पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई व भाभी पर गोली चलाने वाले छोटे भाई ने की खुदकुशी,
जालंधर,(विशाल)पिछले दिनों जालंधर के ग्रीन एवेन्यू में बड़े भाई जसविंदर सिंह (47) पर गोली चलाने वाले चालीस साल के अमृतपाल का खौफनाक अंत हुआ है। उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पता चला है कि अमृतपाल ने अपने भाई जसविंदर पर गोली चलाने के बाद सीधा फिल्लौर नहर में जाकर लगा छलांग दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद अमृतपाल पिता की रिवाल्वर लेकर आटो में बैठकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों के घर पर छापामारी कर रही थी कि उसका शव फिल्लौर नहर से मिला है। पुलिस ने पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा था। परिजनों ने शव को फेसबुक पर देखकर उसकी शिनाख्त की है। इसके बाद उसका शव घर लाया जा रहा है.


0 comments: