कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में काम करने आए एक बीएलओ की बाइक चोरों ने उड़ा ली ।इस संबंध में बाइक स्वामी द्वारा कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बैजलहाँ गांव निवासी खुर्शीद आलम शिक्षक हैं और बीएलओ के पद पर भी कार्य करते है। प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के बाद वह ड्यूटी के लिए कार्यालय आए हुए थे। प्रखंड प्रांगण में ही बाइक लगाकर वह काम करने चले गए ।काम खत्म करने के बाद जब खुर्शीद आलम बाहर निकले तो पाया कि उनकी बाइक चोरों ने उड़ा ली है ।काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो खुर्शीद आलम ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।

0 comments: