सबके हमदर्द थे संत रविदास : मनोज कुमार .
-----------------------------------------------
मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में
आज प्राचार्य श्री मनोज कुमार के
नेतृत्व में संत रविदास की जयंती मनाई गई । इस पुनीत अवसर पर
प्राचार्य मनोज कुमार नें कहा संत
रविदास ना सिर्फ़ वैचारिक क्रांति के
अग्रदूत थे बल्कि सबके हमदर्द थे ।
ऊंच नीच की भावना का कट्टर विरोधी थे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार
सहित देव मुनि साह , दुधेशवर प्रसाद
गुप्ता , जितेंद्र कुमार पल ,तलत जहाँ ,
मेहरून निशां ईमाम , डा .शीला कुमारी , स्वर्णलता नें भी आपने विचार रखे। मंच संचालन नेक आलम नें किया जबकि धन्यवाद
ज्ञापन नितिन कुमार वर्मा नें किया .
इस आशय की जानकारी मीडिया
प्रभारी अनिल रश्मि नें दी । प्रारंभ
में रविदास जी के तैल चित्र पर पुष्प
मालाएं अर्पित की गईं। कार्यक्रम का
समापन सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ .


0 comments: