सड़क हादसे में एक युवक कि मौत और एक घायल
कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट
शिवनारायण पुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर किशनदासपुर मुख्य मार्ग में बाइक सवार दो युवक का सड़क पर दुर्घटना हो गया जिसमें एक घायल हो गया और एक युवक की मौत स्पॉट पर ही हो गई। बताया जाता है युवक शिवनारायण पुर से एकडारा अपने गांव आ रहा था जहां की मार्ग में एक तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर और टेम्पू के बीच मे आ गया जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और एक्सीडेंट हो गया। जिसमें घायल दोनों युवक को अनुमंडल अस्पताल कहलगाँव लाया जा रहा था कि शिवनारायण पुर बाजार में ही नवनीत झा की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान नवनीत झा उर्फ दिलखुश झा (उम्र 25 वर्ष)पिता अरविंद झा ग्राम एकडारा निवासी के रूप में हुआ है। बताया जाता है मृतक पुलिस बनने की तैयारी करता था। यह दो भाइयो में सबसे बड़ा भाई था। घर परिवार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी।घायल में एक युवक मृतक का बहनोई आलोक कुमार झा है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना से बाबत हो कर परिजनों ने शिवनारायणपुर एन एच 80 जो थोड़ी देर जाम रखा। जहां शिवनारायण पुर के थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की मदद से परिवार वालो को आश्वासन देकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है।


0 comments: