हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर में जिला परिषद वार्ड कांडो-भटनोल से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है शिलाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में 19 पंचायतों के लोगो की रोनहाट में कांग्रेस की हुई बैठक में विद्या देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने बताया कि इस सीट के लिए तीन महिलाओं ने दावेदारी जताई लेकिन बाद में दो महिलाओं ने अपना समर्थन विद्या देवी को दे दिया है तथा बताया कि सोमबार को शिलाई में जिला परिषद वार्ड नम्बर-4 के प्रत्याशी का चयन किया जाएगा
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन चौहान,सीताराम शर्मा,हरी राम शास्त्री,मस्त राम पराशर,राजो मालवीय,भरत भूषण मोहिल,रत्तन चौहान पूर्व चेयरमैन,जितेंद्र राणा,दिनेश सिंघटा,मदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे.


0 comments: