बिजली शार्ट सर्किट से घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख।
गोपालगंज । पीड़ित परिवार का कहना है, कि अचानक देर रात घरों में आग लगने की वजह से एकाएक रोशनी पैदा हुई। तब जाकर हम लोगों की आंख खुली तो देखा कि देखा सारा घर चल रहा था। इतना नहीं अपना जान बचाना ही मुश्किल था। तभी सभी लोगों ने घर से भागना शुरु किया। और भाग कर देखा तो बाहर से घर पूरी तरह से चल रहा था। और उन लोगों का कहना है कि बिजली शार्ट सर्किट की वजह से घरों में आग लगी घर के अंदर रखे राशन, कपड़ा, बर्तन, विस्तार यहां तक की गरीब परिवार होने से स्थिति काफी अच्छा नहीं था। राशन कार्ड, आधार कार्ड जितने भी कागजात थे। सभी जल गए, यहां तक कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर खत्म हो गया। इस बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 4 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें झामलाल राम, सुनील राम, प्रीतम राम, और रकटु राम का घर था। यह सभी बैदवली के निवासी है। बैदवली कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर माधव पंचायत का एक गांव है जिसमें हरिजन टोला है। उसी गांव में चारों लोग निवास करते हैं। जबकि इनकी दयनीय स्थिति बहुत कमजोर है। और यह लोग अत्यंत गरीब है। और यह सभी लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।


0 comments: