt the need to expand its workstation with taking the pioneering decision of setting up a collaborative effort between Russia and India," announced Mehmood Ali while officially launching the INDO-RUSSIAN INTERNATIONAL SCHOOL OF ARTS.

 

"There are similarities between the Indian and Russian cultures and given the scope of abundance of talent of artistes in both sides, a collaborative effort would identify, nurture and give a break to new talented youngsters to step in the world of Cinema and fulfill their dreams," he added.


Among the celebrities were Russian actress Rabiat Baysoltanovna Osaeva. actor Iqbal Khan, Ajaz Khan and  Comedian Sunil Pal.


Reporter - Shahid Alam


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस (Coronavirus case in Maharashtra) के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पुणे के अलावा नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही (Night Curfew) पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा यवतमाल, अमरावती और अचलपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.


महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो आज (22 फरवरी) रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यवतमाल, अकोला और अकोट में कल (22 फरवरी) सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इन जिलो में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.


मुंबई में 1355 इमारतें सील

मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus Case in Mumbai) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1355 इमारतों को सील किया गया है. इसके अलावा किसी भी इमारत में 5 से अधिक मरीज होने पर उसे एहतियातन सील करने का प्रावधान है.

राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

कोविड-19 (Covid-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने सारे राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है, जहां भीड़ लगने की आशंका है. इसके साथ ही सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी लग सकता है.


10 दिन में 47 हजार नए केस आए सामने

महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले तेजी से बढ़े हैं और करीब 47 हजार नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार (21 फरवरी) को 6791 मामले सामने आए थे और लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 के 6000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को मुंबई में 921, अमरावती में 666, पुणे में 640, नागपुर में 599, पिंपरी चिंचवड में 291 और औरंगाबाद शहर में 103 नए मामले सामने आए.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर देहात। आज दिनांक 21-2-2021को समाजवादी पार्टी के अकबरपुर क्षेत्र में स्थानीय नेता रनिया विधानसभा पूर्व प्रभारी श्री महेश शुक्ला जी के द्वारा गांव गांव जाकर कई कार्यक्रमों में उपस्थित होकर गांव के लोगों के हाल-चाल लिए एवम ग्राम बाढ़ापुर मैं भूरा द्विवेदी पुत्र की पत्नी के कैंसर से मृत्यु होने पर गांव पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर स्तवना दी। समाजवादी पार्टी के नेता श्री महेश शुक्ला ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत को बढ़ाते हुए कहा कि मृतक के परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे वहां पर मौजूद गांव के अन्य जनमानस से हाल-चाल लिया मौके पर मौजूद मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी नेता अशोक शुक्ला, वरिष्ठ नेता गणेश शंकर त्रिवेदी, कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, सुधीर तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, राजू मिश्रा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।*


*महेश शुक्ला पूर्व प्रभारी रनिया विधानसभा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी*


Read More»

0 comments:

thumbnail

यश कुमार - निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यश कुमार - निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज...

 


*फैन्स धड़ाधड़ कर रहे हैं शेयर*  



मेरे बाबू ने खाना खाया की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी क्रश निधि झा की जोड़ी एक और रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ से धमाल मचा रहे हैं. सॉंग ‘बंदी में दम है’ आज यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज हो चुका है. इस गाने में एक बार फिर से दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. इस सॉंग में निधि झा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं और स्वैग भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है.   


लिंक : https://youtu.be/Iszsb_tQYa4


यश और निधि का यह न्यू ब्रांड रैप सॉंग रिलीज के बाद से वायरल होने लगा है. इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘बंदी में दम है’ एक शानदार रैप सॉंग है, जो कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की सोच से भी मेल खाती है. आज लड़कियां किसी से कम नहीं, यह रैप उस बात की भी अभिव्यक्ति है. इसमें निधि और हमने अपना बेस्ट दिया है. उम्मीद है यह गाना भी चार्ट बस्टर होगा.


आपको बता दें कि यश और निधि ने न सिर्फ ‘बंदी में दम है’ स्क्रीन शेयर करने के साथ – साथ इस रैप सॉंग को गाया भी है. म्यूजिक मुन्ना दुबे का है. लिरिक्स भी मुन्ना दुबे का और पीआरओ रंजन सिन्हा- सर्वेश कश्यप  हैं,कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव ने की है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

लोकप्रिय गायक गुंजन सिंह का होली सॉन्ग को 8 घन्टे में मिले 10 लाख व्यूज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोकप्रिय गायक गुंजन सिंह का होली सॉन्ग को 8 घन्टे में मिले 10 लाख व्यूज...




भोजपुरी के लोकप्रिय लोक गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह का होली स्पेशल गाना 'होली में दे दे चुम्मा' रिलीज के साथ जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। गुंजन के इस गाने को महज 8 घंटे में 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना सा रे गामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। 


गाना 'होली में दे दे चुम्मा' को मिल रही सफलता से गुंजन सिंह बेहद खुश हैं। इसके लिए उन्होंने भोजपुरी ऑडियंस का आभार भी जताया और कहा कि गाना वही, जो दिल में उतर जाए। मेरा यह गाना भी बहुत प्यार है, जो आप सबों को इतना पसंद भी आ रहा है। कभी सोचा नहीं था कि मेरे इस गाने को एक दिन में इतना प्यार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अच्छा लग रहा है कि आप मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। आपसे इसी स्नेह और आशीर्वाद की आगे भी कामना है। 


आपको बता दें कि गाना होली में दे दे चुम्मा को गुंजन सिंह ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है। इसमें फीट आयशा कश्यप का है। म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। लिरिक्स यादव राज का है और इस गाने के ओरिजनल कम्पोजर लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बोरीवली विधानसभेतील वॉर्ड क्र.१५  येथील आमदार विकास निधीतून स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान, टी.पी.एस रोड, बोरीवली (प) येथील शौचालयाच्या उद्घाटन समारंभास उपस्थित राहिलो. यावेळी उत्तर मुं


बईचे खासदार श्री. गोपाळ शेट्टी, स्थानिक नगरसेवक श्री. प्रविण शाह उपस्थित होते.


Attended the inauguration ceremony of a toilet which was built  by using the MLA development fund at Swatantryaveer Savarkar Udyan, TPS road, ward no.15,  Borivali West. MP Shri.Gopal Shetty and Corporator Mr. Pravin Shah were also present. 


Reporter - Shahid Alam


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के भावी प्रत्याशी मिना देवी पति मनोज दुबे की पत्नी जिला परिषद में खड़ी हैं आप सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि इन्हें जिला परिषद वार्ड नंबर 11 का बनाया जाए समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि आपका मनोज दुबे   को पत्नी को चुने  मनोज दुबे की पत्नी है जिला प्रत्याशी

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *DR. AARTI ORIYA, A HEALER OF MIND AND BODY* 


*Dr. Aarti Oriya, M.D (A.M), Accupuncturist, Holistic Naturopath, Vedic Food Consultant is a force to reckon in the field of alternate medicine with 20 glorious years of experience*. 


Her proficiency and expertise lie in blending the arenas of  Acupuncture and Ayurvedic way of living and eating. 


Her arenas of clinical focus include- mind & energy, emotional health, anxiety and depression alleviation, strength & stamina -boosters, stress balance, challenges of life, conflict management, decision - making, body, spine health and posture management, pain management, cosmetic contouring (face and body) and sports medicine. 


She treats her patients by using a varying combination of pulse diagnosis and acupuncture, constitutional food analysis, medical astrology and individual medical vastu. 


As an ‘Energy Flow Specialist’ her endeavour is to make the mind and body work in synergy by dissolving the negative emotional blocks in a person to ensure that the energy in the body would flow smooth for the mind to function optimally to keep the diseases at bay “Negative emotions are the crux of all our issues, they need to be resolved as every human life has a right to live with freedom, good health and positivity. Through apt diagnosis it can be rooted out and the ailments will disappear for good, or else if treated only symptomatically, the problems will persist and resurface from time to time, therefore curing from the root is necessary and this is possible” 


Her soul purpose is attaining the optimum balance and synergy in mind, body, energy by providing guidance to lead a life of good health ensuring that the path of good health is not deviated from once attained.

Reporter -Shahid Alam


Read More»

0 comments:

thumbnail

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...



आर के सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से फ़िल्म के लीड अभिनेता पंकज मेहता को बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चल रही है, जहां पंकज मेहता अपने किरदार के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। पंकज ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी बड़ी तैयारियां कर चुके हैं। 


पंकज कहते हैं कि कैमरे की नज़र में किसी और के किरदार को जीना आसान नहीं होता। लेकिन बतौर एक्टर हमारा यही काम है और इसलिए हम अपनी भूमिका से न्याय कर पाएं, इसके लिए सजग रहते हैं। फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' में भी मेरा किरदार बेहद अहम है, जिस पर मैं फोकस कर रहा हूँ। उम्मीद है दर्शक मेरे अभिनय से निराश नहीं होंगे, क्योंकि जितनी अच्छी फिल्म की पटकथा है - उस हिसाब से अपना बेस्ट देने की मेरी पूरी कोशिश है। मैं बस भोजपुरी के दर्शकों से अंत में यही कहूंगा कि फ़िल्म पारिवारिक है। जब यह रिलीज हो तब आ जरूर सबों के साथ फ़िल्म देखने जाएं। 


आपको बता दें कि पंकज मेहता -  किसना कइलस कमाल, धूम मचैला राजा जी, ये ईश्क बड़ा बेदर्दी है, ज़िद्दी आशिक, तू ही तो मेरी जान है राधा,  हम बदला लेंगे,  प्यार के रंग लाल होला में नज़र आ चुके हैं और अब उनकी आने वाली फिल्में सरफ़रोश,  ड्राइवर बाबु इलू इलू  और माँ बाबु जी के आशीर्वाद है। इसके अलावा अभी वे फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्माता लक्षण आर पांडेय हैं। निर्देशक अमरेंद्र कुमार हैं। रायटर ब्रह्मानंद पांडेय हैं। फ़िल्म में पंकज मेहता के अलावा नीलम दुबे, मीरा भारती, संतोष श्रीवास्तव, तनीषा गुप्ता, पंकज यादव, अन्नू ओझा, ओमप्रकाश ओम, गरिमा जी और अवधेश दुबे मुख्य भूमिका में हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्मी


सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...



मराठी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों के मौजुदगी में फिल्ममेकर संजय जाधव की ‘फिल्मॅजिक’ इस फिल्म स्कुल का हालही में मुंबई के मीरा रोड में उद्घाटन हुआ। महाराष्ट्र में रहनेवाले सिनेमा सिखने में रूची रखनेवाले किसी भी आयु, भाषा, शैक्षिक योग्यता का व्यक्ति इस स्कुल में प्रवेश ले सकता हैं।


सईं ताम्हणकर, स्वप्निल जोशी, अंकुश चौधरी, सिद्धार्थ जाधव, तेजस्विनी पंडित, उमेश कामत, मानसी सालवी, सोनाली खरे, श्रेया बुगड़े, संजय नार्वेकर,इन फिल्मी सितारों के साथ  विजु माने, अभिजीत पानसे और केदार जाधव यह मराठी के नामचीन फिल्ममेकर भी इस समारोह में मौजुद थे। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरन अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने फिल्मॅजिक इस फिल्म इन्स्टिट्युट का उद्घाटन किया।  


  लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, नृत्य, संगीत और अभिनय इन सिनेमा के अहम विषयों को  फिल्मॅजिक फिल्म स्कुल अपने छात्रों को सिखायेंगी। इन सभी विभागों के विशेषज्ञों व्दारा सिनेमा बनाने के लिए किए जानेवाले प्री और पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में सिनेमा के स्टुडंट्स को जानकारी दी जाएगीं।


इस फिल्म स्कुल को शुरू करने के पिछे के मक्सद के बारे में बताते हुए फिल्ममेकर और ‘फिल्मॅजिक’ के संस्थापक संजय जाधव कहते हैं, “ मेरे करीयर के शुरूआती दिनों में, फिल्मसेट पर इस्तमाल होनेवाली भाषा, तौर-तरीके सिखने में मुझे वक्त लगा। मेरे फिल्मॅजिक स्कुल के छात्रों को में फिल्म की एक्चुअल प्रोसेस से रूबरू करना चाहता हुँ। तांकि, फिल्म सेट पर जाते हुए पहले दिन से ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेन्स रहें। और फिर वह अपनी रचनात्मकता पर ध्यान दे सकें।“


  संजय जाधव आगे बताते हैं, “फिल्मों में काम करते वक्त सैध्दांतिक ज्ञान का नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान का इस्तमाल करना पडता हैं। इसीलिए बंद क्लास रूम में नहीं, बल्कि फिल्म सेट पर ही मेरी फिल्म स्कुल छात्रों को फिल्म के हर विभाग के बारे में जानकारी देंगी। हमारे स्कुल में सिनेमा जगत की मंझी हुई हस्तियाँ और तकनीशियनों सें ही छात्रों को सिखाया जाएगा।

संवाददाता- शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस



भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार भी वह भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है "प्यार तो होना ही था"। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर आज वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही खूब पॉपुलर हो रहा है। दिल को छू लेने वाला युवा सुपरस्टार 'अरविन्द अकेला कल्लू' और निर्देशक 'प्रमोद शास्त्री' की भोजपुरी फिल्म "प्यार तो होना ही था" का यह ट्रेलर सभी को बहुत अच्छा लग रहा है। 

Link -

https://youtu.be/rfhmgGrtcgA


ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से आउट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। 

फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन देखने लायक है। ट्रेलर बेहतरीन गानो से भरपूर है। कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल 


भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी सगाई डॉ श्वेता मिश्रा के साथ आज गौतम बुद्ध की धरती, बोध गया बिहार में पारिवारिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। उनकी सगाई दोनों परिवार के करीबी लोगों के बीच सम्पन्न हुई। उनकी सगाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, क्योंकि ये खबर रील लाइफ से नहीं बल्कि उनके रीअल लाइफ से जुड़ी है। 


इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर  उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला , अभीनेता अनिल सम्राट और गायक छोटू छलिया पहुंचे, जिन्होंने राकेश मिश्रा रियल लाइफ में वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं। जहां साल 2020 में कोविड के बावजूद उनका गाना राजा तनी जाई न बहरिया 200 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया, वहीं अभी से कुछ ही दिन पहले रिलीज उनका होली गीत भी खूब वायरल है। 

संवाददाता- शाहीद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

हर मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है वर्तमान सरकार की दो साल की शेष अवधि में विकास की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए सभी अधिकारी अपनी कमर कस लें तथा अधिकारी जनता से जुड़ी हर समस्याओं को समय रहते सुलझाए। यह वाक्य  विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब  की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में  जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहे उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के बावजूद भी हिमाचल की विकास दर अन्य राज्यों से अधिक है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कोने-कोने में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास को गति प्रदान की है। उन्हांेने बताया कि 2022 तक  प्रदेश में हर घर को नल उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है और डजिटाइजेशन के दौर में

    उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस जनमंच में प्रेषित कि गई शिकायतों के निवारण के लिए टीम गठित कर सुनिश्चित करें कि अगले जनमंच से पूर्व सभी समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा निवारण कर लिया गया है।उन्होने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है । जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर  द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है और शीघ्र ही जिला स्तर पर भी जनंमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सचिव स्तर के अधिकारी भी उपिस्थत होंगे।

उन्होंने नव निर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों को बधाई दी और बिना भेदभाव के विकास कार्य करने तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पैसा पंचायतों के सीधे खाते में दिया जा रहा है और लोगों को भी विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत पैसा उनके अपने खाते में प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने आलोचकों से आहवान किया है कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर ही सरकार की आलोचना करें और  सरकार की उपलब्धियों को भी आम लोगों तक पहुचानें में सहयोग करें।  

     इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित पूर्व में आई कुल 21 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया तथा आज मौके पर आई लगभग 32 शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया । इसके अतिरिक्त 100 से अधिक मांगे भी प्राप्त हुई।        

     जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले उपाध्यक्ष विधानसभा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में पंजवटी वाटिका रोपित की जिसमें पूर्व की ओर पीपल, पश्चिम में बरगद, उतर में बेल व दक्षिण में आंवला तथा मध्य (अग्निकोण) में अशोक वृक्ष रोपित किए गए तथा इसके उपरान्त स्कूल परिसर में ही एक बूटा बेटी के नाम से आम का पौधा रोपित कर पॉली शौचालय का निरीक्षण किया जोकि आर्कषण का केन्द्र बना। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया व पोलियों उन्नमुलन कार्यक्रम के अतंर्गत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई।

       उपाध्यक्ष द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं जिनमें पंचायत गोरखुवाला की सुनन्दा व शगुन, भगाणी की बक्शीश कौर व माहिरा, खोदरी माजरी की सानवी तथा मानपुर देवड़ा की वर्तिका, वेदिका, हिमान्शी, कुन्जन व  तनवी को बारह-बारह हजार रूपये की बैंक एफडी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरखुवाला की ओईलिविया, नव्या, कृतिका, अंजली, सृष्टि, दिव्यांशी  व ईशिका तथा ग्राम पंचायत सालवाला की वंशिका, भावना व नव्या दस नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए ।

      इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने जानकारी दी कि प्री जनमंच गतिविधि के  दौरान 6029 डिजीटाइजड राशन कार्ड, बेटी है अनमोल योजना में 804ए गृहिणी सुविधा योजना में 128, घरेलू शौचालय व सार्वजनिक शौचालय निर्माण 8575 तथा 1649 गर्भवती माताओं का पंजीकरण व टिकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसे शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जनधन योजना में 1330, किसान क्रेडिट कार्ड में 499, सामाजिक कल्याण पेेंशन के 38291 में से 37967 के लक्ष्य की प्राप्ति की गई है।

      जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 220 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 50 हिमाचली, 52 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, 20 कृषक, 10 चरित्र प्रमाण पत्र और 15 आय प्रमाण जारी किए। इसी प्रकार 13 जमाबंदी, 20 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 40 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए ।उपायुक्त ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 270 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच व 130 की रक्त जांच की गई और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई । जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुददेशीय चिकित्सा शिविर में 80 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा, एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेन्द्र नेगी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ग्राम पंचायत गोरखुवाला प्रधान सुरेखा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी  भी उपस्थित रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio


..


Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ has been released under the banner of Zee Music Company in association with Ocean Music & Entertainment.  The melodious track is sung by Dr. Reena Mehta and playback Singer Amit Mishra. Music and lyrics are given by Aayan Ali Abbas.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well. Romil Chaudhary was been asked to sing the song as the song was released on Valentine’s day.  Everyone around appreciated the song as they held on to the vibe of the track. 


The Music Video ‘Bechainiyan’ is directed by Dabbang 3’s associate Director Sunil Agarwal and features Big Boss 12 fame Romil Chaudhary with Aishani from Sydney, Australia. The song is beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


Many singers and filmmakers have given new meaning to the concept of romance and have restored faith in love. Yes, real soulmates exist and that’s what singer Reena Mehta is making the world believe in with her soothing compositions and songs. Bechainiyan is a song which will unite many loving hearts.

Reporter By Shahid Alam (Mumbai)

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क हादसे में एक  युवक  कि मौत और एक घायल


कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


शिवनारायण पुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर किशनदासपुर मुख्य मार्ग  में बाइक सवार  दो युवक का सड़क पर दुर्घटना हो गया जिसमें एक घायल हो गया और एक युवक की मौत  स्पॉट पर ही  हो गई। बताया जाता है युवक शिवनारायण पुर से एकडारा अपने गांव आ रहा था जहां की मार्ग में एक तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर और टेम्पू के बीच मे आ गया जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और एक्सीडेंट हो गया। जिसमें घायल दोनों युवक को अनुमंडल अस्पताल कहलगाँव लाया जा रहा था कि शिवनारायण पुर बाजार में ही नवनीत झा की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान नवनीत झा उर्फ  दिलखुश झा (उम्र 25 वर्ष)पिता अरविंद झा ग्राम एकडारा निवासी के  रूप में हुआ है। बताया जाता है मृतक पुलिस बनने की तैयारी  करता था। यह दो भाइयो में सबसे  बड़ा भाई था। घर परिवार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी।घायल में एक युवक मृतक का बहनोई आलोक कुमार झा है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।  घटना से बाबत हो कर परिजनों ने शिवनारायणपुर एन एच 80 जो थोड़ी देर जाम रखा। जहां शिवनारायण पुर के थाना प्रभारी  राजकुमार प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की मदद से  परिवार वालो को आश्वासन देकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राम मन्दिर निधी संग्रह अभियान धोरैया प्रखंड अंतर्गत पैर पंचायत के उच्चडीहा,लहौडिया,सातपुर मे प्रत्येक घर से संपर्क कर निधी संग्रह किया गया जिस टोली में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, खंड शारीरिक प्रमुख ब्रजेश कुमार जी, खंड बौद्धिक प्रमुख सुनील कुमार जी, खंड ग्राम विकास प्रमुख जेंटुल कुमार जी ने भाग लिया और सभी ग्रामीण ने अपना सहभागिता बढ़ चढ़ कर निभाया सभी ग्रामीण ने जय श्री राम नारा लगाया और काफी उत्साहित दिखे. 

बाँका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का किया गया गठन। 


बिहार में पत्रकार हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन -रणजीत सम्राट 


बिहार सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। 


पटना, बिहार।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का पटना एक्जिविशन रोड सालिमपुर अहरा स्थित प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने गठन किया। इस अबसर पर प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकार हितों को लेकर हमेशा से सजग और तत्पर रहा है l पत्रकारों के मान सम्मान उनकी रक्षा को लेकर आईजे ए आगे भी संघर्ष करता रहेगा।  कोरोना काल के लंबे अरसे बाद संगठन की मजबूती के लिए नये साल मे नये सिरे से पत्रकारों की एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए उनके हक और हुकूक के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ राज्य स्तर के पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।

आईजेए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक  शीघ्र ही पत्रकार कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन करेगा जिसमें देश के कई जाने-माने विद्वान और पत्रकार शामिल होकर पत्रकार साथियों को जागरूक करेंगेl

 

कार्यालय मे सम्पूर्ण बिहार के सजग पत्रकारों को संगठन में जोड़ा गया है। जो जिला मे जाकर  संगठन के सभी जिला मुख्यालय के अध्यक्ष के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित करेंगे। और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

रणजीत सम्राट ने आगे कहा कि

पत्रकारों पर आये हमले व उनकी हत्याएं हो रही है बिहार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। 

 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है l एसोसिएशन सम्पूर्ण बिहार में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों संगठन से जोड़गी।


इस दौरान 10 उपाध्यक्ष ,10 महासचिव,10 सचिव, 1कोषाध्यक्ष, 1 प्रवक्ता,11कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जो इस प्रकार है। मिथिलेश कुमार, नसीम रब्बानी,देव प्रकाश,अनुपम कुमार, मलयनाथ मिश्रा, रंजीत विद्यार्थी ,अश्वनी कुमार ,बृजमोहन भगत ,संतोष कुमार, सुरजीत कुमार, को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष, मनीष कमालिया को  सहायक कोषाध्यक्ष,  कुमारी अपर्णा को संगठन सचिव, शिखा श्री को सह सचिव, सनोवर खान, कुणाल अमृतराज (केएम राज) ,मनोज कुमार सिंह ,चंदन वर्मा, मोहम्मद राजिउल रहमान ,अंकुश यादव, खुशी खत्री को महासचिव, सुनील कुमार जख्मी , विकास कुमार ,राजा मुराद, फैसल रहमान, ऋषिकेश कुमार, कैलाश गुप्ता ,पंकज कुमार झा,सुनील कुमार गुप्ता, अरशद रजा, रवि रंजन,इमरान अजीज को सचिव एवं ब्रज किशोर सिंह,मोहम्मद हसनैन, शोएब कुरैशी, कृष्ण कांत मिश्रा, राजेश कुमार, राहुल कुमार ,सुल्तान अख्तर, श्यामसुंदर केसरी,नरेन्द्र कुमार सिंह, गोपाल सहनी, राजेंद्र कुमार राजू को  कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक 'मैं मुलायम' डॉन सिनेमा ओटीटी पर होगी रिलीज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुम्बई। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक 'मैं मुलायम' के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। अब इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर 11 फरवरी 2021 को डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है। डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं बरती गई है। सपा सुप्रीमो नेताजी मुलायम सिंह ने भी फ़िल्म की भूरी भूरी प्रशंसा की है। हाल ही में इस फ़िल्म ने सिलीगुड़ी में आयोजित एवरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में तीन अवार्ड भी जीते हैं। 


फ़िल्म की निर्मात्री मीना सेठी मंडल हैं। इस फ़िल्म में अमित सेठी ने मुलायम सिंह के किरदार को जीवंत किया है। उनके साथ अभिनेत्री सना अमीन शेख, सुप्रिया कार्णिक भी हैं। फ़िल्म के संगीतकार तोशी और शारिब, राइटर राशिद इकबाल, निर्माता विरल पंड्या और नेहाल सिंह और डीओपी रणविजय सिंह हैं।

 

एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन सुवेन्दु राज घोष ने किया है। यह फ़िल्म मुलायम सिंह के जीवन से जुड़ी रोचक पहलुओं के साथ उनके संघर्ष को पेश करेगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज होने पर मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।


उ.महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ गोपाल मारवाडी द्वारा मुंबई के तेजी से बढते, लोकप्रिय अखबार 'फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल' के संस्थापक संपादक,भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एवं जनसेवा सोशल फाउंडेशन के चेअरमैन श्री. मोहम्मद सईद शेख को 'कोरोना काल' के दौरान मानवीय आधार पर अपने निजी तौर पर एवं साथियों के संग  पीडित मानवता के सहायता के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किये गये। जो आज भी अनवरत रूप से जारी हैं। आपकी इसी सेवाभावना से किये गये असंख्य कार्यों को लेकर 'इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस्' के संस्थापक श्री विवेकानंद बाबू द्वारा संज्ञान लेकर दिनांक  1 फरवरी को समारोहपूर्वक  सम्मानपत्र और मेडल प्रदान किया गया। अपने मिलनसार स्वभाव एवं सेवाभावी वृत्ती के कारण अपने सभी मित्रों एवं चाहनेवालों के बीच एम. एस. शेख के नाम से मशहूर जांबाज पत्रकार मोहम्मद सईद शेख की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रमजी सेन,राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय- अजीजुद्दीन शेख, सुरेशजी पटेल, मुकेशजी शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव -पं.मनोहर मंडलोई, राष्ट्रीय सचिव जयपाल पाटील, राष्ट्रीय संगठन सचिव रविंद्र नेरकर,राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी शाहनवाज शेख,जिग्नेश जोशी, चंद्रशेखर गायकवाड, राशिद खान, मुकेश श्रीवास,लीगल सेल चेअरमैन अरिहंत नाहर,लीगल एडवाइजर एडवोकेट एम.के.खन्ना, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मोमना बेगम,वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान भारती,दिल्ली युवा इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष मो.मुशर्रफ, नवनियुक्त दिल्ली युवा इकाई अध्यक्ष विक्की पंडित,राजेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, विकास भारद्वाज,अशोक शर्मा, विनोद जोशी,शाहिद अंजुम, लालजी महाराज,शिवकुमार प्रेमी,वंदना अग्रवाल, स्वतंत्र भुल्लर,अनिल गोयल,विशाखा सैलानी, आशा यादव, म.प्र. प्रदेशाध्यक्ष किशोरकुमार दग्दी, नवनियुक्त कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष जाकिर हुसैन,महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गर्दे, महाराष्ट्र उपाध्यक्षद्वय गोपाल के.मारवाडी, शफीकभाई शेख, मुंबई कार्यालय प्रमुख शोएब म्यांनुर,विनोद गिरी, पनवेल संघर्ष समिती अध्यक्ष,दै.'निर्भीड लेख'  के संपादक मालिक कांतीलालजी कडू, नवनियुक्त धुलिया जिलाध्यक्ष जीवन आबा शेंडगे, जिला उपाध्यक्ष अरुणभाऊ धोबी, गणेशभाई जैन , शिरपुर तालुका अध्यक्ष युवराज माळी, तालुका उपाध्यक्ष अशोकभाऊ शर्मा, शिरपुर शहराध्यक्ष राजेश मारवाडी,शहर उपाध्यक्ष मंगेश माळी, पदाधिकारी सर्वश्री प्रदीप दहिवदकर,मनोज भावसार, लासलगांव शहराध्यक्ष गोविंदजी पिडीयार,औरंगाबाद शहराध्यक्ष नाजिम शेख,महाराष्ट्र वरिष्ठ पदाधिकारी  विवेकजी देशपांडे, जलगाँव जिलाध्यक्ष प्रमोद पाटील चिलाणेकर,पुणे जिलाध्यक्ष कैलास पाठारे,अनिलजी सोनवणे, इंदौर शहर उपाध्यक्ष सतीष शर्मा,म.प्र.वरिष्ठ पदाधिकारी तुलसीराम राठौर ,यत्नेश सेन इ. पवन जैन पदमावत 

सलाम मुंबई के संपादक सय्यद शेख, इन्द्र देव पांडे,फैजुल शेख़. और अनेक पत्रकार साथियों ने एम.एस. शेख का जाहीर हार्दिक अभिनंदन करके बधाईयाँ दी हैं।इससे हम सभी 'एआइजे AIJ परिवार 'का सिर गर्व से ऊँचा हो गया हैं ऐसी भावना व्यक्त की जा रही है।


सभीने आपके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। कार्य निष्ठा के साथ करने की लगन ने ही आपको इस मुकाम तक पहुँचाया होने की भावना सभी एआइजे के साथियों ने व्यक्त की हैं।"फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल, जनसेवा सोशल फाउंडेशन एवं भारतीय पत्रकार संघ परिवार की ओर से 'एम.एस.' भाई को बहुत बहुत बधाईयाँ !


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। नाई संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए इसके संगठन विस्तार पर बल दिया गया। 

          इसके लिए राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नाई संगठन के वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर ठाकुर ने किया। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने वक्तव्य दिया,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11फरवरी को सदस्यों की बैठक बुलाकर संगठन का चुनाव करा लिया जाय।

       सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया स्थानिय कर्पूरी भवन में बैठक बुलाकर संगठन के वरीय पदाधिकारियों एंव सदस्यों की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर उमा शंकर ठाकुर, नरेश ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, पप्पू ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, बाबू लाल ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, निरंजन ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

     * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली शार्ट सर्किट से घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख। 


गोपालगंज । पीड़ित परिवार का कहना है, कि अचानक देर रात घरों में आग लगने की वजह से एकाएक रोशनी पैदा हुई। तब जाकर हम लोगों की आंख खुली तो देखा कि देखा सारा घर चल रहा था। इतना नहीं अपना जान बचाना ही मुश्किल था। तभी सभी लोगों ने घर से भागना शुरु किया। और भाग कर देखा तो बाहर से घर पूरी तरह से चल रहा था। और उन लोगों का कहना है कि बिजली शार्ट सर्किट की वजह से घरों में आग लगी घर के अंदर रखे राशन, कपड़ा, बर्तन, विस्तार यहां तक की गरीब परिवार होने से  स्थिति काफी अच्छा नहीं था। राशन कार्ड, आधार कार्ड जितने भी कागजात थे। सभी जल गए, यहां तक कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर खत्म हो गया। इस बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 4 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें झामलाल राम, सुनील राम, प्रीतम राम, और रकटु राम का घर था। यह सभी बैदवली के निवासी है। बैदवली कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर माधव पंचायत का एक गांव है जिसमें हरिजन टोला है। उसी गांव में चारों लोग निवास करते हैं। जबकि इनकी दयनीय स्थिति बहुत कमजोर है। और यह लोग अत्यंत गरीब है। और यह सभी लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एस.एन.सेन महाविद्यालय में छात्राओं हेतु स्पीच कंपटीशन का हुआ आयोजन*



*कानपुर नगर सत्यम तिवारी*






कानपुर । एस.एन.सेन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्राओं हेतु एक स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान के अपने पाठ्यक्रम से ही संबंधित विषय जैसे एंब्र्योजेनेसिस, हीटरोट्रॉफिक बैक्टीरिया, टीएमवी, वायरस मशरूम लिंकेज, पार्थीकॉपी, ऐपोमिक्सिस, हैप्लॉयड मेंडल लॉ, ट्रांसक्रिप्शन आदि का चुनाव किया और उस पर अपनी स्पीच दी । प्रत्येक छात्रा को 3 मिनट का समय दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पी के सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ संध्या सिंह तथा डॉ प्रीति सिंह ने किया । स्पीच कंपटीशन में पूनम अरोड़ा तथा गार्गी यादव निर्णायक रही । डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को शिक्षा द्वारा विकास पथ पर बढ़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया । विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन ड़ा. संध्या सिंह ने किया । कार्यक्रम में विज्ञान सवर्ग कीं सभी छात्रायें तथा ड़ा. प्रीति सिंह, डा. राई घोष, ड़ा. शैल बाजपेई, वर्षा सिंह, तैयबा आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *राम मंदिर निर्माण के लिए 51000 हजार का दिया सहयोग*



*कानपुर नगर सत्यम तिवारी*



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में लोग दान दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद अब भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होते ही रामभक्तों ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मे कानपुर महानगर कोपर गंज ड्रम मंडी से (अतुल वुड वर्क्स) को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माणका हिस्सा बनने को सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाजपा  जिलाध्यक्ष श्री सुनील बजाज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष श्री गुरजिंदर सिंह (मल्होत्रा टिंबर) को स्मृति चिन्ह व 51000 हजार की धनराशि की चेक दान स्वरूप भेंट कर के अपने को सौभाग्य प्राप्त किया है।

इस कार्यक्रम में सुमित ओमर

हर्षित ओंमर पवन श्रीवास्तव सूरज आदि लोग मौजूद रहें।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


बजट 2021 में हिमाचल में रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ : अनुराग ठाकुर


सीमा पार के माहौल को देखते हुए सैन्य महत्व की रेल परियोजनाओं पर विशेष फ़ोकस 


हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह  ठाकुर ने वित्तवर्ष 2020 - 21 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया है।


 अनुराग ठाकुर ने कहा “ मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में इंफ़्रास्ट्रक्चर विस्तार और रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वित्तवर्ष 2020 - 21 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं। सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 420 करोड़ ,चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 200 करोड़ रुपये , नंगल- तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए वर्ष 2021-22 के बजट में मंज़ूर किए गये हैं। रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए की यह मंज़ूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009 - 2014 ( 108 करोड़ रुपए प्रति वर्ष ) से 613 % ज़्यादा है । यह आँकड़ा अपने आप में दर्शाता है की मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में चालू रेल विस्तार परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में वचनबद्ध है।मैं इस बजट मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री  पीयूष गोयल जी का आभार प्रकट करता हूँ”


आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ सीमापार से बढ़ते तनाव व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हमारा ज़ोर इस बार सामरिक  महत्व की रेल लाइनों को जल्द पूरा करने पर था। सैन्य दृष्टि से भानुपल्ली - बिलासपुर रेल लाइन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो सके इसलिए हमने इस बजट में सिर्फ़ इस रेल लाइन के लिए 420 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ताकि भविष्य में सीमा पर किसी भी परिस्थिति में सेना को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े”


Read More»

0 comments:

thumbnail

तनुश्री और संग्राम सिंह पटेल स्‍टारर फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की एडिटिंग शुरू...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भोजपुरी फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' की एडिटिंग आज से मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम काफी तेजी से मुंबई में चल रहा है। जल्‍द ही हम फिल्‍म का ट्रेलर और रिलीज डेट अनाउंस करेंगे। उक्‍त बातें आज फिल्‍म के निर्माता सह अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने प्रेस को बताई। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बेहतरीन बनी है। हमने इस फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ में की है। लखनऊ के मनोरम लोकेशन फिल्‍म की पटकथा के अनुसार चुने गए थे।


संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' यह एक सामाजिक प्रेम कहानी वाली फिल्‍म है। इसकी कहानी सिनेमाघरों में दर्शकों को जोड़कर रखेगी। साल 2021 की यह सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्‍म है। इसलिए हम दर्शकों से अपील करते हैं कि जब भी फिल्‍म सिनेमाघरों में आये, तब अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ हॉल में जाकर इस फिल्‍म को देखें। अश्‍लीलता और फूहड़ता का भय छोड़ दें, क्‍योंकि अब भोजपुरी फिल्‍मों को उनकी आवश्‍यकता नहीं है। फिल्‍में अच्‍छी बन रही है। बस दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद मिलता रहे, हम अच्‍छी – अच्‍छी फिल्‍में लेकर बॉक्‍स ऑफिस पर आते रहेंगे।  


गौरतलब है कि अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले की फिल्म 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' के निर्माता संग्राम सिंह पटेल और निर्देशक आर के शुक्ला हैं। फिल्‍म में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री तनुश्री के साथ संजय पांडेय, अयाज खान, यामिनी सिंह, ग्‍लोरी मोहंन्‍ता, प्रकाश जैश, सत्‍य प्रकाश, अनिल रस्‍तोगी, बृजेश त्रिपाठी, संतोष वर्मा, राम सिंह चौधरी और विजय वर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। 'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' के संगीतकार सावन कुमार और गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारे लाल यादव व आजाद सिंह हैं।। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, कोरियोग्राफी संतोष समदर्शी, और एक्शन हीरा यादव का हैं। ई पी संतोष वर्मा हैं। एडिटर दीपक जुल है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। समाज में कुछ लोग वैसे भी होते हैं, जिन्हें दुसरे के दुख-दर्द बाँटने में बड़ा आनंद मिलता है।बाँका में वैसे ही एक  व्यक्ति हैं, जो ओमप्रकाश गुप्ता ' चश्मेवाले ' के नाम से मशहूर हैं। काफी भोले- भाले, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री गुप्ता को यदि कोई बेसहारा,बीमार व्यक्ति, भूखा, ठंड से ठिठुरते व्यक्ति आदि भी मिल जाता है, तो ये महाशय उन व्यक्ति को यथा संभव जरूर मदद करते हैं। 

           अभी इस कड़ाके की ठंड में ये दूसरों के भी घरों से गर्म कपड़े तसील कर गरीबों, बेसहारों के बीच बाँटते मिल जाएँगे। समाज सेवा में इन्हें बड़ा मन लगता है। उनके ऐसे ही कार्यों को देखकर दीदी जी फाउंडेशन के तत्वावधान में पटना के कालीदास रंगालय में आयोजित " बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह- 2021" में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के हाथों प्रशस्ति पत्र, मेडल,एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पटना के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, ई.भरत सिंह सहित राज्य के कई बरीय अधिकारी एवं संस्था के अधिकारी उपस्थित थे। 

         सामाजिक क्षेत्र में मिले इस पुरस्कार से वे और उत्साहित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म और अच्छे व्यवहार से ही इंसान अपने समाज में या लोगों के दिलों में अपना पहचान बना सकता है। खासकर  दवे कुचले,बेसहारों का सहारा बने, उनका आँसू पोछे समाज उनको सर-ए-राह सलाम करेगी। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बजट आपदा में अवसर वाला है।इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर

 


सनोवर खान 



भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने आज संसद में बजट पेश होने के बाद कहा कि इतने कठिन दौर के बीच में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। यह बजट आपदा में अवसर वाला है।


विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।


विवेक ठाकुर ने कहा इस बजट से खासकर बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्र और सुदृढ़ होंगे। इस बजट में “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” योजना ₹64,180 करोड़ के निवेश के साथ लायी गई है, जिससे गाँव-गाँव तक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ₹35,000 करोड़ के फंड की घोषणा की गयी है। यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्प शक्ति को दर्शाता है।


विवेक ठाकुर ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है।


विवेक ठाकुर ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वितमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर ,गड़ा रोड पर पड़े कूड़े डंप से 8 महीने का भूर्ण मिलने से फैली सनसनी


(विशाल  भगत की रिपोर्ट )


जालंधर (विशाल )जालंधर के गड़ा रोड पर स्थित पिम्स अस्पताल से कुछ दुरी पर महारष्टरा बैंक के पास कूड़े के डंप से एक 8 महीने की बच्ची का भूर्ण मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने भूर्ण को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और अघ्यात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज क्र अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया की शव देख कर घ्यात हो रहा है की कुछ आवारा जानवरों द्वारा भी इसे नोचा गया है। उन्होंने बताया की जल्द ही इस केस में अघ्यात लोगों के खिलाफ FIR लॉन्च करेंगे और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जायेंगे.


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top