प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला अधिकारी पटना श्री कुमार रवि के के द्वारा हिंदी भवन सभागार में कोविड से मृत 20 व्यक्तियों के आश्रित परिजनो को मुख्यमंत्री रहे कोष से चार चार लाख का चेक प्रदान किया।
पटना :प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं डीएम पटना ने 20मृतक के निकटतम आश्रित को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की ।*
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में अंचल वार सूची तैयार कर मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान का चेक अविलंब प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पटना सदर अंतर्गत 15 व्यक्ति , फुलवारी शरीफ में तीन बाढ़ में एक संपतचक में एक व्यक्ति को चेक प्रदान किया गया।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य में विशेष अभिरुचि लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा श्री मृत्युंजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


0 comments: