जमशेदपुर झारखंड
अब्दुल मजीद कुट्टी गिरफ्तार जमशेदपुर में पकड़ाया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल मजीद 24 साल से थी तलाश
बीते 24 सालों से चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद को गुजरात एटीएस के टीम ने झारखंड में गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के मांगो चौक से गिरफ्तार किया है अब्दुल मजीद को पकड़ा ना गुजरात के एटीएस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है कि चिंता की बात यह है कि झारखंड से पकड़ा ने से अंडरवर्ल्ड डॉन के झारखंड से तार जुड़े होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगने की एटीएस अधिकारियों ने कहा कि साल 1996 मैं 106 पिस्टल करीबी 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स गैदरिंग के मामले में वांछित था अधिकारियों के मुताबिक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब्दुल माजिद कुट्टी तभी से फरार चल रहा था
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: