रक्तदान शिविर का आयोजन
गया मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं मारवाड़ी पंचायत समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 40 यूनिट रक्तदान किया।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा श्वेता जैन ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी प्रायः बनी रहती है इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, लोगों में रक्त को लेकर बड़ा उत्साह है, उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्त सुर वीरों ने रक्तदान किया है व मगध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता व उनकी टीम को मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं।इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव गुंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मल्लिका अग्रवाल, सदस्य संतोष, रजनी, श्रद्धा,स्वाति, सारिका, रिंकी, वीणा, रश्मि, रिंकी जैन, नूपुर, प्रीति, खुशबू सहित अन्य मौजूद थे।


0 comments: