आरा गार्डन रेजीडेंसी में आधुनिक गेट प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन
पटना : आरा गार्डन रेजीडेंसी में इस दीपावली पर एक यादगार और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना गया। सोसाइटी ने नवीनतम तकनीकी से लैस ऑटोमेटेड गेट मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया, जिससे निवासियों की सुरक्षा और सुविधा में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
इस उद्घाटन समारोह को सोसाइटी के अध्यक्ष कमेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष डी.एम. सिन्हा, सचिव डॉ. दयानिधि, कोषाध्यक्ष अरुण सिन्हा, संयुक्त सचिव पूनम खंडेलवाल और संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में भूतपूर्व अध्यक्ष अनूप पालित, शत्रुंजय सिंह, डॉ. चिरंजीवी खंडेलवाल, शशिकांत मिश्रा, जीबीके सिंह, सहर्ष भूषण, डॉ अविनाश, ज्ञानेश्वर सिंह, अनिल सिंह, डॉ. मणिभूषण, भारत झा, शील रंजन, अमित कुमार सहित सोसाइटी के अन्य सभी सदस्यों ने भी भाग लिया।
समारोह की शुरुआत में अध्यक्ष कमेश्वर सिंह ने कहा, "इस आधुनिक प्रणाली के शुरू होने से हमारी सोसाइटी न केवल आधुनिकता की दिशा में एक कदम बढ़ाएगी, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी एक मिसाल कायम करेगी।" इसके बाद सोसायटी के सचिव डॉ. दयानिधि ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सोसायटी हमेशा से अपने निवासियों को सर्वोत्तम सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत रही है। इस तकनीक के आने से आरा गार्डन बिहार की पहली सोसायटी है जिसमें ये दोनों तकनीक एक साथ लागू की गई हैं।"


0 comments: