रोबोट से होगी पटना के मैनहोल की सफाई, मशीन की खरीद के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
पटना, 3 दिसंबर 2020।
पटना नगर निगम द्वारा मैनहोल/गटर की साफ-सफाई रोबोट के माध्यम से कराए जाने की परियोजना प्रस्तावित है। उक्त परियोजना के अंतर्गत निगम द्वारा “बैंडीकूट” मशीन से मैनहोल की डीप क्लीनिंग की जाएगी। पहली मशीन की खरीद के लिए गुरुवार को मौर्य लोक परिसर अवस्थित निगम मुख्यालय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र (MoU)पर हस्ताक्षर हुए।
माननीय महापौर श्रीमति सीता साहू की उपस्थिति में श्री हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं श्री प्रमोद रंजन, डीजीएम (एचआर-सीएसआर), बिहार स्टेट ऑफिस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
उल्लेखनीय है कि आईओसीएल द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत पटना नगर निगम को मशीन की खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
बैंडीकूट मशीन द्वारा मैनहोल की होगी डीप क्लीनिंग
बैंडीकूट मशीन द्वारा करीब 125 किलो कचरे (गटर में जमे गाद, बालू, पत्थर, नॉन बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट) को एक बार में साफ किया जा सकता है। मशीन का बाहरी हिस्सा नाले के ऊपर चारों तरफ रखा जाता है एवं दूसरे हिस्से में मौजूद इसकी चार बांहें नाले के अंदर तक जाकर गंदगी को बाहर निकालती हैं। मीशीन का संचालन विशेषज द्वारा किया जाएगा। मशीन में लगे ड्रोन एवं सेंसर के माध्यम से गटर की अंदरूनी स्थिति बाहरी हिस्स पर लगे मॉनिटर पर स्पष्ट दिखेगी वहीं, कंट्रोल पैनल के माध्यम से इसका संचालन होगा।
परियोजना से शहरवासियों को होंगे लाभ
रोबोट द्वारा गटर की सफाई की वजह से जहरीली गैस के रिसाव से होने वाले नुकसान को खत्म किया जा सकता है। गटर में जमे गाद की गहराई से साफ-सफाई होगी एवं इससे निगम के संसाधनों का गुणवत्ता पूर्ण इस्तेमाल होगा। कार्य कम समय में पूर्ण होगा एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।
वर्तमान में चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी आदि शहरों में इस मशीन की सहायता से मैनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है।
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (स्थापना), पटना नगर निगम, शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त (सफाई), पटना नगर निगम, श्री आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं अन्य उपस्थित रहे।
जनवरी के अंत तक मशीन की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। मशीन की खरीद, संचालन एवं रख-रखाव पटना नगर निगम द्वारा किया जाएगा।


0 comments: