thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विजयीपुर पुलिस ने शराब की छापेमारी में एक बोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद तथा दो व्यक्ति गिरफ्तार ।


सबाद सूत्र    विजयीपुर ।


विजयीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत  थाना क्षेत्र के हकारपुर तिरमुहानी से एक वोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद कर लिया तथा गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का नाम संग्राम सिंह तथा दुसरा रामप्रवेश प्रजापति है जो थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से धन्धेबाजो में हड़कंप मच गया है। वहीं उक्त मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने में  नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब एवं वोलेरो गाड़ी को जब्त कर गिरफ्तार दोनों को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को गोपालगंज कारावास भेज दिया। बताया जाता है कि विजयीपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हकारपुर तिरमुहानी के रास्ते समीपवर्ती यूपी से शराब लेकर विहार में बिक्री के लिए आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच सघन वाहन जांच शुरू की, लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते  उक्त व्यक्ति अपनी वोलेरो गाड़ी लेकर भागना चाहा जिसे पुलिस बल के सहयोग से

 गिरफ्तार कर लिया गया।

गोपालगंज दिपक दुबे कि रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर झारखंड


अब्दुल मजीद कुट्टी गिरफ्तार जमशेदपुर में पकड़ाया  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल मजीद 24 साल से थी तलाश


 बीते 24 सालों से चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के  सबसे करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद को गुजरात एटीएस के टीम ने झारखंड में गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम ने  जमशेदपुर के मांगो चौक से गिरफ्तार किया है अब्दुल मजीद को पकड़ा ना गुजरात के एटीएस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है कि चिंता की बात यह है कि झारखंड से पकड़ा ने से अंडरवर्ल्ड डॉन के झारखंड से तार जुड़े होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगने की एटीएस अधिकारियों ने कहा कि साल 1996 मैं 106 पिस्टल करीबी 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स गैदरिंग के मामले में वांछित था अधिकारियों के मुताबिक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब्दुल माजिद कुट्टी तभी से फरार चल रहा था 


जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन किया गया।

सनोवर खान 

पटना : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में पत्रकार सहीत कई कोरोना यौद्धा ,पुलिस कर्मी,चिकित्सक कर्मी,सफाई कर्मी,एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्यों किया गया सम्मानित। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा महामारी बीमारी कोरोना काल मे लोगो के बीच बढ़ चढ़  कर कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया एबं कोरोना यौद्धा को सम्मानित करने का कार्य किया। पटना के मीठापुर स्थित होटल कोसुत में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में स्टेट प्रेसिडेंट बिहार लीगल  सेल के अध्यश सेवानिवृत्त शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि पुलिस  व्यवस्था और मानव अधिकार का जो संबंध होना चाहिए उसके लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन  के राष्ट्रीय सचिब सह बिहार प्रदेश प्रभारी ईशान सिन्हा ने कहा कि समाज मे हर वर्ग के लोग है सभी लोगो ने मिलकर अपने- अपने स्थर पर कोरोना काल मे लोगो के बीच जाकर मदद किया है। इसलिए संगठन के द्वारा लोगो को लगातार सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पटना सूरज कुमार ने कहा कि सम्मानित करने का कार्य पंचायत स्थर से लेकर वार्ड स्थर तक लोगो को कर्मठ लोगो को चुन कर  सम्मनित करने का कार्य किया जाए गा। पत्रकारों में सम्मानित होने वाले सनोवर खान पत्रकार
 सह प्रदेश महासचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार ,राजा कुमार पुट्टू ,इमरान अहमद,सुजीत कुमार गुप्ता, मो0 शमीम अहमद के साथ संगठन के सम्मानित गण  बिहार के प्रत्येक जिला से जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्थर के राष्ट्रीय पदाधिकारी, बंगाल एवं झारखंड के पदाधिकारी,हर्षित गुप्ता,इमरान बुखारी,संगीता कुमारी राष्ट्रीय सचिब,विकाश श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार,विकाश बर्णवाल, अमरेश सिंह,श्यामल सिन्हा, मिरगेंदर कुमार आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मना ।


संवाद सूत्र विजयीपुर ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपाइयों ने उनका जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर विजयीपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार से प्रधानमंत्री के सफर में पूर्व प्रधानमंत्री अपने अपनी अविस्मरणीय छाप छोड़ गये ।उनके नाम पर अनेकों लाभकारी योजनाएं किसानों को दी जा रही है ।आज देश अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर धन्य हो रहा है। अटल जी पूरे जीवन में एक मनीषी की भांति राजनीति किये । उनके दिखाए सपने प्रधानमंत्री के रूप में किये गये सराहनीय कार्य  लोग सदैव याद करेंगे ।कार्यक्रम में मुसहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, केशव पटेल ,सोनू पांडे ,मनसा सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गोपालगंज से दिपक दुबे कि 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी जाँच चैकी  केंद्र पर वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप-भरी स्कॉर्पियो जब्त, चालक फरार. बलथरी चेकपोस्ट से बैरियर तोड़कर भाग रहा था तस्कर. उत्पाद  विभाग  की टीम ने सासामुसा में कई करवाई. कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रक पर लगे काला कानून के खिलाफ CM का पुतला दहन।


ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों का आज से आंदोलन का हुआ सुरुआत।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर 12 चक्का से ऊपर के वाहनों से बालू-गिट्टी की ढुलाई पर रोक से परिवहन कारोबार प्रभावित हो गया है। इससे जुड़े ट्रक मालिकों में आक्रोश है सभी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।वहीं सरकार के आदेश से समस्तीपुर जिला के पंद्रह सौ से अधिक ट्रकों का पहिया थम गया है।परिवहन कारोबार बंद होने पर इससे जुड़े ट्रक मालिक से लेकर दस हजार से अधिक चालक व खलासी व मजदूर के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ट्रक मालिकों ने कहा कि कोरोना काल में ट्रकों का परिचालन बंद था। इस कारण ट्रक मालिकों ने जैसे-तैसे किश्ती देकर परिवहन शुल्क से छुटकारा पाया।जब कारोबार शुरू हुआ तो सरकार ने नया नियम लागू कर परेशानी में डाल दिया है। इस कारण ट्रक मालिकों का मासिक पांच से पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। ज्ञात हो कि जिले में गिट्टी एवं बालू का कारोबार लंबा है।नए नियमों के कारण 12 चक्का से ऊपर वाले ट्रक मालिक बेरोजगार हो गए। जानकारी मिली है कि सड़क व पुल पुलिया के समय से पहले टूटने से लेकर अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 चक्का तक वाले ट्रकों से ही बालू-गिट्टी परिचालन का आदेश दिया है।


बोले ट्रक मालिक


जिला के ट्रक मालिक ने बताया कि लगभग हजारो से अधिक ट्रक परिचालन बंद रहने से लाखो लोगों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरुरत है। दलसिंहसराय के ट्रक मालिक धीरज कुमार ने कहा कि सरकार को पहले ही यह नियम लागू कर देना चाहिए था। इससे 14 चक्का वाले ट्रक ही लोग नहीं लेते।ट्रक मालिक ने कहा कि प्रशासन को दूसरे राज्यों से आनेवाले ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।मौके पर जिला मोटर व्यवसायी संध के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव संजीव कुमार सुमन, दलसिंहसराय ट्रक ऑनर के अध्यक्ष सुजीत कुमार,महासचिव अरविंद राय ,लक्ष्मी प्रसाद संतोष कुमार,जितेंद्र कुमार, भूषण राय आदि ।


वाईट जिला मोटर ब्यबसाई संघ के अध्यक्ष, संजय कुमार।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एसडीओ- डीएसपी समेत कई पदाधिकारियो की उपस्थिति में पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा की जांच के बाद आंदोलन समाप्त।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में ताजपुर प्रखंड कार्यालय पर एक सप्ताह से चल रहे घेरा डालो डेरा डालोआंदोलन आज समाप्त किया गया।इस सफल आंदोलन से ताजपुर के लूट-भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। 

स्थानीय पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, नलजल योजना, दाखिल- खारिज, एलपीसी, मातृ वंदना योजना आदि में गड़बड़ी की जांच व कारबाई करने से संबंधित पत्र अधिकारियों को 2 दिसंबर को देने के बाद मामले पर सुधी नहीं लिए जाने के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर 16 दिसंबर से शुरू भाकपा माले द्वारा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के 8 वें दिन बुधवार की संध्या जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दीवाकर,डीएसपी प्रीतीश कुमार के अलावे बीडीओ मनोज कुमार,सीओ सीमा रानी, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह,जेई आदि ने माले प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद जिले से मनरेगा डीपीओ,पीओ,जेई आदि को बुलाकर अपने सामने पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच कराकर आंदोलन समाप्त कराते हुए एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर एफआईआर कर कापी माले नेताओं को देने की घोषणा की।उन्होंने अन्य गड़बड़ी की जांच संबंधी प्रभारी एडीएम गौरव कुमार से कराने का आश्वासन भी दिया इस दौरान माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय,अनीता देवी, सोनिया देवी, रजिया देवी, नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में प्रखंडकर्मी,पत्रकार,बाजारवासी आदि उपस्थित थें।अधिकारियों के साथ बने सहमति के आधार पर माले नेताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा ताजपुर थाना कांड संख्या- 477/20 समाप्त करने की घोषणा डीएसपी प्रीतीश कुमार ने की।मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले ताजपुर में हर जुल्मोसितम झेलते हुए प्रखंड के विकास एवं जनहित की हर संभव लड़ाई लड़ेगी।प्रखंड सचिव ने सफल आंदोलन में हर स्तर के सहयोग के लिए ताजपुरवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर में जिला परिषद सदस्य के चुनाव का शैडयूल जारी


जिला सिरमौर में जिला परिषद निर्वाचन के नामाकंन हेतु 31 दिसम्बर, 01 जनवरी व 02 जनवरी, 2021 को आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कर सकेगे जबकि 04 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से नामाकंन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अभ्यार्थी 06 जनवरी को प्रातः 10 से 03 बजे तक  नाम वापिस ले सकता है । इसके अतिरिक्त मतदान 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में प्रातः 08 बजे से सांय 4 बजे तक होगे जबकि मतगणना 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। यह जानकारी  जिला  निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त  सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने  दी।

उन्होने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौहराधार के वार्ड शिलावाला शिवपुर, पुन्नरधार, भुटली मानल, शामरा, नौहराधार, लाना चेता में चुनाव 17 जनवरी, 2021 को होगे जबकि भवाई, भराड़ी , भाटन भजौड, सैर तन्दुला, चौकर , घन्डुरी वार्ड मंे चुनाव 19 जनवरी, 2021 को होगा और गवाही चाड़ना, देवा मानल, देवना में चुनाव 21 जनवरी को होगे।


जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संगडाह वार्ड में बढ़ोल, सांगना, सैज,  लधीयाना, गैहल, दाना घाटो में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि  संगडाह  बाउनल काकोग, टिकरी डसाकना, भौण कडियाना,  गनोग, अन्धेरी,  भलौना में चुनाव 19  जनवरी को होगे। इसी तरह रेडली, ब्योग टटवा,  माईना घडेल, रजाना , सताहन रणफुटा जबडोग, दिवड़ी खडाह, लाना पालर में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कांडो भटनोल वार्ड के  जनवा जुनैली, डाहर, नावणा भटवाड़, नाया पंजोड, झकाण्डो, धारवा,  कोटी भौन्च में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि  कान्डो भटनोल द्राबल, अजरोली, हल्लॉहा, बेला बसवा,  शखौली में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह शिरी क्यारी, नैनीधार, रास्त, बांदली, लोजा मानल में चुनाव में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र गवाली वार्ड के  कोटी उतरोउ, बाली कोटी, कुंहट में चुनाव 17 जनवरी को होगे जबकि नाया, क्यारी गुन्डाह, शिलाई, अश्याड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह बकरास मिल्लाह, बिन्डला दिगवा, बाम्बल,  मानल में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  शिल्ला वार्ड के भजौन,कठवार, शरली मानपुर, टटियाणा, माशु, शमा पम्ता में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बोकाला पाब, चंादनी, जामना, शिल्ला, सखोली, गुददी मानपुर में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार दुगाना, कोडगा, कांटी मश्वा, कांटो च्योग, शावगा ठोन्ठा जाखल में चुनाव 21 जनवरी को होेगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कमरउ वार्ड के बनौर बढाना, नघेता, राजपुर, सतौन, बल्द्ववा बोहल खुईनल में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि अम्बोया, बडवास, पोेका, शिवा, डान्डा, भैला में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी  तरह टौरू डान्डा आंज, कमरउ, कण्डेला अदवाड , भरली आगरो में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र भगानी वार्ड के डोबरी सालवाला, गोरखुवाला, गुरूवाला, सिंघपुरा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि भगानी, खोदरी, भुंगरनी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार मानपुर देवड़ा, नवादा, फुलपूर, शिवपुर, गोजर अडायन में चुनाव 19 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र बद्रीपुर वार्ड के कुण्डियों, कुन्जा, मुगलावाला करतारपुर में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि अजोली, बद्रीपुर , भाटावाली, जामनीवाला में चुनाव 19़ जनवरी होगें । इसी प्रकार अमरकोट, निहालगढ में चुनाव 21 जनवरी को होगा।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र माजरा वार्ड के पातलियों, माजरा , पिपलीवाला में चुनाव में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि पुरूवाला, सैनवाला, मुबारिकपुर, क्यारदा में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह बहराल, ब्यास, मिश्रवाला, पलहोडी, मेलियो, फतेपुर में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  रामपुर भारापुर वार्ड के भरोग बनेडी, कान्डो कांसर, कौलर, मदाना, रामपुर भारापुर में चुनाव 17 जनवरी को होगें। जबकि छछेती, हरीपुरखोल, पडदुनी, कटवाड़ी, बागडत में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार भनेत हल्हाडी, धौलाकुंआ, मालगी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  बनकला वार्ड के मातर, दगेड़ा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बिक्रमबाग, नैहली धीडा, बीरला, रामाधौण, बनकला में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार  पंजाहल, नाहन, आम्बवाला सैनवाला, थाना कसोगा, सैन  की सैर, देवनी , सतीवाला में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र   कालाआम्ब वार्ड के कौलावाला भूड, त्रिलोकपुर, सुरला, कालाआम्ब, क्यारी में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि नावनी, पालियों, चाकली, देवकापुडला, बर्मा पापड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार सलानी कोटला, बनेठी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र ददाहू वार्ड के कोटला मोलर, नैहरसवार, ददाहू, कडाह शीतला, कोटी धीमान, भाटगढ, जरग कोटी पाब में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बगड, महीपुर, छोऊ बोगर, जामुकोटी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार पनार कमलाड, खुड्द्राबील, खालाक्यार में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र वार्ड बागपशोग के बनाह घिन्नी, सराहां, जामन की सैर, टिक्करी कुठार, बाग पशोग, धरोटी में चुनाव में चुनाव 17 जनवरी को होगे जबकि बागथन, काटली, बनी बखोली, नैनाटिक्कर, शीना में चुनाव 19 जनवरी को होगें। इसी प्रकार बजगा, सिरमौरी मन्दिर, कथाड, सुरला जनोट, सादनाघाट, डिलमन में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नारग वार्ड के लाना भल्टा, नेहरी नावण, मानगढ़, नारग, शाडिया में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि वासनी, बनौना, धारटिक्करी, लाना बांका, मलोग लाल टिक्कर, कोटला पंजौला, द्राबील में चुनाव 19 जनवरी को होंगे। इसी प्रकार चमेंजी, डिन्गर-किन्नर, जयहर, दीप घलूत, दाडो देवरिया में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र शिलान्जी वार्ड के बोहल टालिया, झोगटाली, काथली भरण, ठोड निवाड, सैर जगास में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि शलाना, दीदग, डिम्बर, कोठिया जाजर, करगाणू में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह दाहन, बुईरा, नैहरपाब, टिक्कर, शिलान्जी, थैना बसौतरी, नई नेटी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र देवठी मझगांव वार्ड के टाली भुज्जल, जदोल टपरोली, नेहरी कोटली, डिम्बर,देवठी मझगांव, कुडू लवाणा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि धनच मानवा, माटल बखोग, श्यारा सनौरा, नेहरटी बघोट, बानत, राणाघाट, केाटला बागी  में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार कोटी पधोग,हाब्बन चन्दोल, कोटला बांगी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में काम करने आए एक बीएलओ की बाइक चोरों ने उड़ा ली ।इस संबंध में बाइक स्वामी द्वारा कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बैजलहाँ गांव निवासी खुर्शीद आलम शिक्षक हैं और बीएलओ के पद पर भी कार्य करते है।  प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के बाद वह ड्यूटी के लिए कार्यालय आए हुए थे। प्रखंड प्रांगण में ही बाइक लगाकर वह काम करने चले गए ।काम खत्म करने के बाद जब खुर्शीद आलम बाहर निकले तो पाया कि उनकी बाइक चोरों ने उड़ा ली है ।काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो खुर्शीद आलम ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज- दवा के कार्टन ने छुपा कर की जा रही थी शराब की तस्करी।उत्पाद विभाग ने वाहन जाँच के दौरान एक ट्रक भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त । दो तस्कर गिरफ्तार। पानीपत से पटना जा रहा था शराब ।उत्पाद विभाग के टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की करवाई।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीआईजी प्राणतोष कुमार दास ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्लम को गोद लिया।।



पटना : डीआईजी प्राणतोष कुमार दास ने आज अपना जन्मदिन बुद्धा कॉलोनी थाना के सामने स्लम में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर डीआईजी ने कहा पटना के बड़े होटलों में मैंने कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और उस पैसे को मैंने हर समय गरीब बच्चों के उपकार में लगाया आज मेरा जन्मदिन यादगार क्षण हो गया जब मैंने इन गरीब बच्चों के साथ केक काटा तो एक अजीब सी खुशी मैंने अपने मन में महसूस किया और मैं आज घोषणा करता हूं कि इस सनम को मैंने गोद ले लिया है और नव वर्ष के जनवरी के पहले सप्ताह में मैं फिर आऊंगा और इन गरीब बच्चों को किताब कॉपी वितरण के साथ-साथ पढ़ाऊंगा जो भी संस्था इन गरीब बच्चों के उत्थान के लिए आगे आ रही है उसका भी मैं मनोबल ऊंचा करूंगा।।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 29 दिसम्बर को किसानों का राजभवन घेराव!ललन चौधरी                                                 अध्यक्ष, बिहार राज्य किसान सभा  बिहार




पटना :बिहार राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जहरीले प्रचारों का जवाब देते हुए लाखों किसानों ने कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली को घेर रखा है। पूरे देश के 500 किसान संगठनों कें अलावे देश भर की जनतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ किसानों के आन्दोलन के साथ एकजूट खड़ी है।इस बीच राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार में ए.पी.एम.सी कानून के खत्म होने के बाद किसानों में खुसहाली का जिक्र कर अपनी सरकार का पीठ थपथपाने और बिहार के किसानों की जखमों पर नमक छिड़कने का काम किया है।वर्ष 2006 में बिहार में ए.पी.एम.सी कानून के खात्मे के बाद बिहार के किसान अपने उत्पादित अनाजों को औने पौने दाम पर बेचने के लिये अभिशपृ है।

समस्तीपुर एवं मुजफरपुर से सब्जी उत्पादकों की जो तस्वीर आई है वे इस बात की पुष्टि करती है कि किसानों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। आज धान की सरकारी खरीद नहीं हो पा रही है। और किसान उसे 900 एवं 1000 प्रति क्विंटल बेचने के लिये मजबूर है।

बिहार के सभी तबकों के किसान पूरी तरह दिल्ली में शहीद एवं संघर्षरत किसानों के साथ है और लगातार प्रदर्शनों, धरनों, पथों को रोककर अपने रोष का इजहार कर रहे है।

आगमी 29 दिसंबर को हजारों किसान पटना में राजभवन का घेराव करेंगे और अगर सरकार किसानों की नही सुनती है तो पूरे राज्य का चक्का जाम किया जायगा।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ (शिमला) हिमान्शु मिश्रा (भा0पु0से0), जिला सिरमौर के तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे है इस भ्रमण के दौरान वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय , पुलिस लाईन नाहन, पुलिस भवनों, महिला थाना नाहन एवं पुलिस थाना शिलाई का निरीक्षण करेगें। जिला सिरमौर में आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस लाईन नाहन में उन्हे “GUARD OF HONOR” दिया गया हैं। उसके उपरान्त उन्होने पुलिस लाईन नाहन में परेड़ का निरीक्षण किया। परेड़ में चार अलग-2 जवानों की टुकडियों ने भाग लिया तथा परेड़ की अगुवाई निरीक्षक सर्वजीत सिंह द्वारा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए जवानों की परेड़ करवाई। पुलिस  महानिरीक्षक  ने उसके उपरान्त पुलिस लाईन नाहन, प्रकीर्ण भण्ड़ार, वस्त्र भण्ड़ार, पुलिस भवनों का निरीक्षण किया तथा भवनो के रख-रखाव हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके उपरान्त उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बबीता राणा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), परम देव ठाकुर ( उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय),  भीष्म ठाकुर (उप मण्डल पुलिस अधिकारी, राजगढ़), वीर बहादुर ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब), शक्ति सिहं ( उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, संगड़ाह) उपस्थित रहे ।अपराध बैठक के दौरान उन्होने कानून व्यवस्था, जिला में घटित विशेष अपराधों, महिला सम्बधित अपराधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इस दौरान उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होने हिमाचल प्रदेश में कोविड़ महामारी को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को इसी प्रकार सजगता के साथ सेवाऐं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया तथा साथ ही साथ हिमाचल में नशा की तस्करी, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता बताया और जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला अधिकारी पटना श्री कुमार रवि के  के द्वारा हिंदी भवन सभागार में कोविड से मृत 20 व्यक्तियों के आश्रित  परिजनो को मुख्यमंत्री रहे कोष से  चार चार लाख का चेक प्रदान किया।

  



 पटना :प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं डीएम पटना ने 20मृतक के निकटतम आश्रित को  चार-चार  लाख का चेक प्रदान किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की ।* 



जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में अंचल वार सूची तैयार कर मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान का चेक अविलंब प्रदान करने का निर्देश दिया है।



पटना सदर अंतर्गत 15  व्यक्ति , फुलवारी शरीफ में तीन बाढ़ में एक संपतचक में एक व्यक्ति को चेक प्रदान किया गया।


 उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य में विशेष अभिरुचि लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ‌।



इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा श्री मृत्युंजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तंबाकू सेवन से दाँतो पर होने वाले दुष्प्रभाव और उपचार को लेकर डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक द्वारा पेश है डॉ॰ शबनम अखौरी ,दंत चिकित्सक द्वारा  बताये गये बातों का प्रमुख अंश।


पटना :स्वस्थ शरीर में दांतों की भूमिका पर आप क्या कहना चाहेंगी ।

--------------------------------------

सफ़ेद, मजबूत, मोतीयों जैसे चमकते दांत सबको आकर्षित करते है और आपकी सुंदरता और व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं।

इसके लिए आवश्यक है की हमारे दांत स्वस्थ और मजबूत हो और वह हेल्दी दिंखे भी।

प्रश्न-आजकल लोग तंबाकू जनित उत्पादों को धङल्ले से उपभोग कर रहें हैं उनके लिए आप कुछ बतायें।

---------------------------------

      गुटका और तम्बाकू खाने की आदत शरीर के सभी अंगों को दुष्प्रभावित करती हैं।

हम अपने आसपास ऐसे कई लोगों को जनते हैं जो मुँह में गुटका, खैनी दबाकर हर वक़्त इधर उधर थूककर अनावश्यक गन्दगी फैलाते हैं।

वो हर बात से अंजान बनकर लगातार तंबाकू सेवन करते हैं। उन्हें पता होता है कि गुटका तम्बाकू के सेवन से दांतों में दाग़ धब्बे हो जाते है, मुँह की कई बीमारियां होती है, मुँह से हर वक़्त बदबू आती है तथा मुँह, जीभ, गले, फेफड़े, पेट और इससे जुड़े विभिन्न प्रकार के कैंसर होने के चांसेज बढ जाते  है फिर भी मैं देखती हूँ कि  लोग सारी बातों को नजरअंदाज करके तंबाकू जनित प्रोडक्ट्स  यूजेज कर रहें जो कि वह अपने ही स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहें होते हैं।

प्रश्न-तंबाकू सेवन को किस रूप में आप देखती हैं।

तंबाकू सेवन एक तरह का नशा है जिसकी आदत किसी को भी  हो सकती है। युवाओं में पैशन के तौर पर  इसका प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। क़भी कभी सामाजिक दबाब , दोस्तों के उकसाने और कमजोर इच्छा शक्ति की बदौलत यूंथ्स इसके  आदी बन जाते हैं। 

प्रश्न-वैसे क्या केमिकल होते हैं जो हमारे दांतों के स्वास्थ्य को खराब करते हैं।     

     तंबाकू में निकोटिन और टार जैसे विषैले रसायन  मौजूद होते हैं। जिससे दाँतो की सतह पर पीले भूरे दाग धब्बे जमा हो जाते है।इसके लागातार सेवन से मसूड़े  कमजोर होने  लगते  हैं और दांतों की पकड़ को छोड़ने लगते है। नतीजतन पायरिया और अन्य तरह के बैक्टीरिया से उत्पन्न संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है।

मुँह से बदबू का आना और दाँतो का कमज़ोर होकर गिरना तंबाकू सेवन से होनेवाली प्रमुख  समान्य स्तर की  समस्या हैं।

निकोटिन रक्त के बहाव को कम कर देता है जिसका असर हमारे दाँतो और मसूड़ों पर भी होता है। पर्याप्त ऑक्सीजन नही मिलने के कारण मसूड़े नीचे की ओर घिसने लगते है। मसूड़े काले हो जाते है।

सुपारी, गुटखा, तम्बाकू खाने वाले लोगो में ओरल सबम्यूकस फ़िब्रोरोसिस बीमारी पाई जाती है, जिसमें मुँह नही खुलता या धीरे धीरे मुँह  खुलना कम हो जाता है।ये आगे जाकर कैंसर का रूप भी  ले सकता है।

तंबाकू सेवन वाले लोगो में इम्प्लांट जैसे सर्जरी की सक्सेस रेट बहुत कम होती है।


प्रश्न-गुटखा और अन्य तरह के तंबाकू पदार्थों को कैसे छोङे

तंबाकू सेवन को  निश्चय और मजबूत इच्छाशक्ति से ही  छोङा जा  सकता है।

दाँतो में लगे दाग को कुछ आसान तरीकों से हटाया जा सकता है।

1-डेन्टिस्ट से उचित परामर्श ले।

2-दाँतो की मशीन से सफाई करवाये।

3-दिन में दो बार ब्रश करें,दाँतो के साथ जीभ की भी जरूर सफाई करें।

4-माउथवाश का उपयोग भी फायेदेमंद है।

5-दांतो की सतह को साफ और चिकना रखें।

6-भोजन में गाजर को शामिल करें, गाजर में मौजूद रेशे, आपके दांतों के बीच फसी गंदगी को साफ कर देंगे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मंजूर अहमद पख्तून इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये गये।


श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने जनाब मंजूर अहमद पख्तून जे. के. न्यूज आब्जर्वर के प्रधान सम्पादक, प्रदेश प्रभारी जम्मू-कश्मीर उदय सर्वोदय साप्ताहिक मैग्जीन, वरिष्ठ हेवन मेल पत्रकार श्रीनगर निवासी मंजूर अहमद पख्तून को जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। और आशा व्यक्त की है कि जनाब मंजूर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में गांव से लेकर शहर तक के पत्रकारों को जोड़ कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। एक महीने में प्रदेश कमेटी और सभी जिला अध्यक्षों की लिस्ट राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।


श्री मंजूर अहमद पख्तून को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफ़ानुल्लाह खान, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य मो. एजाज़ुल हक़, रफ़ी अहमद खान, संजय सिन्हा, डाॅ. दयानंद भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रंजीत कुमार सम्राट, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश हसीब अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष विदर्भ सैय्यद जाकिर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल देवाशीष चटर्जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मज़हर इकबाल, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रमोद पासवान, नवेद आलम, एहतेशाम हुसैन भट्ट, एम. एस. नजकी, आसिफ़ मन्जूर, आदिल अकबर डार, दानिश भट्ट, इतिफाक भट्ट, सुहेल अहमद शाह, युनुस खालिद, राजा अकबर, मीर आमिर, सुलेमान सेठी, राजा अकबर तारिक, माजिद मलिक मुदाबीर तनतरी, सबीना गुलरेज, कबीर गिलानी, तसकीन वानी, सैयद मुश्ताक अहमद, यासिर भट्ट, सैय्यद रेयाज अहमद, ताहिर नदीम खान युसुफजई, शबनम जावेद,सलामुद्दीन कुरैशी, अनवारूल हक़, हाशिम रिजवी, जावेद अली, शाहजहां सलीम कुरैशी, मधुर्ज्या बोरा, सनोबर खान, नसीम रब्बानी अब्दुल अजीज, रंजीत भारती, विजय मद्देशिया, सालेह शेख, जितेन्द्र द्विवेदी, शाकिब अनवर, रजिउर रहमान, सुनील गुप्ता, मनीष मिश्रा, हफ़ीज कुरैशी, श्याम सुंदर के ऐनेहल्ली, शंकर भाई बघेला, मिथिलेश कुमार, मो. सुल्तान अख्तर, डाॅ. महमूद हमराही, मोहन राव, सुनील सिंह, मुकीम कुरैशी, समरेन्द्र राउत, सलीम पाशा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *राज भवन मार्च कर रहे पप्पू यादव पर पुलिस ने चलाई लाठियां*



22 दिसम्बर, पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ राज भवन मार्च कर रही जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत अन्य समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई। मार्च में हजारों की संख्या में किसान शामिल थे। 


अनिश्चितकालीन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी, बाइपास से राज भवन कूच करने से पहले ही पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया। लाठीचार्ज से पहले पुलिस ने पहले वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को खत्म करने का प्रयास किया। 


मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का मूल अधिकार है। आज प्रशासन हमें अपने मूल अधिकार से वंचित कर रहा है। आज देश का अन्नदाता खतरे में हैं। हम किसी तानाशाह के रोकने से नहीं रूकेंगे। हम यह लड़ाई आखिरी दम लड़ेंगे और लड़ कर जीतेंगे। 


लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। मैं इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूँ। जनता इस पुलिसिया कार्रवाई का जवाब जरूर देगी। 


आपको बता दें कि जाप किसानों के समर्थन में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है। मंगलवार धरने का सातवां दिन था। 


जाप अध्यक्ष ने कहा कि ये कृषि कानून नहीं काला कानून है। हम किसानों की आवाज को उठाते रहेंगे। नरेंद्र मोदी की सरकार 130 करोड़ लोगों का अधिकार छीन मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है। 


इस दौरान पार्टी के महासचिव राजेश रंजन पप्पू और छात्र नेता मनीष कुमार और प्रिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, सविता सिंह नेपाली, सच्चिदानंद राय, रानी चौबे सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट थाना क्षेत्र में

बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच चोरों का आतंक जारी। अज्ञात चोरों ने  चलती लाइन से ट्रांसफार्मर को नीचे उतार कर ट्रांसफार्मर खोल उसमें से निकाला कीमती सामान। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी बलुआ टोला गांव का मामला। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई और पुलिस को दी सूचना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  जिले के कुचायकोट  थाना क्षेत्र के मलही  मोड़ पर ठंढ के बीच बढी चोरी की वारदात स्थित आर पी ट्रेडर्स  नामक दुकान से  ट्रैक्टर चोरी कर ली गई है जिसका नंबर है BR_  04 _c_7388 , नंबर है स्वराज ट्रैक्टर की हुई है चोरी पीड़ित रामप्रवेश शाह ने दी जानकारी कुचायकोट थाने को 

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक


कुचायकोट भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कुचायकोट  में हुई।बैठक में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली किसान सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।प्रदेश महामंत्री जनक राम ने कहा कि किसानों के बीच विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है। इस दिन माननीय प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित करेंगे।विधान पार्षद आदित्य पाण्डे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आमदनी  दो गुणी करने को लेकर सरकार प्रयासरत हैं।जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि इसी दिन 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान की राशि भेजी जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री संदीप गिरी,राजू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष चन्दन तिवारी, चन्द्रेश सिंह, संदीप राय, नागवली तिवारी, योगेंद्र मांझी, उमाशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सोमवार को कुचायकोट थाना प्रांगण में सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर शपथ ली। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने थाने के पदाधिकारियों और कर्मियों को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लिया कि वह सत्य निष्ठा के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करेगा। इस दौरान वह कर्तव्य पर उपस्थित रहे या ना रहे अपनी दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होगा। पुलिसकर्मियों ने यह भी शपथ ली कि शराबबंदी से संबंधित जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित होगी उसे अवश्य करेगा साथ ही  अगर वह शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई का भागीदार बनेगा। इस दौरान अनिल सिंह, राकेश कुमार ,नागेंद्र साहनी ,सुमन कुमार चांद, उमेश यादव ,गोरख प्रसाद, रवि यादव ,कृष्णा यादव समेत तमाम पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शपथ लेने में शामिल रहे।

कुचायकोट सै दिपक दुबे कि रिपेट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसानों ने धरना देकर केंद्र सरकार से  कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग


जालंधर,(विशाल)  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राजेवाल के सदस्यों ने रविवार को डीसी आफिस के सामने धरना देकर केंद्र सरकार से कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान किसानों ने किसान आंदोलन के सभी शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यूनियन के सदस्यों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर यूनियन के जालंधर प्रधान मनदीप सिंह समराए ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि सुधार कानूनों को जल्द रद करना चाहिए। इस कानून में संशोधन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसान जत्थेंबदियां दिल्ली के सिंघू बार्डर पर डटी हुई हैं। मनदीप सिंह ने दावा किया कि देश के अधिकतर लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं जबकि अड़ियल रवैया अपनाकर सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून मजूदर, व्यापारी, आम वर्ग, कर्मचारियों के विरोध में है। इससे केवल बड़े पूंजीपतियों को लाभ होने वाला है।किसान नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन में कई किसान शहीद हो गए हैं। बलदेव सिंह नूरपूरी ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसान सिंघू बार्डर पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा गया है, आज वही अन्नदाता कड़ाके की ठंड में कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो गया है। अगर केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो किसानों का संघर्ष तेज होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कारपोरेट जगत को बढ़ावा दे रही है। किसानों की जमीन पूंजिपतियों के हवाले कर रही है। इस दौरान किसानों ने बिल के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर मक्खन सिंह, परगट सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखदयाल सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर भट्टी, हरभूपिंदर सिंह उपस्थित थे.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई व भाभी पर गोली चलाने वाले छोटे भाई ने की खुदकुशी, 


जालंधर,(विशाल)पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई जसविंदर सिंह (47) पर गोली चलाने वाले चालीस साल के अमृतपाल का खौफनाक अंत हुआ है। उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पता चला है कि अमृतपाल ने अपने भाई जसविंदर पर गोली चलाने के बाद सीधा फिल्लौर नहर में जाकर लगा छलांग दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद अमृतपाल पिता की रिवाल्वर लेकर आटो में बैठकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों के घर पर छापामारी कर रही थी कि उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पुलिस ने पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा था। परिजनों ने शव को फेसबुक पर देखकर उसकी शिनाख्त की है। इसके बाद उसका शव घर लाया जा रहा है.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में जिला परिषद वार्ड  कांडो-भटनोल से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है शिलाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में 19 पंचायतों के लोगो की रोनहाट में कांग्रेस की हुई बैठक में विद्या देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने बताया कि इस सीट के लिए तीन महिलाओं ने दावेदारी जताई लेकिन बाद में दो महिलाओं ने अपना समर्थन विद्या देवी को दे दिया है तथा बताया कि सोमबार को शिलाई में जिला परिषद वार्ड नम्बर-4 के प्रत्याशी का चयन किया जाएगा

इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान,सीताराम शर्मा,हरी राम शास्त्री,मस्त राम पराशर,राजो मालवीय,भरत भूषण मोहिल,रत्तन चौहान पूर्व चेयरमैन,जितेंद्र राणा,दिनेश सिंघटा,मदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने भागलपुर के गुवारीडीह ग्राम में पुरातात्विक स्थल का किया परिभ्रमण


   

 

पटना 20 दिसम्बर 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत बिहपुर अंचल के गुवारीडीह में पुरातात्विक स्थल का परिभ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने परिभ्रमण के दौरान गुवारीडीह ग्राम से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का बारीकी से मुआयना किया। गौरतलब है कि यहां से प्राप्त अवशेष ताम्र पाषाणिक संस्.ति के हो सकते हैं। जानकारों की मानें तो प्राचीन चम्पा एवं गुवारीडीह के बीच परस्पर किसी न किसी प्रकार के व्यापारिक व सांस्.तिक संबंध भी रहे होंगे। इस दौरान बिहार हेरिटेज डेवेलपमेंट सोसाइटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 विजय कुमार चैधरी ने अवशेषों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जानकारी के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्राप्त पुरातात्विक सामग्रियों में .ष्ण लोहित मृदभांड संस्.ति, उत्तरी .ष्ण मार्जित मृदभांड संस्.ति, मौर्य एवं कुषाणकालीन संस्.ति तथा गुप्त एवं गुप्तेश्वर कालीन संस्.ति के अवशेष हैं। उन्होंने प्रदर्शित सामग्रियों यथा टेराकोटा, ताम्रनिधि, कढ़ाई डिजाइनदार हैंडल, आभूषण, मिट्टी के मनके, ताम्र मुद्रा, मुहर, जैविक जीवाश्म, औजार, लौह धातुमल, वाट, टोटीदार घड़ा, मृदभांड, शिलालोढ़ा, त्रिकोणीय ईंट, लाल मृदभांड के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गुवारीडीह में प्राप्त अवशेषों में उत्तरी .ष्ण मार्जित मृदभांड संस्.ति और .ष्ण लोहित मृदभांड संस्.ति की बहुलता है जो इसके ताम्र पाषाणिक संस्.ति की संभावनाओं को लक्षित करते हैं। मुख्यमंत्री ने खुदाई स्थल तथा नदी के तटीय किनारों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक श्री शैलेन्द्र जी ने मुझे सूचना दी थी कि यहां पौराणिक चीजें मिली हैं जिनके ऐतिहासिक प्रमाण हैं। एक्सपर्ट की टीम ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि यह ऐतिहासिक स्थल है। हमने तय किया था कि हम खुद इसे देखने आयेंगे। मुझे यहां आकर लगा कि वास्तव में यह एक पौराणिक और ऐतिहासिक जगह है। यहां से मिले अवशेष 2500 वर्ष से पहले के भी हो सकते हैं। इसके बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोसी नदी की धारा को डायवर्ट किया जायेगा ताकि यह पूरा इलाका सुरक्षित रह सके। खुदाई के पश्चात यहां और कई पौराणिक चीजों के होने की जानकारी मिल सकती है। इस जगह की खुदाई करके एक्सपर्ट देखेंगे कि कहां-कहां से पौराणिक चीजें मिल रही हंै। इससे यह भी पता चलेगा कि इसका क्षेत्र कहां तक फैला हुआ है। यहां से मिले अवशेषों का अध्ययन करने के बाद इस इलाके को ऐतिहासिक स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने से लोग अपने पुराने इतिहास को जान सकेंगे। यहां की पूरी जानकारी मिलने के बाद राज्य ही नहीं देश दुनिया को भी इससे अवगत कराया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसी के कटाव को रोकने के लिए कोसी नदी की धारा को पुरानी धारा की तरफ ले जाना जरूरी है जिसे लेकर योजना तैयार कर आगे का कार्य किया जायेगा। शाहकुंड में प्रतिमा मिलने को लेकर पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां भी एक्सपर्ट को भेजा गया है। एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

परिभ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, सांसद श्री अजय मंडल, विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र, विधायक श्री पवन कुमार यादव, पूर्व विधान पार्षद श्री संजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रधान सचिव जल संसाधन श्री चैतन्य प्रसाद, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल श्रीमती वंदना किनी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार हेरिटेज डेवेलपमेंट सोसाइटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 विजय कुमार चैधरी, भागलपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार, भागलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुजीत कुमार, भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती, भागलपुर की पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वपना एम0, इतिहासकार डॉ0 अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, अभियंतागण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

’’’’’’



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 ज्यादा कमाने की हवस में झोलाछाप होम्योपैथिक डॉक्टर बना हथियारों का सप्लायर।


एक लोडेड कट्टा और एक खाली कट्टे के साथ डॉक्टर सबेया से गिरफ्तार



गोपालगंज। उचकागांव हाल के दिनों से पुलिस के मुस्तैदी का असर अब साफ दिखने लगा है और पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती दिख रही है। बुधवार की अपराहन इसी क्रम में मीरगंज पुलिस को एक अहम सफलता तब मिली जब मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक हथियार सप्लायर को दो देसी कट्टे के साथ सबेया के पास से धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गांव के कृष्णा ठाकुर उर्फ गुटुल के रूप में हुई है जो बड़कागांव बाजार में कथित तौर पर होम्योपैथिक का डॉक्टरी का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि वे और पु नि वीरेंद्र कुमार तथा मनोज कुमार सिंह सबेया के पास वाहनों की जांच कर रहे थे इसी क्रम में आरोपी पुलिस को देख कर अपनी बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर के पास से मीरगंज पुलिस की पूछताछ जारी है और उससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

----------------------

पैसे की हवस ने झोलाछाप डॉक्टर को बना दिया हथियार सप्लायर:


गिरफ्तार सप्लायर की सूचना पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार मीरगंज थाने पहुंचे तथा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले आरोपी गांव में घूम- घूम कर होम्योपैथिक डॉक्टरी किया करता था पर जल्दी से ज्यादा कमाने की हवस में वह बदमाशों के संपर्क में आया और देसी कट्टे का कारोबार करने लगा। हाल के दिनों में वह बड़कागांव बाजार में कहने के लिए होम्योपैथी का प्रैक्टिस कर रहा था| हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सप्लयार से पुलिस पूछताछ कर रही है| इसके लिंक को खंगाला जा रहा है|

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में बाँका जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्व.ठाकुर गिरिश्वर प्रसाद सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के दुसरे दिन सभी वर्गों के लगभग एक दर्जन मैच खेले गए। 

             आज खेले गए बालिका वर्ग के मैच में सौम्या झा बनाम तनिष्का, आर्या झा बनाम आर्ची सोना की जोड़ी सेमीफाइनल राउंड में पहुँच गयी है। वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 और अंडर 18 वर्ग के सेमीफाइनल में शिवम बनाम रिषभ तथा अतिदेव बनाम सावन ,जबकि बालक डबल्स में सुमन एवं साहिल और सौरभ एवं अतिदेव की जोड़ी के अलावा शुभम व हर्ष की जोड़ी भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुँच गयी है। 

              अव बचे कुछ क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल के कुछ मैच कल खेले जाएंगे। जबकि सभी वर्गों के फाइनल मैच सहित जुडिशियल ऑफिसर्स बनाम एडिशनल सेशंस जजों के बीच प्रदर्शनी मैच रविवार (13/12/2020 )को इण्डोर स्टेडियम में ही दिन के 01बजे से खेले जाएंगे। 

           आज मैच के दौरान बाँका जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, सचिव शिव नारायण झा, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अम्बर मुखर्जी, आयोजक मुकेश कुमार सिंह उर्फ घोघन सिंह,मो.फैसल एवं बिमल कुमार राय, प्रह्लाद मंडल, कृष्णा रवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। * के पी चौहान ,बाँका ।



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




मुंबई में हज 2021 के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 10 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है साथ ही हज यात्रियों के अनुमानित खर्च में भी कमी की गई है। आज 10 दिसम्बर; हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि थी जिसे बढाकर 10 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है। अब तक 40 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मुस्लिम महिलाओं द्वारा बिना “मेहरम” के 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार हज 2021 के खर्च के आंकलन एवं सऊदी अरब से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रति हज यात्री सम्भावित खर्च भी कम किया गया है। अहमदाबाद और मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 30 हजार रूपए; बंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 50 हजार रूपए होगा। कोच्चि एवं श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 60 हजार रूपए; कोलकाता से जाने वाले हज यात्रियों का लगभग 3 लाख 70 हजार रूपए और गुवाहाटी इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 4 लाख रूपए होगा। कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज 2021 के लिए  व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। 

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अर्जुन देशपांडे के स्टार्टअप कंपनी “जेनेरिक आधार” ने भांडुप में अपने पहले आउटलेट का उद्घाटन किया !


भांडुप, मुंबई – १०, दिसंबर २0२0:  जेनेरिक आधार, एक फार्मा स्टार्ट-अप, जिसकी स्थापना १६ साल के नौजवान अर्जुन देशपांडे ने २ साल पहले की थी, वह आक्रामक तरीके से देश भर में सुलभ बनने के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। इसी दृष्टिकोण के साथ जेनेरिक आधार ने भांडुप में अपने पहले आउटलेट का उद्घाटन किया और अगले वर्ष तक मुंबई के अन्य शहरों में स्टोर लॉन्च करने की योजना बनाई है।


जेनेरिक आधार स्टार्टअप वेंचर को रतन टाटा का भी समर्थन प्राप्त है, जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

इस मौक़े पर अर्जुन देशपांडे, संस्थापक, जेनेरिक आधार, ने कहा, “यह हमें दिसंबर २0२0 तक १00 शहरों में स्टोर खोलने के उद्देश्य के कोविड-१९ से पूर्व के दौरान हमारे द्वारा किए गए वादे को निभाने के लिए प्रेरित करता है, जिसे हमने पहले ही पार कर लिया है। हमा


रा मुख्य उद्देश्य है गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना देश के प्रत्येक हिस्से में दवा को सुलभ बनाना।हम अपने माननीय प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और सोर्सिंग के दृष्टिकोण का भी अनुसरण कर रहे हैं, और जेनेरिक दवा जेनेरिक आधार के द्वारा देशभर में उपलब्ध कराएँगे I


जेनेरिक आधार के बारे में

जेनेरिक आधार स्वास्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। आंकड़ों के अनुसार, लगभग ६0% भारतीय अपनी रोजमर्रा की दवाइयों का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। बाजार की आवश्यकताओं का लाभ उठाते हुए, १६ वर्षीय अर्जुन देशपांडे हर भारतीय को दवा उपलब्ध कराने के एकमात्र मिशन के साथ फार्मा उद्योग पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं। देशपांडे भारत के सबसे युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने जेनरिक आधार की स्थापना की। उनके बारे में व्यापार जगत में चर्चा के बाद महान व्यवसाय उद्यमी रतन टाटा प्रभावित हुए और भारत में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए अद्वितीय फार्मा व्यवसाय द्वारा उनकी दृष्टि का समर्थन करने के लिए उनसे हाथ मिलाया।

संवाददाता - शाहिद आलम मुंम्बई


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार सरकार के आदेशों का अवहेलना। 

 आखिर अधिकारी क्यों नहीं मानते मुख्यमंत्री के बात हो रही परेशानी जनता के साथ। 


जनता को दिए गए समय सीमा के अंदर नही हो रहा है कोई भी कार्य इसके लिए कौन है जिम्मेदार। 



 सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट 



पटना :इन दिनों बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कोई भी  योजनाओं का नहीं हो रहा है सही ढंग से उपयोग और नहीं हो पा रहा है समय सीमा अंतराल के अंतर्गत कोई भी कार्य आखिर इसका जिम्मेदार कौन जिला अंतर्गत जिला प्रशासन यह फिर  राज्य अंतर्गत उस विभागों के सचिब जिस विभाग का कार्य हो?



बिहार सरकार के अंतर्गत बनाया गया समय सीमा में मनमानी क्यों। सूबे के सरकार के द्वारा कहा गया था कि  कोई भी आवेदन जैसे  दाखिल खारिज, एलपीसी ,जमाबंदी ,जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति ,आवासीय ,आय प्रमाण पत्र,  समय सीमा के अंतराल में ही मिलेगा। लेकिन आये दिन देखा जाता है कि कोई भी उपरोक्त लिखे प्रमाण पत्र समय सीमा के पहुँच से बाहर दिखाई देता है। 

क्या इन सब मामलों का खबर आला अधिकारी को रहता है या नहीं?

यह फिर कार्यपालक सहायक से लेकर क्लर्क तक ही छोड़ दिया जाता है। 

 सूत्रों की मानो तो ऐसा नही  है  समय सीमा के अंतराल में कार्य नही होने की जानकारी सभी पदाधिकारी को होता है। लेकिन आज तक किसी भी पदाधिकारी को सरकार की ओर से या फिर आला अधिकारी के ओर से  कोई भी संबंधित पदाधिकारी पर करवाई की गई क्या? आर्थिक दंड  दिया गया क्या? मासिक  वेतन से दंड के रूप में  वेतन कटौती की गई क्या,?

जबकि सरकार की ओर से सभी जगह सभी कार्य के  अनुसार निगरानी के रूप में टीम गठित की गई है लेकिन जिला प्रशासन इस पर नजर अंदाज कर  क्यों बैठे रहते है। 

अंचल अधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,डीसीएलआर, एसी, जिलाधिकारी पदाधिकारी को इस सब की जानकारी होती है लेकिन आज तक करवाई शून्य। 

 मुख्यमंत्री कौन होते हैं , देखने बाले। 

अपने विभाग के मालिक हम ख़ुद 

हम अपनी मर्जी से काम करेंगे ..। 

सरकार के द्वारा तय सीमा को हम 

     क्यों मानें ..? जनता जहाँ जाना 

    चाहती है ,जाए । 

** मेरा कोई कुछ नहीं  बिगाड़ सकता

ये हाल लगभग सभी विभागों का है,

सरकार को बदनाम करने की साजिश 

* मुख्यमंत्री स्तर से इसकी निगरानी होनी चाहिए औऱ सम्बन्धित पदाधिकारी के ख़िलाफ़ जो समय सीमा के तहत कार्य नहीं करतें उनपर विभागीय कार्यवाई के साथ क़ानूनी कारवाई भी हो ,ताकि कार्य -संस्कृति 

में बदलाव हो सके .लेकिन ऐसा नही होता है कार्य नही होने के स्थिति में संबंधित अधिकारियों को तबादला का शिकार बनाया जाता है यह फिर उन वैसे मजबूर कॉन्ट्रैक्ट कर्मी कर्मचारी कार्यपालक सहायक को निशाना बनाया जाता है। आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा। क्या कभी सरकार के द्वारा आला अधिकारियों पर निशाना बनाया गया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर///



 तहसील बांसी अंतर्गत राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा  द्वारा ग्राम  मसीना सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर पट्टाधारक ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सरकारी जमीन के संरक्षण हेतु पांच ₹500000 की दो जमानती दाखिल करने हेतु राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा को 107/116 मे नोटिस जारी किया गया है ताकि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध दावा किसी के द्वारा प्रस्तुत न किया जा सके। साथ ही गरीब पट्टे धारकों को जमीन का धंधा करने वाले लोग अनावश्यक परेशान न कर सके।


 (2)संज्ञा नित हुआ है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा चकबंदी विभाग से सरकारी भूमि  पर अवैध नाम चढ़ाकर और कोर्ट प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेकर तथा फर्जी इंद्राज करा कर सरकारी भूमि को हथियाने का प्रयास किया है, यह जमीने ग्राम मस्जिद दिया , नदया,मसीना खास आदि गांव में मौजूद है। साथ ही  तहसील बांसी के बॉर्डर क्षेत्र जिला बस्ती में भी सरकारी भूमि से हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त होना बताया गया है। इसलिए तहसीलदार बासी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा की उक्त गांव में जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एंटी भू माफिया अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गुंडा गैंगस्टर आदि अधिनियम में म कार्रवाई की जा सके।


(3)ग्राम मसीना के गरीब किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर जमीन का धंधा करने वाले लोगों को जमीन कब्जा करने की नियत से कुछ दिन पूर्व प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष पथरा एवं थाना कोतवाली बांसी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा के विरुद्ध आज तक दर्ज मुकदमों की सूची प्रस्तुत करें।साथ ही नियमानुसार बंदूक लाइसेंस स्तरीकरण की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।



सुमित शर्मा

सिद्धार्थनगर।।।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर राजगीर में जाप की बैठक* 


पटना, 4 दिसम्बर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) की शनिवार को बैठक होगी. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, चुनाव लड़ें सभी उम्मीदवार, राज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष चुनावी नतीजे पर मंथन करेंगे. यह समीक्षा बैठक राजगीर के होटल गार्गी ग्रैंड में होगी. 


पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था. हमारे इस प्रदर्शन के कई कारण रहे. पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे और सभी कारणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.


 उन्होंने कहा कि बैठक में अपने चुनाव परिणाम के समीक्षा के साथ-साथ आगे आने वाले समय में सगठन विस्तार,, देश व राज्य में चल रहे  आंदोलन सहित बिहार के राजनीतिक हालत पर चर्चा करेंगे. हमारी पार्टी जनता की सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी. चुनाव के परिणामों से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


बैठक के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बैठक सुबह 8 बजे शुरु होगी जिसमें राष्ट्रीय कोर कमिटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. 10 बजे से चुनाव लड़ें सभी 153 प्रत्याशियों की बैठक होगी और 2 बजे से राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने कोविड-19 पैंडेमिक के नियंत्रण एबं कोविड-19 का टीकाकरण हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। 


पटना :कोविड-19 पैंडेमिक के नियंत्रण हेतु कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना है । इसके लिए कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने एवं बैठक कर कार्य योजना तैयार करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक जिला अधिकारी श्री कुमार रवि ने की। इसी तरह की  प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने तथा सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।



बैठक में सिविल सर्जन को प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कराने तथा बैठक कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टास्क फोर्स गठित करने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराने का निर्देश दिया गया है।


इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों आईसीडीएस पंचायत शिक्षा विभाग को भी इस कार्य से जोड़ने का निर्देश दिया गया है।


इस क्रम मे कार्य योजना तैयार करने तथा उसके अनुरूप कर्मियों की सूची तैयार करने तथा उनके समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए क्षेत्रवार लाभुकों की सूची भी तैयार करने तथा उसे क्षेत्रवार कर्मियों से टैग करने का भी निर्देश दिया गया ताकि जैसे ही टीका प्राप्त होते हैं तथा टीकाकरण के निर्देश दिए जाते हैं तो त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके लिए सभी आवश्यक  पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी गण पंचायती राज विभाग के अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना:जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने संजीवनी प्लस सॉफ्टवेयर पर आधारित हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। वर्तमान में प्राथमिक एवं प्रायोगिक तौर पर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ में शुरू किया अस्पतालों में  आनलाइन  सेवा हुआ बहाल।  रोगी को सरल, सहज एवं द्रुत गति से मिलेगी सुविधाएं ।





जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने संजीवनी प्लस सॉफ्टवेयर पर आधारित हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। वर्तमान में प्राथमिक एवं प्रायोगिक तौर पर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ में शुरू किया अस्पतालों में  आनलाइन  सेवा हुआ बहाल।  रोगी को सरल, सहज एवं द्रुत गति से मिलेगी सुविधाएं ।डीएम ने अस्पताल प्रबंधन सिस्टम का किया उद्घाटन।

 सभी व्यवस्था कंप्यूटरीकृत तथा डाटा संधारण की केंद्रीकृत सुविधा। सॉफ्टवेयर प्लस पर आधारित इस तकनीक द्वारा रोगी के निबंधन, जांच रिपोर्ट ,परामर्श की गई दवा से लेकर सभी विवरणी रहेगी ऑनलाइन।

 प्राथमिक एवं प्रायोगिक तौर पर वर्तमान में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ में डीएम ने किया शुभारंभ। अस्पताल में आईटी कार्य से संबंधित सभी तकनीकी सुविधा का शत प्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रोगी को सरकारी निर्देश के अनुरूप सुविधा प्रदान करने का दिया निर्देश।




जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने संजीवनी प्लस सॉफ्टवेयर पर आधारित हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। वर्तमान में प्राथमिक एवं प्रायोगिक तौर पर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ में शुरू किया गया है।



वस्तुतः रोगी को सरल, सहज एवं द्रुतगति से सेवा प्रदान करने की दिशा में संजीवनी सॉफ्टवेयर पर आधारित यह तकनीक कारगर साबित होगा। इसके द्वारा बाह्य कक्ष, अंत:कक्ष, फार्मेसी रेडियोलॉजी नर्सिंग स्टेशन इत्यादि से संबंधित कार्यों को संचालित किया जाएगा।



रोगी को अस्पताल में पहुंचने पर उनका संजीवनी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसके साथ ही संबंधित रोगी के इलाज के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन रहेगी जिसमें रोगी के दिखाने की तिथि, डॉक्टर का नाम, अस्पताल का नाम ,जांच रिपोर्ट , सुझाव की गई दवा आदि । रोगी को कहीं दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि रोगी भी अपने इलाज से संबंधित सभी विवरण अपने स्तर से भी ऑनलाइन देख सकता है।


इसके लिए संबंधित अस्पताल में संजीवनी पोर्टल का निबंधन काउंटर बना है। वर्तमान में संजीवनी प्लस सॉफ्टवेयर विकसित कर हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ दो अस्पतालों में प्रायोगिक तौर पर किया गया है। तदनुसार अन्य अस्पतालों में भी लागू करने की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।



जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी , सदर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पशुपति प्रसाद सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रोबोट से होगी पटना के मैनहोल की सफाई, मशीन की खरीद के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर


पटना, 3 दिसंबर 2020। 


पटना नगर निगम द्वारा मैनहोल/गटर की साफ-सफाई रोबोट के माध्यम से कराए जाने की परियोजना प्रस्तावित है। उक्त परियोजना के अंतर्गत निगम द्वारा “बैंडीकूट” मशीन से मैनहोल की डीप क्लीनिंग की जाएगी। पहली मशीन की खरीद के लिए गुरुवार को मौर्य लोक परिसर अवस्थित निगम मुख्यालय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र (MoU)पर हस्ताक्षर हुए।  


माननीय महापौर श्रीमति सीता साहू की उपस्थिति में श्री हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं श्री प्रमोद रंजन, डीजीएम (एचआर-सीएसआर), बिहार स्टेट ऑफिस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।


उल्लेखनीय है कि आईओसीएल द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत पटना नगर निगम को मशीन की खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी जाएगी।


बैंडीकूट मशीन द्वारा मैनहोल की होगी डीप क्लीनिंग


बैंडीकूट मशीन द्वारा करीब 125 किलो कचरे (गटर में जमे गाद, बालू, पत्थर, नॉन बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट) को एक बार में साफ किया जा सकता है। मशीन का बाहरी हिस्सा नाले के ऊपर चारों तरफ रखा जाता है एवं दूसरे हिस्से में मौजूद इसकी चार बांहें नाले के अंदर तक जाकर गंदगी को बाहर निकालती हैं। मीशीन का संचालन विशेषज द्वारा किया जाएगा। मशीन में लगे ड्रोन एवं सेंसर के माध्यम से गटर की अंदरूनी स्थिति बाहरी हिस्स पर लगे मॉनिटर पर स्पष्ट दिखेगी वहीं, कंट्रोल पैनल के माध्यम से इसका संचालन होगा।


 


परियोजना से शहरवासियों को होंगे लाभ


रोबोट द्वारा गटर की सफाई की वजह से जहरीली गैस के रिसाव से होने वाले नुकसान को खत्म किया जा सकता है। गटर में जमे गाद की गहराई से साफ-सफाई होगी एवं इससे निगम के संसाधनों का गुणवत्ता पूर्ण इस्तेमाल होगा। कार्य कम समय में पूर्ण होगा एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।


वर्तमान में चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी आदि शहरों में इस मशीन की सहायता से मैनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है।


सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (स्थापना), पटना नगर निगम, शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त (सफाई), पटना नगर निगम, श्री आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं अन्य उपस्थित रहे।


जनवरी के अंत तक मशीन की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। मशीन की खरीद, संचालन एवं रख-रखाव पटना नगर निगम द्वारा किया जाएगा।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिक्रम में टैंकर से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लीक, दिखा बर्फ़बारी जैसा नजारा*



सनोवर खान के साथ मोहम्मद मोख्तार की रिपोर्ट



बिक्रम (पटना)  बिक्रम थाना क्षेत्र से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिक्रम प्रखंड के गोरखरी गांव के पास सड़क हादसे में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस से भरी टैंक लॉरी क्षतिग्रस्त हो गई। टैंक लॉरी के क्षतिग्रस्त होते ही उसमें से तेजी से गैस लीक होने लगा। मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग दहशत में आ गए।


बताया जा रहा है कि गोरखरी गांव के पास सड़क का निर्माण हो रहा था। वहीं से गुजरने के क्रम में टैंक लॉरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गैस लीक होने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गैस लीक होने की वजह से बर्फ़बारी जैसा दृश्य सामने आ गया। टैंक से तेजी से हो रहे लीकेज की वजह से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। चालक रामचंद्र ने बताया कि टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड लेकर बिहटा की लोहा फैक्ट्री में जा रहा था। इस दौरान रास्ता भटक गया और बिक्रम पहुंच गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एंव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर केन्द्र और राज्य सरकारों के विरोध में किसानों के आंदोलन के समर्थन में बाँका जिला राजद के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने आज जमकर प्रदर्शन किया और फिर स्थानीय गाँधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय कृषि मंत्री का पुतला दहन किया। 

           राजद कार्यकर्ताओं ने इसके पहले वैनर और झंडे के साथ बाँका के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के विरोध में किसानों के तीन कृषि बिल वापस लेने जैसे मुद्दों को लेकर उपज में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, किसानों पर अत्याचार बंद करने, मंहगाई पर रोक लगाने, सरकार का तानाशाही काला कानून वापस लेने आदि मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के विरोध में भी नारेबाजी किया। 

           प्रदर्शन कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर के अलावा राजद जिला युवा अध्यक्ष विशाल यादव, सहित राजद अल्पसंख्यक सेल व राजद किसान सेल के जिला अध्यक्ष के अलावा सिकंदर यादव, उमेश यादव, शेख जुम्मन, हीरा जी, मिठ्ठन यादव, महेश्वरी मलय, अशोक यादव, परवेज़ अहमद, गोविंद यादव, अब्दुल कयूम, डॉ शाहजहाँ, लालू यादव, निसार आलम, परमानंद मंडल, शकील अहमद आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top