जालंधर ,गड़ा रोड पर पड़े कूड़े डंप से 8 महीने का भूर्ण मिलने से फैली सनसनी
(विशाल भगत की रिपोर्ट )
जालंधर (विशाल )जालंधर के गड़ा रोड पर स्थित पिम्स अस्पताल से कुछ दुरी पर महारष्टरा बैंक के पास कूड़े के डंप से एक 8 महीने की बच्ची का भूर्ण मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने भूर्ण को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और अघ्यात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज क्र अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया की शव देख कर घ्यात हो रहा है की कुछ आवारा जानवरों द्वारा भी इसे नोचा गया है। उन्होंने बताया की जल्द ही इस केस में अघ्यात लोगों के खिलाफ FIR लॉन्च करेंगे और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जायेंगे.


0 comments: