पुलिस अधिकारी नदारद।
सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
पटना :बिहार पटना की अंतर राजकीय मीठापुर बस अड्डा जहां से रोज हजारों बस, छोटी बड़ी सवारी गाड़ियां, मालवाहक, ऑटो एवं ट्रक रोज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है। लेकिन इनको नियंत्रण करने वाला कोई भी यातायात पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं है। आपको बता दें कि इसके पहले उस स्थान पर कितने ही दुर्घटना हो चुकी है। अधिकारी के अभाव में सिपाही ड्यूटी कर रहे हैं आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं कोई गाड़ी को देखने वाला नहीं है जिस गाड़ी का जिधर मन किया उसका हैंडल घुमा दिया। आए दिन यहां जाम और दुर्घटना अक्सर होती रहती है। सूत्रों से पता चला यहां पर अवैध वसूली भी होती है हालांकि इसका कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बेतरतीब तरीके से टेंपो और बस है जहां तहां खड़ी रहती है जिसके कारण रोज आने जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत उठाना पड़ता है बहुत सारे यात्री अपने वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं क्योंकि यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


0 comments: