राम मन्दिर निधी संग्रह अभियान धोरैया प्रखंड अंतर्गत पैर पंचायत के उच्चडीहा,लहौडिया,सातपुर मे प्रत्येक घर से संपर्क कर निधी संग्रह किया गया जिस टोली में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, खंड शारीरिक प्रमुख ब्रजेश कुमार जी, खंड बौद्धिक प्रमुख सुनील कुमार जी, खंड ग्राम विकास प्रमुख जेंटुल कुमार जी ने भाग लिया और सभी ग्रामीण ने अपना सहभागिता बढ़ चढ़ कर निभाया सभी ग्रामीण ने जय श्री राम नारा लगाया और काफी उत्साहित दिखे.
बाँका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: