thumbnail

हावड़ा, जबलपुर से ईस्टर्न रेलवे वन-वे छठ स्पेशल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हावड़ा, जबलपुर से ईस्टर्न रेलवे वन-वे छठ स्पेशल

936 बर्थ उत्पन्न की जाएंगी

 कोलकाता, 16 नवंबर, 2023:

पूर्व रेलवे को बहुचर्चित छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा से जबलपुर तक एकतरफ़ा छठ विशेष ट्रेन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 

इस पहल का उद्देश्य इस जीवंत और महत्वपूर्ण त्योहार का हिस्सा बनने के इच्छुक भक्तों और यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल हावड़ा से 11:05 बजे रवाना होगी। 

17.11.2023 को 11:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 

अगले दिन ट्रेन रास्ते में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। 

इस छठ स्पेशल ट्रेन के चलने से 936 बर्थ जेनरेट होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी।02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

Read More»

thumbnail

गिरफ्तार शराब तस्कर एवं बरामद शराब .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गिरफ्तार शराब तस्कर एवं बरामद शराब


विभिन्न जगहों पर शराब की छापेमारी कर पांच तस्कर समेत स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया है जब्त 

स्कॉर्पियो पर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त

बौसी। निज संवाददाता

बौंसी पुलिस ने भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर वाहन जांच के क्रम में स्कॉर्पियो पर सवार शराब लेकर जा रहे तीन शराब तस्करों समेत विभिन्न जगह पर छापेमारी कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बौसी पुलिस की टीम जिसमें अवर निरीक्षक पंकज किशोर, अनिरुद्ध कुमार एवं सअनि उपेंद्र तिवारी भलजोर चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो तेज गति से पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा जिससे पुलिस दल ने सांझोतरी के समीप पीछा कर पकड़ लिया। जप्त स्कॉर्पियो से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब करीब 165 लीटर बरामद किया।

साथ ही गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम सुमित कुमार उर्फ विकास कुमार पिता चंद्र यादव थाना शाहकुंड सैदपुर बताया जबकि दूसरे तस्कर ने अपना नाम मो सनाउल मो मियां थाना जसीडीह बताया है। वहीं पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर तीन देसी शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें कबीर दास भलजोर से सुकुमारी एवं पथरिया गांव से तालामनी मुर्मू को गिरफ्तार किया है । उनके साथ पास से 50 लीटर देसी शराब जप्त किया है गिरफ्तार शराब तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर बांका भेजा जा रहा है।

Read More»

thumbnail

बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग संघ ने चयनित खिलाड़िओं को किया सम्मानित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग संघ ने चयनित खिलाड़िओं को किया सम्मानित



पटना : बिहार पावरलिफ्टिंग संगठन के नेतृत्व में 22 से 26 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित नेशनल क्लासिक एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस में भाग लेने वाले बिहार के चयनित खिलाड़िओं को गुरुवार को पटना में सम्मानित किया गया।चयनित खिलाड़ी हिमांशु कुमार, अदिति सिंह, हर्ष राज रंजन, ईशान सिंहा - पटना, कुंदन कुमार पाठक- गया, मोहम्मद हारीश तौसीफ, मोहम्मद अनस हक, इबरार अहमद, विशाल कुमार, आशुतोष सिंह आरा, इन सभी खिलाड़ियों को टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर के प्रांगण में बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक कुमार मेहता एवं वाइस प्रेसिडेंट राजीव भार्गव के द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार बेंच प्रेस टीम 20 नवंबर को अपने ( मैनेजर ) कुंदन कुमार पाठक एवं ( कोच ) मोहम्मद हारीश तौसीफ के नेतृत्व में बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में स्केटिंग सीखने का बढ़ा क्रेज, सैनडिस कंपाउंड में तीन सौ बच्चे ले रहे ट्रेनिंग ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर में स्केटिंग सीखने का बढ़ा क्रेज, सैनडिस कंपाउंड में तीन सौ बच्चे ले रहे ट्रेनिंग


भागलपुर शहर में स्केटिंग की ओर बच्चों का झुकाव जमकर देखा जा सकता है। भागलपुर सैनडिस कंपाउंड में तकरीबन तीन सौ बच्चे स्केटिंग सिखते नजर आ रहे हैं। कुछ बच्चे तो सड़कों पर भी फर्राटे भरते नजर आते हैं। चाहे लड़का हो या लड़की इसमें सभी लोग जमकर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण अब खेल में ही बच्चों का भविष्य बन सकता है। इसे देखते हुए परिजन अपने-अपने बच्चों को स्केटिंग सीखाने में ज्यादा समय दे रहे हैं।इसको लेकर भागलपुर के साइंटिस कंपाउंड में स्केटिंग के लिए ट्रेनर भी काम कर रहे हैं। स्केटिंग सीखे बच्चे भागलपुर में कई कार्यक्रमों में अपना जलवा भी बिखेरते नजर आते हैं।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में


दिनांक:26.11.23 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।निर्णय लिया गया की दिनांक:23.11.23 को भागलपुर जिला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।वर्णित कार्यक्रम में सुचारु आयोजन हेतु अधीक्षक, मद्य निषेध उत्पाद को जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी,डीपीएम(जीविका) से समन्वय स्थापित करते हुए मैराथन दौड़ के सुचारु/सफल आयोजन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।मैराथन दौड़ का आयोजन सैंडिस परिसर से होते हुए कचहरी चौक,आदमपुर चौक होते हुए सैंडीश कंपाउंड तक किया जाएगा ।नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दिनांक:26.11.23 को नशा मुक्ति के संबंध में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा,जिसमे स्थानीय विद्यालयों के छात्र/छात्रा को शामिल किया जाएगा और पोस्टर,बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ के दुष्परिणाम प्रदर्शित किए जायेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त वर्णित कार्यक्रम के सुचारु आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।दिनांक:26.11.23 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाएगी।उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्रा,प्रबुद्ध जन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

स्मार्ट बाजार के विशेष जोन पर मिल रही छठ पूजा की सभी सामग्रियां ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्मार्ट बाजार के विशेष जोन पर मिल रही छठ पूजा की सभी सामग्रियां



पटना। स्मार्ट स्टोर्स भारतीय परंपराओं और पर्वों पर लोगों की आस्था का पूरा ध्यान रखती है। अभी मौका सूर्योपासना के महान पर्व छठ का है। लोक आस्था का यह महापर्व छठ बिहार एवं झारखंड के कोने-कोने में मनाया जाता है। इस महापर्व में लोग उगते सूर्य के पहले अस्त होते हुए सूर्य की पूजा करते हैं। यह अपने आप में अनूठी परंपरा है। स्मार्ट बाजार एवं स्मार्ट प्वाइन्ट ने बिहार-झारखंड के सारे स्टोर्स में छठ महापर्व के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए अलग से जोन ही बनाया गया है। इन स्टोर्स में छठ पूजा से संबंधित तमाम सामग्रियां उपलबध कराई जा रही है। स्मार्ट बाजार के लिए व्रती केवल ग्राहक नहीं है। वह छठ की इस महान परंपरा से अपने आप को जोड़ती हैं। स्टोर्स में पवित्रता का पूरा ध्यान रखा गया हैं यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को भी शुद्धता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। स्टोर्स में पूजन की सारी सामग्रियां बाजार से कम मूल्य में उपलब्ध कराई गयी है। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए एक खरीदिए एक पाइये, दो खरीदिए एक पाइये जैसे ऑफर उपलब्ध है। यहाँ मिट्टी का चूल्हा, चावल, सिंदूर, गेहूँ, सूप, दौरा, दूध, दही, गुड़, फल इत्यादि सारी सामग्रियाँ छठ के स्पेशल जोन में उपलबध कराई गयी है।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 16 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 16 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार को।


            बूथ स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक माननीय पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान जी के नेतृत्व में एवं प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती उत्तरी मुरली यादव एवं नगर अध्यक्ष पीरपैंती महोम्मद जांनिसार असलम जी की संयुक्त अध्यक्षता में पीरपैंती बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन में एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी थे।

बूथ कमिटी संगठनात्मक समीक्षा बैठक का संचालन युवा जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने किया।

        बुध कमिटी संगठनात्मक समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने बारीकी से पीरपैंती प्रखंड के 29 पंचायत के बूथों का समीक्षा किए जिसमें कि संगठन दृष्टिकोण से पीरपैंती प्रखंड में पीरपैंती दक्षिणी 14 पंचायत, पीरपैंती उत्तरी 14 पंचायत एवं 1 महेशराम जो कि पीरपैंती नगर पंचायत के तहत आता है, अभी तक जो बूथ कमिटी बनाई गई है संयुक्त रूप से 21 पंचायतों में बूथ कमिटी पूर्ण हो चुका है बाकी के 8 पंचायत में कार्य प्रगति पर है।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

        भारत ( इंडिया) दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और भारत देश की सबसे बड़ी ताकत भारत का संविधान हैं और भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए हम भारत वासी संकल्पित है, अगर भारतीय संविधान की रक्षा करना है तो राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण को बूथ स्तर पर कार्य को गति देना होगा, देश की स्थिति सामान्य नहीं है हमारी लड़ाई केन्द्र में बैठे भाजपा के सामंती ताकतों के खिलाफ है, केन्द्र में बैठे भाजपा की इन सामंती सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन आदरणीय नेता राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी ने किए हैं उनके सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण प्रतिबद्ध है,इस लिए जितना जल्द से जल्द बूथ कमिटी राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय भागलपुर में जमा करें।

वहीं पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

   किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ स्तर पर कमिटी बनाना अति आवश्यक है, जो कि राष्ट्रीय जनता दल संगठन के द्वारा बूथ कमिटी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे इंडिया महागठबंधन।

इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति भागलपुर के उपाध्यक्ष बनने पर नगर अध्यक्ष पीरपैंती महोम्मद जांनिसार असलम जी ने बुके व चादर भेंट कर सम्मानित किए।

आज के बूथ स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश रमण, रोहित यादव, जिला महासचिव सह सदस्य जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति भागलपुर कैलाश प्रसाद यादव,शिल्प कला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पंडित, प्रखंड प्रधान महासचिव महोम्मद चांद अली, जिला सचिव उमर फारूक, महोम्मद इरफान,महिला प्रखंड अध्यक्ष आरती देवी,प्रखंड महासचिव मुकेश यादव, पंचायत अध्यक्ष राजाराम यादव,दिनेश कुमार सिंह, शैलेश यादव, चन्दन यादव,वीरकांत यादव, बबलू साह, दिनेश यादव, सदानंद यादव, कुन्दन कुमार, महोम्मद अब्बास अंसारी, राधे तुरी, शत्रुघ्न यादव,केशव यादव, दीनानाथ पासवान,तुफानी पासवान,रुपेश यादव,सिंटू यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बबलू रजक, नूतन देवी,जानकी देवी, राजेश मंडल, बुलबुल देवी, पप्पू मंडल, मनोज भारती, महोम्मद सज्जाद, प्रभात कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय, महोम्मद मोजम्मिल एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

सुब्रत कुमार सेन (भा०प्र० से०). जिला पदाधिकारी, भागलपुर, श्री अनिल कुमार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


जिला उद्योग केन्द्र, भागलपुर


आज दिनांक 16.11.2023 को श्री सुब्रत कुमार सेन (भा०प्र० से०). जिला पदाधिकारी, भागलपुर, श्री अनिल कुमार,


संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना, वरीय उप समाहर्त्ता, भागलपुर श्री मनीष कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, भागलपुर, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, भागलपुर, जिला परियोजना प्रबंधक ( जीविका ), भागलपुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भागलपुर एवं अन्य बैंक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन रेशम भवन जीरो माईल, भागलपुर में किया गया।


जिला पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा PMFME योजना के तहत जिले के कई जीविका दीदियों को ऋण वितरण किया। जीविका दीदी श्रीमती पुष्पा देवी, गोपालपुर, भागलपुर को (तेल मिल) राशि 3,50,000/- (तीन लाख चालीस हजार रूपये ) जगदीशपुर प्रखण्ड के शिव गुरु जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती बिन्दु देवी (परियोजना आटा, सत्तू एवं बेसन) राशि 4,58,910 रूपये, श्रीमती शशिकला देवी (परियोजना पापड़ अचार, बेसन दाल) को राशि 4.70 लाख रूपये गोराडीह प्रखण्ड के श्रीमती नंदनी देवी, श्रीमती ममता देवी को क्रमशः राशि 300 लाख एवं 254 लाख रूपये मात्र का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं पापड़, अचार, सत्तू, बेसन, बड़ी, दाल, आटा एवं शहद साहित इत्यादि अनेक प्रकार के खाद्य वस्तुओं के प्रसंस्करण कार्य करती है जिन्हें PMFME योजना से लाभान्वित किया जा सकता है जिससे अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्यम को बढ़ाने एवं विस्तार करने में मदद मिल सकें तथा घरेलू स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजत होंगे।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भारतीय स्टेट बैंक भागलपुर द्वारा राशि 35,00,000/- (पैतीस लाख रूपये ) मात्र का चेक श्रीमती प्रेरणा कुमारी, तेतरी, नवगछिया, भागलपुर एवं यूको बैंक द्वारा कुल राशि 56,00,000/- (छप्पन लाख ) रूपये मात्र का चेक पाँच लाभार्थियों यथा मो० गुलाम अशरफ, मेघा शंघाई, पुष्पा देवी, भारती सिन्हा एवं जुही सिंह के बीच चेक वितरण किया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा राशि 10,00.000 /- (दस लाख) मात्र का चेक निक्की कुमारी को सौपा गया। साथ ही अन्य कई लाभार्थियों को भी उपस्थिति पदाधिकारियों द्वारा चेक वितरण किया गया।


उक्त शिविर में 65 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 3.50 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया।


जिला पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा उक्त ऋण शिविर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में नवम्बर माह के अन्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य के प्राप्ति हेतु सभी बैंक के वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी, भागलपुर ने जिन बैंकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया है उन सभी बैंकों की सराहना की गई। साथ ही उक्त योजना में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र, भागलपुर द्वारा उन आवेदकों को • सहयोग प्रदान करने हेतु बैंकों एवं उद्यमियों को आश्वस्त किया गया।

Read More»

thumbnail

भाकपा-माले का मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा, 21 से 24 नवम्बर तक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाकपा-माले का मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा, 21 से 24 नवम्बर तक


*26, 27 व 28 नवम्बर को पटना के महापड़ाव में शामिल होंगे हजारों मजदूर-किसान*


16 नवम्बर 2023, भागलपुर


'जो किसान-मजदूर की बात करेगा – वही देश पर राज करेगा' व 'संविधान पर हमला नहीं सहेंगे – अपना हक हम लेकर रहेंगे' के आह्वान के साथ भाकपा-माले ने 21 से 24 नवम्बर 2023 तक भागलपुर सहित पूरे राज्य में मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा आयोजित की जाएगी। ये जानकारी देते हुए पार्टी प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने बताया कि संघर्ष यात्रा के बाद 26, 27 व 28 नवम्बर 2023 को ट्रेड यूनियनों व किसान संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर पटना (राज्यों की राजधानी) में आयोजित तीन दिवसीय महापड़ाव में हजारों मजदूर - किसान शामिल होंगे और अपनी मांगों को बुलन्द करेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मंहगाई बढ़ाकर कृषि लागत को लगभग दुगुना कर दिया और आम लोगों के जीवन को संकट डाल दिया। बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण ने मजदूर-किसान परिवारों की ज़िन्दगी सांसत में डाल दी। कोरोना काल में उसने मजदूरों पर हमला बोलते हुए व मजदूर हित के श्रम कानूनों को खत्म कर मालिक पक्षीय 4 लेबर कोड लाया है और काम के आठ घंटे की बजाए बढ़ाकर बारह घंटे कर दिया। आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकार पर चौतरफा हमले बोल दिए गए। मोदी सरकार ने अडानी समेत बड़े कारपोरेट घरानों के लाखों-लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिया है और दूसरी तरफ किताब, रोटी-दाल व लाश फूंकने पर जीएसटी लगाकर आम आदमी को निचोड़ना जारी रखा है। एक तरफ फाइव ट्रिलियन इकोनॉमी का सब्जबाग है और दूसरी तरफ भुखमरी के वैश्विक सूचकांक में लगातार लुढ़कता हुआ भारत (125 देशों की सूची में भारत 111वें स्थान पर) है! केंद्र के मोदी सरकार की इन मजदूर-किसान व आम नागरिक विरोधी नीतियों-कार्रवाइयों के खिलाफ भाकपा-माले ने 21 से 24 नवम्बर तक मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा और फिर ट्रेड यूनियनों व मजदूरों संगठनों के आह्वान पर पटना में 26 से 28 नवम्बर तक तीन दिवसीय महापड़ाव का आयोजन होगा।

*मुकेश मुक्त*

नगर प्रभारी, भाकपा-माले, भागलपुर

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने बूढ़ानाथ से सबौर तक नाव से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया एवम सफाई व्यवस्था कार्य से अवगत हुए।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने बूढ़ानाथ से सबौर तक नाव से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया एवम सफाई व्यवस्था कार्य से अवगत हुए।


निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त को कल तक सभी छठ घाटों की शेष सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण क्रम एसएन कॉलेज छठ घाट,बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पूल घाट में साफ सफाई की व्यवस्था में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।जबकि आदमपुर,मुशहरी छठ घाट पर व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई है।निरीक्षण क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की शहरी क्षेत्र अंतर्गत/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पारंपरिक छठ की सफाई व्यवस्था कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर है एवम इसे अविलंब पूर्ण कर लिया जाएगा । सबौर अंतर्गत छठ घाट निरीक्षण क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की संबंधित प्रखंड अंतर्गत छठ घाट पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से छठ पर्व श्रद्धालु अत्याधिक संख्या में आते है, अत: कटाव के कारण विरूपित छठ घाट सहित आवश्यकतानुसार अन्य छठ घाटों का संधारण/सफाई व्यवस्था कार्य अनिवार्यत युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए कल तक पूर्ण कर लिया जाए।जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में सभी छठ घाट पर छठ पर्व श्रद्धालु के सुविधा हेतु सभी कार्य आगामी एक से दो दिनों में अनिवार्यत पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त,पुलिस अधीक्षक(नगर),अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,sdc(आपदा प्रबंधन) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान केंद्रीय काली पूजा महासमिति और बुढ़िया काली परवत्ति पूजा समिति के बीच बढ़ा तनाव .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान केंद्रीय काली पूजा महासमिति और बुढ़िया काली परवत्ति पूजा समिति के बीच बढ़ा तनाव


नहीं मिला मंच तो प्रतिमा विसर्जन जुलूस में सदस्यों के बीच हुई कहासुनी


भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, इस विसर्जन शोभा यात्रा में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर एक साथ जमा रहते हैं, दूर-दूर से लोग विसर्जन शोभायात्रा के दर्शन को भागलपुर पहुंचते हैं, युवाओं द्वारा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन से लेकर कतर वध काली प्रतिमा अपने आप में रोचक लगती है, इसको लेकर हर क्षेत्र में पूजा से पहले ही शांति समिति की लगातार बैठक की जाती है साथ ही सभी मंदिरों के मेडपतियों के साथ कई बिंदुओं पर वार्ता होती है जिससे शांति व सोहार्द्र के साथ काली विसर्जन शोभायात्रा संपन्न हो लेकिन इसमें भी दरारें आने शुरू हो गई है भागलपुर में काली पूजा विसर्जन समिति को लेकर दो समूह बन गए हैं बुढ़िया कली परवत्तीपूजा समिति और केंद्रीय काली पूजा महासमिति जिसमें विसर्जन के दौरान मंच नहीं मिलने पर दोनों गुटों में मंच पर ही।दोनों के सदस्यों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई की दोनों गुटों में घंटों तु तु मैं मैं हुई , तब जाकर पुलिस प्रशासन को आकर इस मामले को शांत कराना पड़ा बुढ़िया काली परवत्ती पूजा समिति और केंद्रीय काली पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई दरअसल यह कहा सुनी पूजा समिति के सदस्यों को मंच नहीं मिलने की वजह से हुआ था इसी बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा मंच पर तलवार भी चलाया गया हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को वहां से हटाया गया उसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी अवहेलना को लोगों के सामने रखा और कहा कि हमेशा परवत्ती ही लेट आई थीअब सवाल यह उठता है कि अगर आपस में ही किसी तरह का विरोध होगा तो इतना बड़ा शोभायात्रा कैसे शांति भाईचारे व सोहार्द्र के साथ संपन्न हो पाएगा ?

Read More»

thumbnail

आरा गार्डन रेजीडेंसी में आधुनिक गेट प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आरा गार्डन रेजीडेंसी में आधुनिक गेट प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन


पटना : आरा गार्डन रेजीडेंसी में इस दीपावली पर एक यादगार और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना गया। सोसाइटी ने नवीनतम तकनीकी से लैस ऑटोमेटेड गेट मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया, जिससे निवासियों की सुरक्षा और सुविधा में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।


इस उद्घाटन समारोह को सोसाइटी के अध्यक्ष कमेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष डी.एम. सिन्हा, सचिव डॉ. दयानिधि, कोषाध्यक्ष अरुण सिन्हा, संयुक्त सचिव पूनम खंडेलवाल और संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में भूतपूर्व अध्यक्ष अनूप पालित, शत्रुंजय सिंह, डॉ. चिरंजीवी खंडेलवाल, शशिकांत मिश्रा, जीबीके सिंह, सहर्ष भूषण, डॉ अविनाश, ज्ञानेश्वर सिंह, अनिल सिंह, डॉ. मणिभूषण,  भारत झा, शील रंजन, अमित कुमार सहित सोसाइटी के अन्य सभी सदस्यों ने भी भाग लिया।


समारोह की शुरुआत में अध्यक्ष कमेश्वर सिंह ने कहा, "इस आधुनिक प्रणाली के शुरू होने से हमारी सोसाइटी न केवल आधुनिकता की दिशा में एक कदम बढ़ाएगी, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी एक मिसाल कायम करेगी।" इसके बाद सोसायटी के सचिव डॉ. दयानिधि ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सोसायटी हमेशा से अपने निवासियों को सर्वोत्तम सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत रही है। इस तकनीक के आने से आरा गार्डन बिहार की पहली सोसायटी है जिसमें ये दोनों तकनीक एक साथ लागू की गई हैं।"

Read More»

thumbnail

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग पुरैनी (मधेपुरा) बिहार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग पुरैनी (मधेपुरा) बिहार


जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा को आवेदन देकर संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से अनुपालन करवाने सहित निजी बस संचालक एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।  मालूम हो कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा बीते 22-12-2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा,सहरसा एवं सुपौल को पत्र जारी कर तीनों जिलों में किराया राशि तय कर सभी बस स्टैंडों में किराया चार्ट सार्वजनिक कर उस पर अमल कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा पत्र का अनुपालन आज तक नहीं किया जा सका है। जिसके कारण निजी बस एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से तय किराया से अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं। इस मामले में बस एवं चार पहिया संचालकों की मनमानी तीनों जिलों में चरम सीमा पार कर गई है। इस बाबत जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के दुहबी-सुहबी निवासी राहुल यादव के दिए गए आवेदन में चर्चा है कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का अनुपालन करवाने में जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा सहरसा एवं सुपौल के द्वारा आज तक कोई दिलचस्पी नहीं ली गई है। जिसके कारण आम यात्रियों का रोजाना आर्थिक शोषण होता आ रहा है। निजी बस एवं चार पहिया वाहन संचालक मनमाना किराया की वसूली कर जहां मालामाल होते जा रहोते जा रहे हैं। वहीं आम यात्री आर्थिक शोषण का शिकार होने को बाध्य है। पत्र में चर्चा है कि सहरसा से पुरैनी तक साधारण बस का किराया 98 रुपया एवं डीलक्स बस का किराया 111 रुपया निर्धारित है। लेकिन बस संचालक द्वारा डेढ़ सौ रुपया की वसूली की जा रही है। मधेपुरा से पुरैनी तक साधारण बस का 65 रूपया एवं डीलक्स बस का 73 रुपया निर्धारित है। लेकिन उसकी जगह एक सौ रुपये लिया जा रहा है। पुरैनी से उदाकिशनगंज की एवं चौसा की दूरी जहां मात्र 11 किलोमीटर है। वहीं 16 रुपया 50 पैसे की जगह 30 रुपए किराया लिया जा रहा है। जबकि पुरैनी से कलासन 06 किलोमीटर का भाड़ा 09 रुपए की जगह 20 रुपए जबरन वसूला जा रहा है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी ने मधेपुरा बस स्टैंड में निर्धारित किए गए किराया चार्ट भी लगाया। लेकिन उक्त किराया चार्ट वहां लगाया गया जहां न तो बस रूकती है और न ही उस स्थान पर यात्री पहुंचते है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अभी भी पुराने बस स्टैंड  के बाहर या अंदर किराया चार्ट नहीं लगाया गया है। इतना ही नहीं विभागीय स्तर से इस बाबत न तो आज तक प्रचार-प्रसार प्रसार कराया गया है और न ही उक्त आदेश के अनुपालन के लिए विभागीय स्तर से कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा की लापरवाही एवं उदासीनता बस एवं अन्य वाहन संचालकों को मनमाना किराया वसूलने की खुली छूट दे दी है। राहुल यादव ने आवेदन के माध्यम से जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से उक्त मामले पर अविलंब ध्यान देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से पत्र अनुपालन करवाते हुए आम यात्रियों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्त कराने की मांग की है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top